
तमिलनाडु में AIADMK की पूर्व महासचिव शशिकला के बंगले को आयकर विभाग ने बेनामी एक्ट के तहत अटैच किया है. दरअसल, इनकम टैक्स अधिकारियों ने 2017 में तमिलनाडु में 100 से ज्यादा जगहों पर रेड की थी. जांच के आधार पर बेनामी लेनदेन (निषेध) अधिनियम के तहत आयकर विभाग ने सिरीधवुर बंगला और पोएस गार्डन में शशिकला के आगामी आवास सहित कई संपत्तियां को कुर्क किया था. जांच को आगे जारी रखते हुए पाय्यानट में शशिकला के बंगले को भी आयकर विभाग ने बेनामी एक्ट के तहत अटैच किया है.
पार्टी ने पास किया था प्रस्ताव
इस साल जून के महीने में AIADMK ने प्रस्ताव पास किया था जिसके मुताबिक शशिकला से बात करने वाले किसी भी नेता के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकने की बात कही थी. दरअसल AIADMK से बाहर निकाली गईं पार्टी महासचिव वीके शशिकला का एक वीडियो क्लिप सार्वजनिक हुआ था. इस ऑडियो क्लिप में शशिकला पार्टी कैडर के कुछ लोगों से बात कर रही थीं और पार्टी की स्थिति पर चर्चा कर रही थी. इतना ही नहीं, इसमें शशिकला ने संकेत दिया था कि वह अन्नाद्रमुक पर नियंत्रण की कोशिश करेंगी.
जेल जा चुकी हैं शशिकला
बता दें कि शशिकला आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल जा चुकी हैं. हालांकि 27 जनवरी 2021 को शशिकला को जेल से राहत मिल गई थी. आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल की सजा काट रहीं शशिकला की रिहाई की सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थीं और वह आधिकारिक तौर पर जेल से बाहर आ गई थीं.