Advertisement

पश्चिम बंगाल का ये ड्राइवर 270 रुपये खर्चकर कैसे करोड़पति बन गया?

पश्चिम बंगाल में पूर्वी बर्धमान जिले के रहने वाले शेख हीरा की की रातों-रात किस्मत ही पलट गई. सुबह उठकर शेख ने 270 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा और दोपहर तक करोड़पति बन गए.

शेख हीरा शेख हीरा
aajtak.in
  • पूर्वी बर्धमान,
  • 13 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • एंबुलेंस ड्राइवर को लगी 1 करोड़ की लॉटरी
  • लॉटरी निकलते ही पुलिस स्टेशन गया शेख हीरा

कहावत है कि किस्मत रातों-रात बदल सकती है. पश्चिम बंगाल के एक एंबुलेंस ड्राइवर पर यह सटीक बैठ गई है. रातों-रात उसकी किस्मत बदल गई और वह करोड़पति बन गया. हम बात कर रहे हैं पूर्वी बर्धमान जिले के रहने वाले शेख हीरा की, जिसने एक सुबह उठकर 270 रुपये का लॉटरी टिकट खरीदा और दोपहर तक वह करोड़पति बन गया.

एंबुलेंस ड्राइवर शेख हीरा 1 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीतने के बाद इतना अभिभूत था कि वह सलाह लेने के लिए सीधे पुलिस स्टेशन चला गया. उसके मन में लॉटरी टिकट खोने का डर भी था. आखिरकार शक्तिगढ़ पुलिस उसे सकुशल उसके घर ले गई. उनके घर पर पुलिस की टीम तैनात कर दी गई है.

Advertisement

शेख की मां को कैंसर है. उसके इलाज के लिए उसे काफी पैसे की जरूरत थी. अब अचानक झटके में किस्मत बदलने के बाद एंबुलेंस ड्राइवर शेख हीरा को भरोसा है कि उसकी मां जल्द ही ठीक हो जाएगी. शेख ने कहा कि मैं हमेशा एक दिन जैकपॉट जीतने का सपना देखता था और टिकट खरीदता रहता था, अंत में लेडी लक ने साथ दे दिया.

वह पैसे का क्या करेगा? इस सवाल का जवाब देते हुए शेख ने कहा कि वह निम्न मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता है और उसकी वित्तीय समस्याएं हल हो गई हैं. अभी के लिए मां को सबसे अच्छा इलाज मिलेगा. साथ ही अपनी मां के लिए और रहने के लिए अच्छा घर भी बनाएंगे. शेख हीरा अभी इससे ज्यादा कुछ नहीं सोच रहे हैं.

भाग्यशाली लॉटरी टिकट बेचने वाले शेख हनीफ ने कहा, 'मैं कई वर्षों से लॉटरी टिकट के कारोबार में हूं, बहुत से लोग मेरी दुकान से टिकट खरीदते हैं, कुछ पुरस्कार कभी-कभी मिलते हैं, लेकिन ऐसा जैकपॉट पुरस्कार मेरी दुकान से पहले कभी नहीं निकला है, आज मैं बहुत खुश हूं कि जैकपॉट विजेता ने मेरी दुकान से टिकट खरीदा.'

Advertisement

(रिपोर्ट- सुजाता)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement