Advertisement

बंगाल: विरोध-प्रदर्शन में BJP कार्यकर्ता की मौत, दिलीप घोष ने लगाया ये आरोप

पश्चिम बंगाल में आज एक भाजपा समर्थक की मौत हो गई है. राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर बंगाल में इसकी मौत हुई है. दरअसल, विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था इस दौरान पत्थबाजी और लाठीचार्ज भी हुआ. 

विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा (फाइल फोटो) विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा (फाइल फोटो)
इंद्रजीत कुंडू
  • कोलकाता,
  • 07 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST
  • पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मौत
  • पुलिस पर लगा हत्या का आरोप
  • पुलिस ने आरोपों से किया इनकार

पश्चिम बंगाल में आज एक भाजपा समर्थक की मौत हो गई है. राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान उत्तर बंगाल में इसकी मौत हुई है. दरअसल, विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था इस दौरान पत्थबाजी और लाठीचार्ज भी हुआ. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी दावा किया है कि पुलिस फायरिंग में भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई.

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पश्चिम बंगास पुलिस ने कहा कि आज सिलीगुड़ी में एक राजनीतिक दल के समर्थकों द्वारा उनके विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान हिंसक गतिविधियां की गईं. पुलिस ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आगजनी, ईंट-बल्लेबाजी, गोलीबारी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है.

Advertisement

देखें आजतक LIVE TV

भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सुर्या ने ट्वीट कर कहा कि हमारे BJYM karyakartas स्टील के बने होते हैं. आप हमें नहीं तोड़ सकते आप हमारे संकल्प को हिला नहीं सकते. ट्वीट के साथ उन्होंने एक वीडियो पर पोस्ट की है.

पुलिस का कहना है कि उसने संयम दिखाया और लाठीचार्ज नहीं किया या फायर आर्म्स का इस्तेमाल नहीं किया गया. हिंसक भीड़ को तितर-बितर करने के लिए केवल वॉटर कैनन और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया. हालांकि, एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है. शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा.

बता दें कि पुलिस ने अपने ऊपर लगे आरोपों का खंडन किया है और कहा है कि फायरिंग नहीं की गई है.  पुलिस ने अपने बयान में आगे कहा कि केवल वाटर कैनन बनाए रखा और आंसू गैस का इस्तेमाल किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement