Advertisement

ओडिशा में अफसर के घर विजिलेंस ने मारा छापा, पत्नी ने पड़ोसी की छत पर फेंक दिए नोटों से भरे कार्टन

ओडिशा में एक सरकारी अधिकारी के आवास पर विजिलेंस ने छापा मारा. इस दौरान टीम ने तीन करोड़ रुपये कैश बरामद किया है. फिलहाल छापेमारी जारी है. अधिकारियों का कहना है कि जिस अधिकारी के ठिकानों पर छापा पड़ा है, उसे कुछ साल पहले रिश्वत के आरोप में अरेस्ट किया गया था.

विजिलेंस की छापेमारी में कैश बरामद. (Representational image) विजिलेंस की छापेमारी में कैश बरामद. (Representational image)
aajtak.in
  • भुवनेश्वर,
  • 24 जून 2023,
  • अपडेटेड 11:03 AM IST

ओडिशा पुलिस की विजिलेंस विंग ने एक सरकारी अफसर के कई ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की गई. अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में सूचना मिल रही थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

जानकारी के अनुसार, अधिकारियों को इस मामले की शिकायत मिली थी, जिस पर पुलिस की विजिलेंस विंग ने नबरंगपुर जिले में एडिशनल सब कलेक्टर के रूप में तैनात ओडिशा प्रशासनिक अधिकारी (ओएएस) प्रशांत कुमार राउत के आवास पर छापा मारा. टीम इस दौरान भुवनेश्वर, नबरंगपुर और अन्य ठिकानों पर पहुंची. छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी अफसर की पत्नी ने कानन विहार में अपने पड़ोसियों की छत पर कैश से भरे छह कार्टन फेंक दिए और कहा कि इन्हें छिपा लें. पुलिस टीम ने पड़ोसियों की छतों से कार्टन बरामद कर लिए. इस दौरान कैश गिनने के लिए कई मशीनें मंगाई गईं.

एक ठिकाने से जेवरात सहित 90 लाख कैश बरामद

अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत कुमार राउत के नबरंगपुर स्थित आवास से सोने के जेवरात के साथ ही 89.5 लाख रुपये कैश बरामद किए गए. फिलहाल छापेमारी जारी है. विभाग की करीब नौ टीमें तलाशी में लगी हुई हैं.

राउत को साल 2018 में एक पंचायत कार्यकारी अधिकारी से कथित तौर पर 1 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, उस समय वह सुंदरगढ़ जिले में बीडीओ के रूप में कार्यरत थे.

Advertisement

रिश्वत के आरोप में राउत को किया जा चुका है अरेस्ट

विजिलेंस विंग की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह राज्य में किसी सरकारी अधिकारी के घर से दूसरी सबसे बड़ी कैश की बरामदगी है. इससे पहले अप्रैल 2022 में कार्तिकेश्वर राउल के यहां छापेमारी कर 3.41 करोड़ रुपये कैश बरामद किए थे, जो गंजम जिले में लघु सिंचाई प्रभाग में सहायक अभियंता के रूप में तैनात थे.

(एजेंसी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement