Advertisement

Corona Restrictions Reduced: प. बंगाल में 75 फीसदी क्षमता से खुलेंगे ऑफिस और सिनेमाघर, 3 फरवरी से 8 से 11वीं तक के स्कूल खोलने की अनुमति

Corona: पश्चिम बंगाल में कोरोना केस घटने के साथ ही पाबंदियां भी कम होने लगी हैं. लिहाजा सोमवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अब 3 फरवरी से कक्षा 8 से 11वीं तक के स्कूल खोले जाएंगे. साथ ही कई पाबंदियां भी कम कर दी हैं.

अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 31 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST
  • ममता का आरोप-गवर्नर हाउस से चल रहा पेगासस

Corona Restrictions Reduced: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के कारण लगी पाबंदियों को घटा दिया है. उन्होंने सोमवार को कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब कम हो रहा है. लिहाजा ऑफिसों में अभी तक महज 50 फीसदी लोगों को ही काम करने की अनुमति थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 75 फीसदी किया जा रहा है.


ममता बनर्जी ने कहा कि प्रदेश में सिनेमा हाल की क्षमता भी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 75 प्रतिशत की गई है. साथ ही कक्षा 8 से 11वीं तक के स्कूल 3 फरवरी से खोल दिए जाएंगे.

Advertisement

इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि रेस्टोरेंट और बार 75 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं. इसके साथ ही ऐसे हॉल जहां स्पोर्ट्स एक्टिवटी 50 फीसदी क्षमता के साथ हो रही थी वह अब 75 फीसदी कैपेसिटी के साथ हो सकेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमने कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी खोल दिए हैं. इतना ही नहीं मुंबई और दिल्ली से फ्लाइट रोजाना आ सकेंगी.

ममता का आरोप- गवर्नर हाउस से हो रही फोन टेपिंग
ममता बनर्जी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि पेगासस गवर्नर हाउस से चल रहा है. वह फोन टैप कर रहे हैं. इस बारे में मैंने पीएम को 4 पत्र लिखे हैं, लेकिन वह सुनवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम पूछते हैं कि पीएम ने गवर्नर को क्यों नहीं हटाया है. ममता यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा कि गवर्नर नीतिगत निर्णय के बारे में कैसे बोल सकते हैं. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement