
ओडिशा (Odisha) में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सतर्कता विभाग (Vigilance) ने वरिष्ठ परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार मोहंती के ठिकानों पर छापा मारा, जिसमें करोड़ों की अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. इस दौरान अधिकारियों को तीन मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग, 11 प्लॉट, फार्महाउस, सोना, नकदी और कई अन्य महंगी संपत्तियां मिलीं हैं.
एजेंसी के अनुसार, गुरुवार को विजिलेंस अधिकारियों ने खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए खोरधा, नयागढ़, पुरी और कटक जिलों में मोहंती के कुल 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. मोहंती वर्तमान में ओडिशा राज्य परिवहन प्राधिकरण (STA) के रोड सेफ्टी विभाग में संयुक्त आयुक्त (Joint Commissioner) के रूप में कार्यरत हैं. वह 1990 में जूनियर मोटर वाहन निरीक्षक (MVI) के रूप में सरकारी सेवा में आए थे.
क्या-क्या मिला छापेमारी में?
विजिलेंस टीम को जांच के दौरान भारी मात्रा में अवैध संपत्ति के दस्तावेज और नकदी मिली. अब तक जब्त की गई संपत्तियों में भुवनेश्वर, पुरी और खोरधा में 3 आलीशान इमारतें शामिल हैं. इनके अलावा पुरी में 2 बेनामी फ्लैट, नयागढ़ में 14.78 एकड़ में फैला हुआ 1 फार्म हाउस, भुवनेश्वर, खोरधा, रणपुर और नयागढ़ में 11 महंगे प्लॉट, 11 एकड़ से अधिक क्षेत्र में 1 कृषि भूमि शामिल है.
यह भी पढ़ें: ट्रांसपोर्ट विभाग के डिप्टी कमिश्नर के ठिकानों पर छापा, मिली लाखों की नकदी और गहने
इसके अलावा छापे में 300 ग्राम के 3 सोने के बिस्किट, 1.5 किलो सोने के जेवरात, भुवनेश्वर में एक लग्जरी फ्लैट खरीदने के लिए दिया गया 1 करोड़ रुपये का भुगतान, बैंक में जमा 17 लाख रुपये, 2 चार पहिया वाहन और 15.55 लाख रुपये नकद भी बरामद किए गए.
विजिलेंस अधिकारियों ने प्रदीप कुमार मोहंती से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि इन संपत्तियों के स्रोत का पता लगाया जा सके. फिलहाल छापेमारी और दस्तावेजों की जांच जारी है. भ्रष्टाचार निरोधक शाखा का कहना है कि जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी और अगर मोहंती अवैध संपत्ति के मामले में दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ओडिशा में इस बड़ी कार्रवाई से प्रशासन और अन्य विभागों में भी हड़कंप मचा हुआ है.