Advertisement

ओडिशा: मास्क नहीं था तो तहसीलदार ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से करवाई उठक-बैठक

ओडिशा में एक तहसीलदार ने पेट्रोल पंप स्टाफ के कर्मचारियों से मास्क न पहनने की वजह से उठक-बैठक कराई है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगोंं में आक्रोश देखा जा रहा है.

तहसीलदार की फरमान के बाद उठक-बैठक को करते पेट्रोल पंपकर्मी. तहसीलदार की फरमान के बाद उठक-बैठक को करते पेट्रोल पंपकर्मी.
मोहम्मद सूफ़ियान
  • गंजम,
  • 16 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST
  • CCTV में कैद तहसीलदार की मनमानी
  • स्थानीय लोगों में गुस्सा, कार्रवाई की उठा रहे मांग
  • वीडियो वायरल, उठक बैठक करता दिखा स्टाफ

ओडिशा के गंजम इलाके में एक तहसीलदार ने पेट्रोल पंप स्टाफ को कोरोना काल में मास्क न पहनने की अजीब सजा दी. जुर्माना लगाने की जगह अपनी प्रशासनिक ताकत दिखाते हुए तहसीलदार ने पेट्रोल पंप कर्मियों को जबरन उठक-बैठक करने को मजबूर किया. 

तसहीलदार के इस फरमान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पेट्रोल पंप परिसर के अंदर ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा था, जिसमें पूरी घटना कैद हो गई थी. तहसीलदार का नाम अरुण कुमार नायक है. 

Advertisement

अरुण नायक हाईवे के पास स्थित पेट्रोल पंप पर अपने आधिकारिक गाड़ी में ईंधन भराने आए थे.जब उन्होंने देखा कि कर्मचारियों ने मास्क नहीं लगाया था, उन्होंने स्टाफ को बुलवाया और उठक बैठक लागने की सजा दी. ऐसे में उन लोगों ने तहसीलदार की आदेश का पालन किया और अपने ही सहकर्मियों के सामने उठक-बैठक लगाई.

दुबईः बगैर मास्क पहने ‘हाय नी मेरा लाल-लाल घघरा’ गाने पर मेट्रो में लगा रहा था ठुमके, गिरफ्तार

स्थानीय लोगों ने किया तहसीलदार का विरोध

वीडियो के वायरल होते ही इलाके के निवासियों में आक्रोश फैल गया, कुछ ने तो तहसीलदार के रवैये पर सवाल उठाया और अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. 

कर्मचारी ने तहसीलदार के आदेश का किया पालन.


लोग तहसीलदार के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं. तहसीलदार के मनमाने रवैये के खिलाफ लोग कार्रवाई करने की मांग भी कर रहे हैं.
 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement