Advertisement

'बीजू पटनायक को भारत रत्न देना क्यों भूल गए...', नवीन पटनायक का PM मोदी से सवाल

नवीन पटनायक ने पीएम से यह भी पूछा कि आप उड़ीसा के किसानों का एमएसपी दोगुना करना क्यों भूल गए. पटनायक ने यह भी दावा किया कि अगले 10 वर्षों में बीजेपी ओडिया लोगों का दिल नहीं जीत पाएगी.

फाइल फोटो फाइल फोटो
हिमांशु मिश्रा
  • भुवनेश्वर,
  • 11 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है. उड़ीसा के सीएम ने आज पीएम मोदी पर हमला बोला. नवीन पटनायक ने उड़िया भाषा में पीएम मोदी से सवाल करते हुए कहा कि आपने संस्कृत के लिए 1000 करोड़ आवंटित किए हैं, लेकिन उड़िया भाषा के लिए शून्य. नवीन पटनायक ने यह भी सवाल किया कि आप बीजू पटनायक को भारत रत्न देना क्यों भूल गए? नवीन पटनायक ने पीएम से यह भी पूछा कि आप उड़ीसा के किसानों का एमएसपी दोगुना करना क्यों भूल गए. पटनायक ने यह भी दावा किया कि अगले 10 वर्षों में बीजेपी उड़ीसा के लोगों का दिल नहीं जीत पाएगी.

Advertisement

BJD का ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए घोषणापत्र
बीजेडी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, गुरुवार देर शाम अपना घोषणापत्र जारी किया. घोषणा पत्र में प्रमुख तौर पर मुफ्त बिजली का वादा शामिल है. जिसके तहत कहा गया है कि बीजेडी प्रतिमाह 100 यूनिट से कम बिजली खपत करने वाले परिवारों को मुफ्त बिजली देंगे. इसके बाद 100 से 150 यूनिट के बीच खपत पर 50 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी. मुफ्त बिजली से किसानों को बड़ी संख्या में राहत मिलेगी. विशेषकर पश्चिमी ओडिशा कृषि पंपों पर निर्भर हैं. हम ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देंगे और नवीकरणीय ऊर्जा पहल को प्रोत्साहन दिया जाएगा.

इसके अलावा इस मेनिफेस्टो में युवाओं का भी खास ख्याल रखा गया है. घोषणा पत्र में 9 बिंदु हैं, जिसमें पहला बिंदु युवाओं के लिए समर्पित है. इसमें कहा गया है कि, पार्टी युवा को समर्पित बजट बनाएगी. अगले 10 वर्षों के लिए ओडिशा युवा बजट 1 लाख करोड़ रुपये का होगा. यह हर साल विधान सभा में पेश किया जाएगा.

Advertisement

लड़कों के लिए छात्रवृत्ति बढ़ाकर 12,000 रुपये प्रति वर्ष कर दी जाएगी और लड़कियों के लिए 14,000 रुपये प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाएगी. एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे निर्माण किया जाएगा. होम लोन पर ब्याज में छूट के साथ बीजेडी महिलाओं के लिए मिशन शक्ति को मजबूत करेगी. वहीं, स्वयं सहायता समूहों को सहायता के लिए जीरो ब्याज पर 15 लाख तक का लोन की घोषणा की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement