Advertisement

ओडिशा: रेलवे ट्रैक पर रखा था पत्थर, देखते ही लोको पायलट ने लगाई ब्रेक

ओडिशा के नुआपाड़ा में रविवार को बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि नुआपाड़ा रोड रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखा मिला. जिसके बाद लोको पायलट ने तुरंत ट्रेन रोक दी और बड़ा हादसा टल गया.

रेल ट्रैक पर रखा पत्थर रेल ट्रैक पर रखा पत्थर
अजय कुमार नाथ
  • नुआपाड़ा,
  • 12 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट की सूझबूझ से रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया. विशाखापट्टनम से दुर्ग लौट रही ट्रेन रात करीब 10 बजे नुआपाड़ा रोड रेलवे स्टेशन के पास पहुंची, तभी पायलट ने देखा कि लेवल क्रॉसिंग गेट से करीब 100 मीटर दूर ट्रैक के बाएं हिस्से में एक बड़ा पत्थर पड़ा है. जिसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दी. जिसके बाद ट्रैक से पत्थर को हटाया गया और परिचालन शुरू हुआ.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हावड़ा में ट्रेन हादसा, शालीमार-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल पटरी से उतरी

हालांकि, ट्रैक पर पत्थर के रखे जाने का कारणों का पता नहीं चल सका है. लेकिन पटरियों पर संभावित तोड़फोड़ की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल नुआपाड़ा पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि पत्थर पटरियों पर कैसे आया. साथ ही पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच करेगी.

मामले में रेलवे के अधिकारी ने बताया कि हम विभिन्न एंगलों से जांच कर रहे हैं. हमने नजदीकी गांव में आगे की जांच के लिए नुआपाड़ा पुलिस को प्रभार दिया है. पुलिस ने अपराधी का पता लगाने के लिए गांव का दौरा भी किया है. मौके पर कोई सीसीटीवी नहीं था. ऐसे में जांच के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि घटनास्थल के पीछे कौन था. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में ट्रेन हादसा, मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन; 2 बोगियों में लगी आग, देखें

आपको बता दें कि ट्रेन के ट्रैक पर पत्थर रखने की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले यूपी सहित कई राज्यों से रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने की खबरें सामने आ चुकी हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement