Advertisement

विपक्षी सांसदों ने JPC बैठक से किया वॉकआउट, पंजाब और हरियाणा ने समिति के सामने रखा अपना पक्ष

सूत्रों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा वक्फ बोर्ड ने जेपीसी के सामने अपनी बातें रखी हैं. साथ ही उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने भी जेपीसी के सामने अपना पक्ष रखा है. वहीं, दिल्ली मुख्यमंत्री आतिशी ने जेपीसी के चेयरमैन को पत्र लिख कर कहा हैं कि दिल्ली वक्फ बोर्ड ने सरकार के साथ चर्चा नहीं की है, इसलिए दिल्ली वक्फ बोर्ड की प्रतिनिधि को जेपीसी को नहीं सुनना चाहिए.

विपक्षी सांसदों ने JPC बैठक से किया वॉकआउट. (फाइल फोटो) विपक्षी सांसदों ने JPC बैठक से किया वॉकआउट. (फाइल फोटो)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

दिल्ली वक्फ बोर्ड की प्रस्तुति के विरोध में विपक्षी सांसदों ने वक्फ संशोधन विधेयक पर जेपीसी की बैठक से वॉकआउट किया. इसके बाद समिति में सांसदों की उपस्थिति के रजिस्टर से अपनी उपस्थिति के साइन करने के बाद उन्हें डिलीट कर दिया. ये बैठक जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल की अध्यक्षता में हुई.  

सूत्रों ने बताया कि पंजाब और हरियाणा वक्फ बोर्ड ने जेपीसी के सामने अपनी बातें रखी हैं. साथ ही उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने भी जेपीसी के सामने अपना पक्ष रख रहा है. 

Advertisement

आतिशी ने JPC चेयरमैन को लिखा पत्र

सूत्रों ने बताया कि दिल्ली वक्फ बोर्ड को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने जेपीसी के चेयरमैन जगदंबिका पाल को पत्र लिख कर कहा हैं कि दिल्ली वक्फ बोर्ड ने सरकार के साथ चर्चा नहीं की है, इसलिए दिल्ली वक्फ बोर्ड की प्रतिनिधि को जेपीसी को नहीं सुनना चाहिए. आतिशी के पत्र के बाद ही जेपीसी की बैठक से विपक्ष के सांसदों ने वॉकआउट किया था. 

वहीं, असदुद्दीन औवेसी ने जेपीसी के चेयरमैन को सलाह दी थी कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रतिनिधियों को सुना जाए या नहीं इस पर लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल से कानूनी सलाह लेनी चाहिए. जेपीसी के चेयरमैन लोकसभा के सेक्रेटरी जनरल की सलाह के बाद फैसला लेंगे कि दिल्ली वक्फ बोर्ड को सुना जाए या नहीं.

22 अक्टूबर को हुई थी JPC की बैठक

Advertisement

इस बैठक से पहले 22 अक्टूबर को हुई जेपीसी की बैठक में तृणमूल कांग्रेस नेता कल्याण बनर्जी और बीजेपी सांसद अभिजीत गंगोपाध्याय के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में कल्याण बनर्जी  को चोट लग गई. जेपीसी की बैठक में दोनों नेताओं के बीच हुई तीखी झड़प के दौरान कल्याण बनर्जी ने पानी की कांच की बोतल फोड़ दी, जिससे उनके हाथ में चोट लग गई. इससे उनके हाथ में चार टांके लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement