Advertisement

ओडिशाः खराब सड़क की वजह से मरीज तक नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस, 2 km तक खाट पर लाना पड़ा

जहर खाने की वजह से गंभीर हुए मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए परिवार के सदस्यों ने एंबुलेंस को बुलाया. लेकिन गाड़ी खराब सड़क की वजह से घर तक नहीं पहुंच सकी.

खाट के जरिए मरीज को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया (फोटो-आजतक) खाट के जरिए मरीज को एंबुलेंस तक पहुंचाया गया (फोटो-आजतक)
मोहम्मद सूफ़ियान
  • सुंदरगढ़ ,
  • 26 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:54 AM IST
  • खुदकुशी की कोशिश करने के कारण युवक की स्थिति गंभीर
  • खराब सड़क के कारण मरीज तक नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस
  • एंबुलेंस चालक खुद नाले को पारकर गांव पहुंचा और लेकर आया

कोरोना संकट के दौर में जब एंबुलेंस और एंबुलेंस चलाने वालों की मनमर्जी तथा उनकी ओर से मरीजों के परिजनों से की गई लूटखसोट ने हर किसी को दुखी व निराश किया ऐसे में एक एंबुलेंस चालक ऐसा भी है जो खराब सड़क की वजह से गाड़ी के साथ मरीज तक नहीं पहुंच पाया तो छोटे नाले को पैदल पार कर गया और उसे खाट पर टांग कर लाने में मदद की.

Advertisement

मामला ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले का कुमुदफला गांव का है. गांव में खराब सड़क की वजह से एक गंभीर मरीज को दो किलोमीटर तक खाट पर ले जाया गया.

आत्महत्या के प्रयास में जहर खाकर गंभीर हुए मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए परिवार के सदस्यों ने 108 एंबुलेंस को बुलाया. हालांकि एंबुलेंस चालक ने एंबुलेंस को गांव तक ले जाने की कोशिश की, लेकिन खराब सड़क के कारण वह वहां तक नहीं पहुंच पाया.

एंबुलेंस मरीज के गांव से करीब 2 किमी दूर सड़क पर खड़ी रही. एंबुलेंस चालक खुद छोटे नाले को पारकर गांव पहुंचा. और फिर एंबुलेंस चालक ने परिजनों के साथ मिलकर मरीज को खाट के जरिए एंबुलेंस तक पहुंचाया. फिर उस व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement