देश और दुनिया में ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. भारत में भी अब ओमिक्रॉन ने स्पीड पकड़ ली है.लिहाजा देश में ओमिक्रॉन के 97 मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं दिल्ली में नए वैरिएंट 10 संक्रमित मिले हैं. वहीं ब्रिटेन-अमेरिका में भी रिकॉर्डतोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. वहां भी ओमिक्रान का तांडव साफ देखने को मिल रहा है. ओमिक्रॉन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबर यहां जानिए.....
उत्तर प्रदेश में ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. गाजियाबाद के एक पुरुष और महिला (लगभग 60 वर्ष की आयु) के जीनोम सीक्वेंसिंग में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. दोनों महाराष्ट्र से आए थे. दोनों ही होम आइसोलेशन में हैं.
कोरोना संक्रमण का खतरा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. जिस रफ्तार से केस मिल रहे हैं, उससे चिंता भी बढ़ती जा रही हैं. कोविड-19 (Covid-19) का ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) भारत में अब तक 11 राज्यों में फैल चुका है, वहीं देश में 101 केस सामने आ चुके हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्वाइंट सेक्रेटरी लव अग्रवाल ने यह जानकारी दी.
इंडियन पीडियाट्रिक एसोसिएशन ने कोरोना से बचाव के लिए बच्चों की वैक्सीनेशन के लिए सरकार को अपनी सिफारिशें दी हैं. इसमें कहा गया है कि संगठन 2-18 वर्ष की उम्र के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए भारत सरकार के टीकाकरण कार्यक्रम विस्तार का समर्थन करता है. साथ ही ऐसे बच्चे जो कि हाई रिस्क (HIgh risk) वाले हैं, उनका प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाना चाहिए.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने अपने COVID-19 के प्रतिबंधों को 31 दिसंबर की मध्यरात्रि तक बढ़ा दिया है. क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर होने वाले कार्यक्रमों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत बार और रेस्तरां संचालित करने और सामाजिक और सांस्कृतिक समारोहों पर पुराने प्रतिबंध जारी रहेंगे.
राजधानी दिल्ली में कोरोना अपनी पकड़ लगातार मजबूत करता जा रहा है. मसलन शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 10 नए केस सामने आए हैं. जबकि बीते दिन कोरोना के 85 मरीज मिले थे. अब जहां दिल्ली में ओमिक्रॉन के 20 केस हो गए हैं. जबकि देशभर में ये आंकड़ा 97 तक जा पहुंचा है. वहीं तमिलनाडु में ओमिक्रॉन के 28 संदिग्ध मरीज मिले हैं.
भारत अब कोरोना की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले चार महीने बाद कोरोना के एक दिन में 85 केस सामने आए हैं. मतलब चिंता लगातार बढ़ती ही जा रही है. इससे पहले एक अगस्त को दिल्ली में कोरोना के इतने केस मिले थे. बता दें कि राजधानी में ओमिक्रॉन के 10 मामले मिल चुके हैं. इसमें से 9 का इलाज जारी है जबकि एक मरीज को ठीक होने पर छुट्टी दे दी गई है. बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से आज शाम चार बजे कोविड-19 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जाएगी.
भारत में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन देश के कई हिस्सों में दस्तक दे चुका है. इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि अगर कोरोना के नए खतरे से बचना है तो सावधान रहा होगा. साथ ही कोरोना से बचाव का टीका जरूर लगवाएं. बता दें कि भारत में अब तक कुल 1,36,03,73,407 वैक्सीन की डोज लग चुकी हैं. इसमें इसमें से 82,44,05,282 पहली खुराक और 53,59,68,125 दूसरी खुराक हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में 70,31,711 टीके लगाए गए, 15,44,138 पहली खुराक और 54,87,573 दूसरी खुराक थी.
कोरोना संक्रमण लगातार पैर पसार रहा है. संक्रमण विष वेल की तरह रोजाना बढ़ रहा है. शुक्रवार को कांगो गणराज्य से लौटी महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है. हालांकि महिला में जो संक्रमण मिला है वह ओमिक्रॉन वैरिएंट है या नहीं, इसकी जांच के लिए सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही महिला के संपर्क में आए छह लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं.
भारत में ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के मामले अब डराने लगे हैं. भारत के 11 राज्य अब ओमिक्रॉन की चपेट में हैं. महाराष्ट्र जहां 32 मरीजों के साथ टॉप पर है, वहीं दिल्ली में अब तक 10 मरीज सामने आ चुके हैं. बात दें कि भारत में कोरोना के 87 संक्रमित अब तक मिले हैं.
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron Variant) के लगातार बढ़ रहे खतरे के कारण साउथ अफ्रीका (South Africa) में अधिकारियों ने कहा कि छुट्टियां लेने और किसी समारोह में शिरकत करने से पहले वैक्सीन जरूर लगवाएं. बता दें कि साउथ अफ्रीका में बुधवार को 26900 से अधिक केस मिले थे. जबकि गुरुवार को यहां 24700 नए संक्रमित मिले हैं. जो कि कोविड की नई लहर की ओर साफ संकेत कर रहा है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि नए मामलों के बाद कुछ हफ्तों में मौतें हो सकती हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने गुरुवार को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना वायरस का ओमिक्रॉन वैरिएंट संयुक्त राज्य में और अधिक तेजी से फैलने वाला है. उन्होंने कहा कि सर्दी में होने वाली बीमारियों के साथ वैक्सीन न लगवाने वालों के लिए बेहद खतरा है. बूस्टर डोज लेने का समय है. अमेरिका के 36 राज्यों ने ओमिक्रॉन के मामलों की पुष्टि की है.
अधिकांश अमेरिकियों को जॉनसन एंड जॉनसन डोज के बजाय फाइजर या मॉडर्न टीके दिए जाने चाहिए. अमेरिकी स्वास्थ्य सलाहकारों ने गुरुवार को कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन डोज से खून के थक्के बनने का खतरा है. एजेंसी के अनुसार, रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के सलाहकारों ने कहा कि खून के थक्के की समस्या के बीच टीकाकरण के बाद नौ मौतों की पुष्टि हुई है, जबकि फाइजर और मॉडर्न टीके के साथ यह समस्या नहीं है. ये अधिक प्रभावी भी हैं.
ब्रिटेन सरकार ने कहा कि COVID-19 के मामलों की रिकॉर्ड दैनिक संख्या दर्ज की गई है. गुरुवार को 88,376 नए मामले दर्ज किए. पिछले दिन से लगभग 10,000 अधिक है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार से गुरुवार के बीच कोरोना वायरस से संक्रमित 146 लोगों की मौत हुई.
ओमिक्रॉन वेरिएंट की दस्तक के बाद से यूके में स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. एक बार फिर वहां पर नए मामलों का रिकॉर्ड बन गया है. पिछले 24 घंटे में यूके में कोरोना के 88,376 मामले सामने आए हैं. ये पिछले दिन की तुलना में दस हजार ज्यादा मामले हैं. चिंता की बात ये भी है कि ज्यादातर मामले अब ओमिक्रॉन वेरिएंट वाले आ रहे हैं.
ओमिक्रॉन खतरे के बीच एक राहत की खबर सामने आई है. एक स्टडी में दावा किया गया है कि अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ असरदार साबित हो सकती है. स्टडी में बताया गया है कि अगर किसी शख्स को वैक्सीन की दोनों डोज मिल गई हैं, तो वो ओमिक्रॉन से सुरक्षित रह सकता है. लेकिन स्टडी में ये भी बताया गया है कि डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ लंबे समय में मॉडर्ना वैक्सीन का असर कम हो सकता है.