Advertisement

करोड़ों के प्लॉट, लाखों का कैश, महंगी घड़ियां...रिश्वत के पैसों से अफसर ने बनाया कुबेर का खजाना

ओडिशा के मयूरभंज में एक अधिकारी ने रिश्वत के पैसों से करोड़ों रुपये की अवैध संपत्ति बना ली जिसके बाद अब उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है. छापेमारी के दौरान 1.50 करोड़ रुपये की एक फ्लैट (भुवनेश्वर में), दो मंजिला मकान और दो अन्य फ्लैट, 9 महंगे प्लॉट (भुवनेश्वर और पुरी में), 4.5 लाख कैश, बैंक और बीमा में 73.14 लाख की जमा राशि, 150 ग्राम सोने के आभूषण, 7.5 लाख की 10 महंगी घड़ियां, 40 लाख के घरेलू सामान, एक कार और तीन दोपहिया वाहन मिले हैं.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • मयूरभंज,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:43 PM IST

ओडिशा में सतर्कता विभाग ने शुक्रवार को मयूरभंज जिले में आदिवासी विकास एजेंसी (ITDA) के अधिकारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अधिकारी बोनाई क्षेत्र में आईटीडीए के परियोजना हेड के रूप में कार्यरत थे.

छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

विजिलेंस विभाग ने भुवनेश्वर, बालासोर, जाजपुर और बोनाई में अधिकारी की संपत्तियों पर गुरुवार को छापेमारी की. इस दौरान जांच अधिकारियों ने भारी मात्रा में अघोषित संपत्ति का पता लगाया, जिसमें 1.50 करोड़ रुपये की एक फ्लैट (भुवनेश्वर में), दो मंजिला मकान और दो अन्य फ्लैट, 9 महंगे प्लॉट (भुवनेश्वर और पुरी में), 4.5 लाख कैश, 

Advertisement

बैंक और बीमा में 73.14 लाख की जमा राशि, 150 ग्राम सोने के आभूषण, 7.5 लाख की 10 महंगी घड़ियां, 40 लाख के घरेलू सामान, एक कार और तीन दोपहिया वाहन शामिल है.

भ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत मामला दर्ज

सतर्कता विभाग के बयान के अनुसार, अधिकारी और उनकी पत्नी के खिलाफ राउरकेला सतर्कता पुलिस स्टेशन में भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विजिलेंस विभाग अब यह जांच कर रहा है कि यह संपत्ति अवैध तरीकों से अर्जित की गई थी या नहीं. अधिकारियों के अनुसार, यदि आगे की जांच में अन्य घोटालों का खुलासा होता है, तो इसमें अतिरिक्त धाराएं जोड़ी जा सकती हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement