Advertisement

Omicron Live Updates: ओमिक्रॉन पॉजिटिव के केस भारत में 100 पार, महाराष्ट्र पर सबसे ज्यादा मार

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 दिसंबर 2021, 10:59 PM IST

देश और दुनिया में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी अब ओमिक्रॉन ने स्पीड पकड़ ली है.लिहाजा देश में ओमिक्रॉन के 97 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली में नए वैरिएंट 10 संक्रमित मिले हैं. वहीं ब्रिटेन-अमेरिका में भी रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं.

देश और दुनिया में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी अब ओमिक्रॉन ने स्पीड पकड़ ली है.लिहाजा देश में ओमिक्रॉन के 97 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली में नए वैरिएंट 10 संक्रमित मिले हैं. वहीं ब्रिटेन-अमेरिका में भी रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहां भी ओमिक्रान का तांडव साफ देखने को मिल रहा है. ओमिक्रॉन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर यहां जानिए.....

10:59 PM (3 वर्ष पहले)

यूपी में ओमिक्रॉन की दस्तक

Posted by :- Akash Shukla

उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. गाजियाबाद के एक पुरुष और महिला (लगभग 60 वर्ष की आयु) के जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. दोनों महाराष्ट्र से आए थे. दोनों ही होम आइसोलेशन में हैं.

4:53 PM (3 वर्ष पहले)

देश में पैर पसार रहा कोरोना का Omicron वैरिएंट

Posted by :- Akash Shukla

कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिस रफ्तार से केस मिल रहे हैं, उससे चिंता भी बढ़ती जा रही हैं. कोविड-19 (Covid-19) का ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) भारत में अब तक 11 राज्यों में फैल चुका है, वहीं देश में 101 केस सामने आ चुके हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.

3:19 PM (3 वर्ष पहले)

बच्चों के लिए कोरोना के टीके पर इंडियन पीडियाट्रिक एसोसिएशन की सहमति

Posted by :- Hemant Pathak

इंडियन पीडियाट्रिक एसोसिएशन ने कोरोना से बचाव के लिए बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए सरकार को अपनी सिफारिशें दी हैं. इसमें कहा गया है कि संगठन 2-18 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम विस्तार का समर्थन करता है. साथ ही ऐसे बच्चे जो कि हाई रिस्क (HIgh risk) वाले हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाना चाहिए.

2:30 PM (3 वर्ष पहले)

DDMA ने कोरोना को लेकर 31 दिसंबर तक बढ़ाए प्रतिबंध  

Posted by :- Hemant Pathak

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने अपने COVID-19 के प्रतिबंधों को 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया है. क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत बार और रेस्तरां संचालित करने और सामाजिक और सांस्कृतिक समारोहों पर पुराने प्रतिबंध जारी रहेंगे.
 

Advertisement
12:19 PM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में Omicron के 10 नए केस मिले, तमिलनाडु में 28 संदिग्ध सामने आए

Posted by :- Hemant Pathak

राजधानी दिल्ली में कोरोना अपनी पकड़ लगातार मजबूत करता जा रहा है. मसलन शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 10 नए केस सामने आए हैं. जबकि बीते दिन कोरोना के 85 मरीज मिले थे. अब जहां दिल्ली में ओमिक्रॉन के 20 केस हो गए हैं. जबकि देशभर में ये आंकड़ा 97 तक जा पहुंचा है. वहीं तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 28 संदिग्ध मरीज मिले हैं.
 

11:34 AM (3 वर्ष पहले)

दिल्ली में टूटा चार महीने का रिकॉर्ड, एक दिन में कोरोना के 85 केस मिले

Posted by :- Hemant Pathak

भारत अब कोरोना की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले चार महीने बाद कोरोना के एक दिन में 85 केस सामने आए हैं. मतलब चिंता लगातार बढ़ती ही जा रही है. इससे पहले एक अगस्त को दिल्ली में कोरोना के इतने केस मिले थे. बता दें कि राजधानी में ओमिक्रॉन के 10 मामले मिल चुके हैं. इसमें से 9 का इलाज जारी है जबकि एक मरीज को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से आज शाम चार बजे कोविड-19 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.

11:11 AM (3 वर्ष पहले)

24 घंटे में 70 लाख से अधिक लोगों ने लगवाया कोरोना का टीका

Posted by :- Hemant Pathak

भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के कई हिस्सों में दस्तक दे चुका है. इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोरोना के नए खतरे से बचना है तो सावधान रहा होगा. साथ ही कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगवाएं. बता दें कि भारत में अब तक कुल 1,36,03,73,407 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. इसमें इसमें से 82,44,05,282 पहली खुराक और 53,59,68,125 दूसरी खुराक हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में 70,31,711 टीके लगाए गए, 15,44,138 पहली खुराक और 54,87,573 दूसरी खुराक थी.
 

9:34 AM (3 वर्ष पहले)

कांगो से लौटी महिला कोविड संक्रमित मिली, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे नमूने

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. संक्रमण विष वेल की तरह रोजाना बढ़ रहा है. शुक्रवार को कांगो गणराज्य से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. हालांकि महिला में जो संक्रमण मिला है वह ओमिक्रॉन वैरिएंट है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही महिला के संपर्क में आए छह लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं. 

9:29 AM (3 वर्ष पहले)

भारत के 11 राज्य ओमिक्रॉन की चपेट में, अब डराने लगा नया वैरिएंट 

Posted by :- Hemant Pathak

भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामले अब डराने लगे हैं. भारत के 11 राज्य अब ओमिक्रॉन की चपेट में हैं. महाराष्ट्र जहां 32 मरीजों के साथ टॉप पर है, वहीं दिल्ली में अब तक 10 मरीज सामने आ चुके हैं. बात दें कि भारत में कोरोना के 87 संक्रमित अब तक मिले हैं.
 

Advertisement
8:05 AM (3 वर्ष पहले)

Omicrone को लेकर दक्षिण अफ्रीका में विशेषज्ञों ने चेताया, कुछ हफ्तों में शुरू हो सकता है मौतों का सिलसिला

Posted by :- Hemant Pathak

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के लगातार बढ़ रहे खतरे के कारण साउथ अफ्रीका (South Africa) में अधिकारियों ने कहा कि छुट्टियां लेने और किसी समारोह में शिरकत करने से पहले वैक्सीन जरूर लगवाएं. बता दें कि साउथ अफ्रीका में बुधवार को 26900 से अधिक केस मिले थे. जबकि गुरुवार को यहां 24700 नए संक्रमित मिले हैं. जो कि कोविड की नई लहर की ओर साफ संकेत कर रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नए मामलों के बाद कुछ हफ्तों में मौतें हो सकती हैं.
 

5:39 AM (3 वर्ष पहले)

यूएस प्रेसिडेंट की चेतावनी: बहुत तेजी से फैलने वाला है ओमिक्रॉन, जल्द लगवाएं बूस्टर डोज

Posted by :- atul kushwaha

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट संयुक्त राज्य में और अधिक तेजी से फैलने वाला है. उन्होंने कहा कि सर्दी में होने वाली बीमारियों के साथ वैक्सीन न लगवाने वालों के लिए बेहद खतरा है. बूस्टर डोज लेने का समय है. अमेरिका के 36 राज्यों ने ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि की है.

4:52 AM (3 वर्ष पहले)

सीडीसी ने कहा: एंड जॉनसन की जगह फाइजर या मॉडर्ना के टीके लगाए जाएं

Posted by :- atul kushwaha

अधिकांश अमेरिकियों को जॉनसन एंड जॉनसन डोज के बजाय फाइजर या मॉडर्न टीके दिए जाने चाहिए. अमेरिकी स्वास्थ्य सलाहकारों ने गुरुवार को कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन डोज से खून के थक्के बनने का खतरा है. एजेंसी के अनुसार, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के सलाहकारों ने कहा कि खून के थक्के की समस्या के बीच टीकाकरण के बाद नौ मौतों की पुष्टि हुई है, जबकि फाइजर और मॉडर्न टीके के साथ यह समस्या नहीं है. ये अधिक प्रभावी भी हैं.
 

3:40 AM (3 वर्ष पहले)

कोरोना के 88,376 मामले आए सामने

Posted by :- atul kushwaha

ब्रिटेन सरकार ने कहा कि COVID-19 के मामलों की रिकॉर्ड दैनिक संख्या दर्ज की गई है. गुरुवार को 88,376 नए मामले दर्ज किए. पिछले दिन से लगभग 10,000 अधिक है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से गुरुवार के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित 146 लोगों की मौत हुई.
 

12:33 AM (3 वर्ष पहले)

यूके में फिर टूटा कोरोना रिकॉर्ड

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ओमिक्रॉन वेरिएंट की दस्तक के बाद से यूके में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. एक बार फिर वहां पर नए मामलों का रिकॉर्ड बन गया है. पिछले 24 घंटे में यूके में कोरोना के  88,376 मामले सामने आए हैं. ये पिछले दिन की तुलना में दस हजार ज्यादा मामले हैं. चिंता की बात ये भी है कि ज्यादातर मामले अब ओमिक्रॉन वेरिएंट वाले आ रहे हैं.

Advertisement
12:30 AM (3 वर्ष पहले)

ओमिक्रॉन के खिलाफ मॉडर्ना वैक्सीन असरदार

Posted by :- sudhanshu maheshwari

ओमिक्रॉन खतरे के बीच एक राहत की खबर सामने आई है. एक स्टडी में दावा किया गया है कि अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ असरदार साबित हो सकती है. स्टडी में बताया गया है कि अगर किसी शख्स को वैक्सीन की दोनों डोज मिल गई हैं, तो वो ओमिक्रॉन से सुरक्षित रह सकता है. लेकिन स्टडी में ये भी बताया गया है कि डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ लंबे समय में मॉडर्ना वैक्सीन का असर कम हो सकता है.