Advertisement

ओडिशा के सरकारी अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने मरीज को लगाया इंजेक्शन, वीडियो वायरल

ओडिशा के अंगुल के एक अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने मरीज को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.

सिक्योरिटी गार्ड ने लगाया इंजेक्शन (वीडियो ग्रैब) सिक्योरिटी गार्ड ने लगाया इंजेक्शन (वीडियो ग्रैब)
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 9:54 AM IST
  • ओडिशा के अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने लगाया इंजेक्शन
  • घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • अस्पताल प्रशासन ने कही जांच करवाने की बात

ओडिशा के अंगुल के एक अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने मरीज को इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. इसके बाद अस्पताल पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, यह घटना अंगुल के जिला मुख्यालय अस्पताल की है, जहां एक मरीज डॉक्टर को दिखाने आया था, लेकिन जब उसे इंजेक्शन लगाने का समय आया तो किसी डॉक्टर या नर्स के बजाय उसे वहां मौजूद एक सिक्योरिटी गार्ड से लगवा दिया गया. वायरल हो रहे वीडियो में मरीज बिना किसी विरोध के आराम से इंजेक्शन लगवाता दिखाई भी दे रहा है. 

Advertisement

वहीं, पास के बेड पर बैठे एक अन्य मरीज के रिश्तेदार ने सिक्योरिटी गार्ड द्वारा लगाए जा रहे इंजेक्शन का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया. यहीं से पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

यह भी पढ़ें: सुपरमार्केट में खाने के सामान में इंजेक्शन से खून मिला रहा था शख्स, आरोपी को देखते ही भड़क गए जज

सूत्रों का कहना है कि मरीज को हल्की चोट लगी थी और वह टेटनस का इंजेक्शन लगवाने आया था. जब इस घटना के बारे में मीडियाकर्मियों ने एडीएमओ रंजन बिस्वाल से सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि हमने जांच शुरू कर दी है और उसके बाद ही एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने कहा, ''हम यह भी देखेंगे कि उस समय इनचार्ज कौन था?''

Advertisement

बताते चलें कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रदीप कुमार ने हाल ही में राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया था कि गैर-स्वास्थ्य कर्मचारियों को मरीजों के इलाज में या डॉक्टरों की सहायता के लिए तैनात नहीं किया जाए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement