Advertisement

ओलंपिक: वजन ज्यादा होने से अयोग्य हुईं विनेश फोगाट के सपोर्ट स्टाफ की होगी जांच

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का वजन सेमीफाइनल मैच से पहले लगभग 49.9 किलोग्राम था, लेकिन आमतौर पर उनका वजन 57 किलोग्राम होता है, इसलिए उन्हें खुद को वजन लिमिट के अंदर रहने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. थोड़ा सा खाना भी उनका वजन कम से कम 53 किलोग्राम तक बढ़ा देता था.

विनेश फोगाट (फाइल फोटो) विनेश फोगाट (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:04 AM IST

पेरिस ओलंपिक 2024 फाइनल से विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को अयोग्य घोषित किए जाने के बाद WFI अध्यक्ष ने उनके सपोर्ट स्टाफ पर जांच बैठाई है. विनेश का वजन लिमिट से लगभग 100 ग्राम ज्यादा था. अब सेमीफाइनल में उनकी कॉम्पटीटर क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन को फाइनल में जगह दी गई है.

विनेश का वजन सेमीफाइनल मैच से पहले लगभग 49.9 किलोग्राम था, लेकिन आमतौर पर उनका वजन 57 किलोग्राम होता है, इसलिए उन्हें खुद को वजन लिमिट के अंदर रहने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. थोड़ा सा खाना भी उनका वजन कम से कम 53 किलोग्राम तक बढ़ा देता था. 

Advertisement

सेमीफाइनल के बाद उनका वजन लगभग 52.7 किलोग्राम था. उन्होंने बिना ब्रेक लिए, बिना खाए-पीए लगातार अपना वजन कम करने की कोशिश की. विनेश फोगाट, सुबह तक अपना वजन 50.1 तक लाने में सफल रहीं. हालांकि, उन्हें बाकी वजन कम करने के लिए और समय नहीं मिला.

यह भी पढ़ें: 100 ग्राम वजन ने तोड़ा 140 करोड़ भारतीयों का दिल! विनेश के डिसक्वालिफिकेशन का कौन जिम्मेदार?

क्या विनेश का सपोर्ट स्टाफ जवाबदेह है?

विनेश फोगाट ने मंगलवार रात तक कथित तौर पर दो किलो वजन बढ़ा लिया था. उनके कोच और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों ने विनेश का वजन कम करने के लिए बहुत ज्यादा उपाय किए. वह पूरी रात सोई नहीं, बहुत कम पानी लिया, ओलंपिक गेम्स विलेज के जिम में घंटों स्किपिंग, जॉगिंग और साइकिलिंग करती रहीं. इसके अलावा विनेश फोगाट ने अपने बाल भी कटवाए लेकिन कोई उपाय कारगर नहीं साबित हुआ और उनका वजन लिमिट से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया.

Advertisement

स्टाफ पर उठ रहे सवाल

अब सवाल उठ रहा है कि उनका सपोर्ट स्टाफ वजन पर नजर रखने में क्यों फेल रहा. 
हंगरी के जाने-माने कोच वोलर अकोस और फिजियो अश्विनी जीवन पाटिल सहित निजी स्टाफ को उनकी देखभाल के लिए नियुक्त किया गया था. उन्होंने वजन कम करने की बहुत कोशिश की, लेकिन समय खत्म हो जाने की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें: Dastak: ओलंपिक से बाहर होने पर भी गोल्डन गर्ल बनी विनेश, सारा देश दे रहा साथ

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement