Advertisement

EVM के मुद्दे पर INDIA ब्लॉक में दो फाड़! उमर अब्दुल्ला के बाद अब अभिषेक बनर्जी ने भी कांग्रेस से किया किनारा

कांग्रेस ने हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनावी हार के बाद ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर चिंता जताई है. उसके कई नेताओं ने फिर से बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग उठाई है. लेकिन इस मुद्दे पर कांग्रेस को इंडिया ब्लॉक में शामिल अपने सहयोगी दलों का ही साथ नहीं मिल रहा.

उमर अब्दुल्ला के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी ईवीएम मुद्दे पर कांग्रेस के स्टैंड से खुद को अलग कर लिया है. (PTI Photo) उमर अब्दुल्ला के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी ईवीएम मुद्दे पर कांग्रेस के स्टैंड से खुद को अलग कर लिया है. (PTI Photo)
पीयूष मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बाद टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के आरोपों को खारिज कर दिया है. हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस बैलेट पेपर से मतदान कराने की मांग कर रही है. 

अभिषेक बनर्जी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, 'जो लोग ईवीएम पर सवाल उठाते हैं, अगर उनके पास कुछ है तो उन्हें चुनाव आयोग के पास जाकर डेमो दिखाना चाहिए. अगर ईवीएम रैंडमाइजेशन के समय काम ठीक से किया गया है, और बूथ पर काम करने वाले लोग मॉक पोल और गिनती के दौरान जांच करते हैं, तो मुझे नहीं लगता कि इस आरोप में कोई दम है.' टीएमसी सांसद ने आगे कहा, 'अगर फिर भी किसी को लगता है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, तो उन्हें चुनाव आयोग से मिलना चाहिए और बताना चाहिए कि ईवीएम को कैसे हैक किया जा सकता है. सिर्फ अनाप-शनाप बयान देकर कुछ नहीं किया जा सकता.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: EVM को लेकर विपक्ष के बीच ही खींचतान, देखें उमर ने कांग्रेस को लेकर क्या कह दिया

चुनावी हार का दोष EVM पर नहीं डाल सकते: उमर अब्दुल्ला

उनकी यह टिप्पणी जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री और इंडिया ब्लॉक के सदस्य उमर अब्दुल्ला द्वारा ईवीएम पर कांग्रेस की आपत्तियों को खारिज करने के एक दिन बाद आई है. उमर अब्दुल्ला ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर कहा था, 'जब आप जीतते हैं तो चुनाव परिणामों को स्वीकार कर तेले हैं और जब आप हारते हैं तो ईवीएम को दोष देते हैं. इसी ईवीएम से जब आपके 100 से ज्यादा सांसद चुनकर आते हैं, तो आप इसे अपनी पार्टी की जीत के रूप में सेलिब्रेट करते हैं, तो कुछ महीनों बाद यह आप नहीं कह सकते कि हमें ईवीएम पसंद नहीं है, क्योंकि अब चुनाव नतीजे उस तरह नहीं आ रहे हैं जैसा हम चाहते हैं.'

Advertisement

यह भी पढ़ें: संभल, EVM और किसान... 3 राज्यों में अलग-अलग मुद्दों पर विपक्ष का हल्ला बोल, देखें तस्वीरे

TMC ऐसी पार्टी है जहां लोग BJP से आते हैं: अभिषेक बनर्जी

कुछ विपक्षी नेताओं के इस सुझाव के बारे में कि ममता बनर्जी को इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व करना चाहिए, अभिषेक बनर्जी ने कहा, 'इंडिया ब्लॉक में शामिल दलों के नेता बैठेंगे और इस मामले पर चर्चा करेंगे. वह (ममता) वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. मुख्यमंत्री के रूप में यह उनका तीसरा कार्यकाल है और वह पहले भी केंद्रीय मंत्री रह चुकी हैं. इसलिए इस संबंध में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए. किसी भी पार्टी को छोटा नहीं समझना चाहिए. टीएमसी इंडिया ब्लॉक में एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस को भी हराया है. इससे टीएमसी की ताकत का पता चलता है. लोग पार्टियां छोड़कर बीजेपी में जाते हैं. टीएमसी एकमात्र ऐसी पार्टी है जहां लोग बीजेपी छोड़कर आते हैं.'

यह भी पढ़ें: 'EVM का रोना बंद कर चुनाव नतीजों को कुबूल करें', उमर अब्दुल्ला की कांग्रेस को नसीहत

भाजपा नेता अमित मालवीय ने तुरंत अभिषेक बनर्जी के बयान को लपक लिया और दावा किया कि इससे कांग्रेस ईवीएम मुद्दे पर अलग-थलग पड़ गई है. मालवीय ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'उमर अब्दुल्ला के बाद, अगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे, जो पुलिस और राज्य मशीनरी का उपयोग करके डायमंड हार्बर में खुलेआम जनादेश की चोरी करते हैं, दावा करते हैं कि ईवीएम में हेरफेर नहीं किया जा सकता है, तो कांग्रेस और राहुल गांधी गंभीर संकट में हैं. वे पूरी तरह अलग-थलग पड़ गए हैं.' बता दें कि हरियाणा के बाद महाराष्ट्र में चुनावी हार के बाद कांग्रेस ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर संदेह जताया था. महा विकास अघाड़ी में शामिल उद्धव ठाकरे और शरद पवार ने भी बीजेपी पर ईवीएम के जरिए चुनाव परिणाम बदलने का आरोप लगाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement