Advertisement

Omicron Cases in India: 10वें दिन ठीक हुआ पुणे का ओमिक्रॉन मरीज, जयपुर के 9 संक्रमितों की रिपोर्ट भी निगेटिव

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर इन दिनों दहशत का माहौल है. देश और दुनिया में हर दिन आ रहे नए मामले डराने लगे हैं. हालांकि इस बीच एक राहत की खबर भी सामने आई है. दरअसल पुणे का एक ओमिक्रॉन संक्रमित शख्स 10वें दिन निगेटिव पाया गया है. वहीं राजस्थान के जयपुर में पाए गए 9 ओमिक्रॉन मरीजों की रिपोर्ट भी अब निगेचिव आ गई है.

ओमिक्रॉन ओमिक्रॉन
गोपी घांघर
  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST
  • Omicron मरीजों को लेकर राहत की खबर
  • जयपुर के 9 संक्रमितों की रिपोर्ट भी निगेटिव

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर इन दिनों दहशत का माहौल है. देश और दुनिया में हर दिन आ रहे नए मामले डराने लगे हैं. हालांकि इस बीच एक राहत की खबर भी सामने आई है. दरअसल पुणे का एक ओमिक्रॉन संक्रमित शख्स 10वें दिन निगेटिव पाया गया है. वहीं राजस्थान के जयपुर में पाए गए 9 ओमिक्रॉन मरीजों की रिपोर्ट भी अब निगेटिव आ गई है. उन्हें RUHS अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. हालांकि, इन्हें 7 दिन के होम क्वारंटीन में रहना जरूरी होगा.

Advertisement

बता दें कि ओमिक्रॉन को कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से कहीं ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. ऐसे में अधिक सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है. गुजरात में भी कोरोना के नए वैरियंट आमिक्रॉन का केस सामने आते ही वडोदरा के दो सरकारी अस्पतालों ( SSG में 50 और गोत्री मेडिकल हॉस्पिटल में 20) ने ओमिक्रोन डेसिकेटेड वार्ड अलग से तैयार किए हैं.

भारत में ओमिक्रॉन का पहला मामला मिलने के कुछ दिनों के भीतर ही यह संख्या बढ़कर 23 हो गई. इनमें ज्यादातर मामलों में हल्के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं. वहीं सिर्फ राजस्थान में मिले 10 मामले एसिम्पटोमैटिक हैं यानि इन मरीजों में कोई भी लक्षण देखने को नहीं मिले हैं.

हालांकि एसिम्पटोमैटिक मरीजों को लेकर ज्यादा रिस्क है क्योंकि ऐसे लोग न तो टेस्टिंग कराते हैं न ही खुद को आयसोलेटट करते हैं. इस वैरिएंट में कम से कम लक्षण वाले मरीज सबसे तेजी से संक्रमण को फैलाते हैं. 

Advertisement

कैसे होते हैं ओमिक्रॉन के लक्षण?

ओमिक्रॉन के लक्षणों की बात करें तो इसमें सामान्य सर्दी-जुकाम महसूस होता है. इसके अलावा वैज्ञानिकों को ओमिक्रॉन में कोई गंभीर लक्षण अभी तक नजर नहीं आया है. इसमें कोरोना के पहले के वैरिएंट की तरह सांस लेने में दिक्कत जैसी परेशानियां भी नहीं हो रही हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement