Advertisement

मोरबी पुल हादसे पर ममता बनर्जी बोलीं-, 'पीएम मोदी पर टिप्पणी नहीं करूंगी...'

गुजरात के मोरबी में रविवार को एक झूला पुल गिरने से करीब 135 लोगों की मौत हो गई. इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि इस हादसे की जवाबदेही तय होनी चाहिए, लेकिन वह इस पर राजनीति नहीं करेंगी. बंगाल की सीएम ने यह भी कहा कि वह पीएम पर टिप्पणी नहीं करेंगी क्योंकि यह उनका राज्य था जहां त्रासदी हुई थी.

मोरबी पुल हादसे पर ममता बनर्जी ने दिया बयान मोरबी पुल हादसे पर ममता बनर्जी ने दिया बयान
अनुपम मिश्रा
  • कोलकाता,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:58 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि मोरबी पुल हादसे की जवाबदेही तय होनी चाहिए, लेकिन वह इस पर राजनीति नहीं करेंगी. बंगाल की सीएम ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी नहीं करेंगी क्योंकि यह उनका राज्य था जहां त्रासदी हुई थी. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ला गणेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलकाता से चेन्नई जा रहीं बनर्जी ने कहा, 'मैं प्रधानमंत्री के बारे में कुछ नहीं कहूंगी क्योंकि यह उनका राज्य है, जहां दुर्घटना हुई.'

Advertisement

बता दें कि गुजरात के मोरबी जिले में रविवार को एक झूला पुल गिरने से करीब 135 लोगों की मौत हो गई. ममता बनर्जी ने कहा कि वह मोरबी जाना चाहती हैं लेकिन उन्हें डर है कि बीजेपी उन पर राजनीति करने का आरोप लगाएगी.

न्यायिक जांच की मांग

भाजपा पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'बंगाल में कई पुल हैं. हमारे यहां पुल गिरने की कई घटनाएं हुई हैं लेकिन हम घटनास्थल पर पहुंचकर मदद करते हैं. लेकिन गुजरात सरकार इसमें एक्टिव नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि वह चुनाव में व्यस्त है.' पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, 'सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हादसे की न्यायिक जांच होनी चाहिए.'

'मौका मिला तो मोरबी जाऊंगी'

साथ ही ममता बनर्जी ने यह भी कहा कि लोगों का जीवन महत्वपूर्ण है. मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं. मुझे नहीं पता कि कितने शव बरामद किए गए हैं. हमें इसे मानवीय आधार से देखना होगा, लेकिन इस तरह के पुलों का निर्माण करना एक तरह का अपराध है. साथ ही उन्होंने कहा, मैं बहुत दुखी हूं. मैं मोरबी जाना चाहती हूं लेकिन अगर मैं जाती हूं तो वे कहेंगे कि मैं राजनीति कर रही हूं. मौका मिला तो जरूर जाऊंगी.

Advertisement

गुजरात के मोरबी जिले में केबल पुल गिरने के बाद ममता बनर्जी ने इस महीने के अंत तक अपने राज्य के सभी पुलों की स्थिति की जांच करने और एक रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश जारी किए हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement