Advertisement

Shane Warne Death: क्या 'Operation Shred' की वजह से गई शेन वॉर्न की जान?

दुनिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न अब दुनिया में नहीं रहे. गुरुवार शाम यह दुखद खबर सामने आई. जानकारी के मुताबिक शेन, थाईलैंड में अपने विला में मौजूद थे, जहां उनका निधन हो गया.

Shane Shane
आदित्य बिड़वई
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • 10 दिन पहले शुरू किया 'ऑपरेशन श्रेड'
  • संन्यास के बाद से फिट नहीं थे शेन वॉर्न

ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिन बॉलर शेन वॉर्न नहीं रहे. थाईलैंड के कोह समुई में उनका दिल का दौरा पड़ने की वजह से 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि शेन वॉर्न की मौत हार्ट अटैक से हुई है. शेन वॉर्न ने हाल ही में इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर भी साझा की था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि वजन घटाने के लिए 10 दिन पहले 'ऑपरेशन श्रेड' शुरू किया है और जुलाई तक उन्हें वापस शेप में आना है. 

Advertisement

शेन वॉर्न के निधन से दुखी फैन्स ऑपरेशन श्रेड को उनकी मौत की वजह बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनके ऑपरेशन श्रेड के बारे में लिखा है. मालूम हो कि क्रिकेट से संन्यास के बाद शेन वॉर्न फिट नहीं थे. 2019 में उन्होंने 15 किलो वजन घटाया था. इसके लिए उन्होंने स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो की थी.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिए गए एक इंटरव्यू में शेन वॉर्न के बेटे जैकसन ने बताया था कि उनके पिता वजन घटाने के लिए 30 दिन का फास्टिंग टी डाइट कर वजन घटाते थे. 2003 में बैन ड्रग्स लेने के मामले में 12 माह के लिए क्रिकेट से उन्हें सस्पेंड किया गया था. तब उन्होंने टी डाइट फास्टिंग शुरू की थी. यहां तक की वो दुबले होने के लिए स्लिमिंग पिल्स लिया करते थे क्योंकि उन्हें हाई ब्लड प्रेशर था.

Advertisement

गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी फिटनेस फ्रीक प्लेयर या एक्टर की कम उम्र में हार्ट अटैक की वजह से मौत हुई हो. इसके पहले फिटनेस के लिए मशहूर कन्नड़ अभिनेता पुनीत कुमार, बिग बॉस फेम सिद्दार्थ शुक्ला, एक्टर अमित मिस्त्री, रणजी प्लेटर अवी बरोट की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. हाल ही में एक्टर सुनील ग्रोवर और कोरियोग्राफर  हार्ट से जुड़ी सर्जरी से गुजरे थे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement