
संसद की सुरक्षा में चूक के मामले को लेकर हंगामा करने पर सदन से रिकॉर्ड नंबर में सांसदों को सस्पेंड किया गया. इसके खिलाफ विपक्ष ने आज देशभर में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे थे.इसमें में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई प्रमुख नेता शामिल हैं. आखिर में जंतर मंतर पर मौजूद सभी पार्टियों के नेताओं ने एक साथ हाथ पकड़ कर फोटो खिंचाई और अपनी यूनिटी दिखाने की कोशिश की… जंतर मंतर पर चले राजनीतिक हलचल के बारे में सुनिए 'दिन भर' में.
कश्मीर में हमले का क्या है पैटर्न?
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में कल दोपहर सेना की गाड़ी पर आतंकी हमला हुआ. ये हमला घात लगाकर बफलियाज इलाके में किया गया. आतंकी हथियारों से लैस थे और उन्होंने सेना की गाड़ी को घेर कर धावा बोल दिया था. आतंकियों ने ग्रेनेड दागे, फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं. इस हमले में पांच सैनिक शहीद हुए, तीन घायल हुए. ये आशंका भी जताई जा रही है कि हमलावरों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए. पाकिस्तान समर्थित पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है. हमले के तुरंत बाद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया. मुठभेड़ देर रात तक जारी रही. रात होने के बाद भी पूरे इलाके में घेराबंदी है ताकि दहशतगर्द मौके से भाग न निकलें, सुनिए 'दिन भर' में.
बिंद्री बनाम माहेश्वरी में कौन किसपर भारी?
सोशल मीडिया पर इन दिनों देश के दो बड़े यूट्यूबर संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा के बीच में ई पंगा चल रहा है. पूरे इंटरनेट पर दोनों के सो कॉल्ड लड़ाई की चर्चे हैं. इसकी शुरुआत एक कथित स्कैम से होती है. अब दोनों यूट्यूबर पब्लिकली एक दूसरे के सामने आ गए हैं. खुलेआम वीडियो डाल कर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. मामला लीगल एक्शन तक जा पहुंचा है. आखिर देश के दो बड़े यूट्यूबर आमने-सामने कैसे आ गए? दोनों के बीच चल रही तू-तू-मैं-मैं की असल वजह क्या है? ये बताने से पहले दोनों के बारे में दो लाइनों में बता दूं कि संदीप माहेश्वरी एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं, उनके यूट्यूब पर 22.3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं, वहीं विवेक बिंद्रा की पहचान एक बिज़नेस गुरू के तौर पर है और वो अपने चैनल पर लोगों को मार्केटिंग और बिजनेस के गुर सिखाते हैं उनके 21.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. अलग-अलग तरह के कॉन्टेंट बनाने वाले लोग आपस में कैसे उलझ गए, सुनिए 'दिन भर' में.