Advertisement

ओडिशा: स्कूल लेट आने पर टीचर ने छात्राओं से लगवाई उठक-बैठक, बेहोशी के बाद ले जाना पड़ा अस्पताल

टीचर का नाम विकास धारूआ बताया जा रहा है. उसने छात्राओं को 100-100 उठक बैठक लगाने की सजा दी थी. लेकिन उठक बैठक लगाते वक्त सभी छात्राएं बेहोश हो गईं. इसके बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है.

उठा बैठक लगाते वक्त बेहोश हुईं छात्राएं. उठा बैठक लगाते वक्त बेहोश हुईं छात्राएं.
मोहम्मद सूफ़ियान
  • भुवनेश्वर,
  • 12 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST
  • ओडिशा के बलांगीर के सुनामुडी गांव का मामला
  • टीचर ने दी 100-100 उठा बैठक लगाने की सजा

ओडिशा से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बलांगीर में एक टीचर ने अपनी 7 छात्राओं से उठक-बैठक लगवाई. 100-100 उठक-बैठक लगाते समय सभी 7 छात्राएं बेहोश हो गईं. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, इस मामले में सरकार ने जांच के आदेश दे दिए हैं. 

ये मामला ओडिशा के बलांगीर के सुनामुडी गांव का है. यहां  बापूजी हाई स्कूल की सात छात्राओं को टीचर ने उठक बैठक लगाने की सजा दी. दरअसल, ये छात्राएं स्कूल देर से पहुंची थीं. इसके चलते टीचर ने छात्राओं को ये सजा दी. 

Advertisement

टीचर का नाम विकास धारूआ बताया जा रहा है. टीचर ने छात्राओं को 100-100 उठक बैठक लगाने की सजा दी थी. लेकिन उठक बैठक लगाते वक्त सभी छात्राएं बेहोश हो गईं. इसके बाद सभी को एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया. इनमें से एक की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है. 
 
वहीं, इस मामले में स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर दास ने सोमवार को बलांगीर जिले में हुई इस घटना को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा, दोषी को सख्त सजा दी जाएगी. दास ने मीडिया को बताया कि पटनागढ़ सामुदायिक शिक्षा अधिकारी शंकर प्रसाद मांझी को जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement