Advertisement

Odisha में मिट्टी धंसने से दो श्रमिकों की मौत, सड़क किनारे बिछाया जा रहा था पाइप लाइन

ओडिशा में सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाने के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और दो श्रमिक उसमें दब गए. उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं, इस घटना में एक श्रमिक घायल भी हुआ है. लोगों ने इस घटना के पीछे पाइप लाइन बिछाने वाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
aajtak.in
  • क्योंझर,
  • 24 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:09 AM IST

ओडिशा के क्योंझर जिले में सड़क किनारे पाइप लाइन बिछाने के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई. जिस कारण दो श्रमिक उसमें दब गए और उनकी मौत हो गई. वहीं, एक श्रमिक इसमें गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसका इलाज अस्पताल में जारी है. घटना जोड़ा थाना क्षेत्र के पलासपंगा बीजू स्टेट एक्सप्रेस हाइवे में कमारजोड़ा पार्क के पास की है.

Advertisement

मृतकों की पहचान चरण लोहार और अर्जुन लोहार के रूप में हुई है. जबकि, श्रमिक मुकेश सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया है. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को एक्सप्रेस हाइवे के किनारे पाइप लाइन का कार्य चल रहा था. कुछ मजदूर अंदर में पाइप लाइन बिछाने का कार्य कर रहे थे. इसी दौरान किनारे से मिट्टी का बड़ा भाग मजदूरों के ऊपर गिर गया और उसी मिट्टी के नीचे दो श्रमिक फंस गये. इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई.

ये भी पढें: बेंगलुरु में निर्माणाधीन बिल्डिंग के गिरने से 2 मजदूरों की मौत, हादसे के वक्त इमारत में मौजूद थे 15 लोग

दबे श्रमिकों को निकाला गया बाहर

घटना की सूचना मिलते ही जोड़ा पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंच एक्सकेवेटर और जेसीबी मशीन की सहायता से दबे श्रमिकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया. इसमें चरण लोहार और अर्जुन लोहार की मौत हो गई. जबकि एक श्रमिक मुकेश सरदार गंभीर रूप से घायल हो गया. इनका जोड़ा टाटा स्टील अस्पताल में में इलाज चल रहा है.

Advertisement

ये भी पढें: गाजियाबादः निर्माणाधीन मॉल का लेंटर गिरने से एक मजदूर की मौत, 7 घायल

घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश देखा गया. उनका कहना है कि जोड़ा-पलासपंगा बीजू स्टेट एक्सप्रेस हाइवे के किनारे पाइप लाइन बिछाने का कार्य जेब्राक्स कंपनी के द्वारा किया गया जा रहा है. लेकिन मजदूरों के लिए सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया था. मजदूरों के दबने के काफी देर के बाद उन्हें निकालने का कार्य शुरू किया गया. इसके कारण ही उनकी मौत हुई है. कंपनी के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम किये गये होते तो इतनी बड़ी घटना नहीं हुई होती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement