Advertisement

ना एंबुलेंस आई, ना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता... हाइवे पर हो गई डिलीवरी, महिला ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

ओडिशा में एक गर्भवती महिला के परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई, इसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को भी बुलाया, लेकिन वह भी नहीं आई. इसके बाद परिजन ऑटो रिक्शा से अस्पताल जाने लगे. इसी बीच हाइवे पर महिला ने दो जुड़वां बच्चों को जन्म दे दिया.

मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची टीम. मामले की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची टीम.
अजय कुमार नाथ
  • ओडिशा,
  • 28 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

ओडिशा में एक गर्भवती महिला ने हाइवे पर जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. महिला के परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर एंबुलेंस को कॉल किया था, लेकिन एंबुलेंस नहीं मिली. इसके बाद प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला को उसके परिजन किराए के ऑटो रिक्शा से अस्पताल ले जाने लगे. उसी दौरान रास्ते में डिलीवरी हो गई.

जानकारी के अनुसार, यह घटना ओडिशा के बोलांगीर जिले के टिटलागढ़ पुलिस सीमा के तहत कुमुदा गांव की है. महिला और उसके जुड़वां बच्चे सुरक्षित हैं. गांव की महिला बिंदिया सबर को प्रसव पीड़ा हो रही थी. उसके परिवार के सदस्यों ने तुरंत एंबुलेंस को कॉल किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं आई. इसके बाद परिजनों ने महिला को अस्पताल ले जाने के लिए किराए पर एक ऑटो-रिक्शा लिया.

Advertisement

महिला के परिजन जब उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उसे प्रसव पीड़ा तेज हो गई. इसके बाद परिवार की महिलाओं ने राजमार्ग के किनारे कपड़े का पर्दा किया और महिला ने जुडवां बच्चों को जन्म दिया. प्रसव के दौरान कोई आंगनबाड़ी या आशा कार्यकर्ता मौजूद नहीं थी. 

यह भी पढ़ेंः महिला ने एकसाथ 3 बच्चियों को दिया जन्म, तीनों दिखने में एक जैसी! PHOTOS

जुड़वां बच्चों को जन्म देने वाली महिला ने कहा कि एंबुलेंस को बुलाने के लिए कॉल किया था, लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद आशा कार्यकर्ता को भी बुलाने की कोशिश की, लेकिन वह भी नहीं आईं. कोई अन्य विकल्प न होने पर हम ऑटो-रिक्शा से अस्पताल जा रहे थे, तभी डिलीवरी हुई. रिपोर्टिंग के समय मां और नवजात बच्चे स्वस्थ हैं. हालांकि इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं आई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement