Advertisement

हादसे के बाद ट्रैक पर दौड़ी पहली ट्रेन, रेल मंत्री ने हाथ जोड़कर किया विदा

ओडिशा के बालासोर में हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर एक बार फिर से ट्रेन दौड़ गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावपूर्ण तरीके से हाथ जोड़कर ट्रेन को विदा किया. घटनास्थल पर देर रात 11 बजे मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूरी टीम ने तत्परता से काम करके दोनों पटरियों को रीस्टोर कर दिया है.

हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर फिर से ट्रेन दौड़ने लगी है हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर फिर से ट्रेन दौड़ने लगी है
aajtak.in
  • बालासोर,
  • 04 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

ओडिशा के बालासोर में हादसे के 51 घंटे बाद ट्रैक पर एक बार फिर से ट्रेन दौड़ गई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भावपूर्ण तरीके से हाथ जोड़कर ट्रेन को विदा किया. इस मौके पर रेलमंत्री ने कहा कि हमें हादसे का दुख है. लेकिन इस मामले की गहराई तक जांच की जाएगी. जो भी दोषी पाया जाएगा, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. उन्होंने मौके पर तैनात कर्मचारियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि आप सभी लोगों ने जिस तरह से काम किया है, उसके लिए पूरी टीम को बधाई.

Advertisement

घटनास्थल पर देर रात 11 बजे मौजूद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पूरी टीम ने तत्परता से काम करके दोनों पटरियों को रीस्टोर कर दिया है. दुर्घटना के 51 घंटे के अंदर ट्रेन का मूवमेंट शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि दोनों ट्रैकों की जांच कर ली गई है. दोनों ट्रैक्स पर ट्रेनों का चलना शुरू हो गया है. 

 

मेन लाइन पर मरम्मत का काम पूरा

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को शाम को भुवनेश्वर में एक प्रेस कांफ्रेंस की. यहां उन्होंने बताया कि मेन लाइन पर मरम्मत का काम पूरा हो चुका है. विद्युतीकरण का काम अभी भी जारी है. रेलवे घायल और मृतकों के परिजनों के संपर्क में है. रेलवे ने सिफारिश की है कि जांच सीबीआई से कराई जाए. सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच के लिए सीबीआई को सौंपा जाएगा. 

Advertisement

ट्रैक के रिस्टोरेशन का काम तेजी से चल रहा

ओडिशा के बालासोर में जहां ट्रेन हादसा हुआ है, वहां चौबीसों घंटे काम युद्धस्तर पर चल रहा है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं. सैकड़ों रेल कर्मी, राहत बचाव दल के जवान, टेक्नीशियन्स से लेकर इंजीनियर्स तक दिन रात काम कर रहे हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर जो हालात थे, वो तेजी से बदलते जा रहे हैं. पटरी पर बिखरी बोगियां अब हटाकर किनारे की जा चुकी हैं. हादसे के बाद दोनों एक्सप्रेस ट्रेन  और मालगाड़ी के बचे हुए डिब्बे भी पटरी से हटाए जा चुके हैं. बोगियों में फंसे लोगों को पहले ही निकाला जा चुका है और अब ट्रैक के रिस्टोरेशन का काम तेजी से चल रहा है.

हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश

रेल मंत्री ने भले ही हादसे की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की हो, लेकिन साथ ही रेलवे सुरक्षा आयोग की जांच भी जारी रहेगी. रेल मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि सभी एंगल से जांच की जरूरत है, इससे इनकार नहीं किया जा सकता है. यह पहली बार नहीं है जब किसी रेल हादसे की सीबीआई जांच शुरू की गई है. 
 

रेल हादसे में गई 275 लोगों की जान
 

Advertisement

ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे को 2 दिन बीत चुके हैं. 2 दिनों से लगातार चौबीसों घंटे घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य चल रहा है. दो दिनों के बाद ट्रेन की बोगियों में फंसे सारे शव निकाले जा चुके हैं. हादसे में 275 लोगों की मौत हुई है, जबकि घायलों की  की संख्या 1100 से अधिक है. अस्पतालों में लावारिस शवों के ढेर लगे हुए हैं. आलम ये है कि अस्पतालों के मुर्दाघरों में जगह नहीं बची है. शवों की संख्या को देखते हुए स्कूल और कोल्ड स्टोरेज को मुर्दाघर में तब्दील कर दिया गया है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement