Advertisement

'आरक्षण को कमजोर करता है 10% EWS कोटा', आर्थिक आधार पर आरक्षण पॉलिसी को लेकर बोले पी चिदंबरम

India Today Conclave: सीनियर कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने आरक्षण को लेकर सरकार के विजन पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने में संकोच नहीं करेगी. 13 वां संशोधन, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को 10 प्रतिशत कोटा दिया जाता है. वह आरक्षण को कमजोर करता है.

P Chidambaram (File Photo) P Chidambaram (File Photo)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:15 PM IST

पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने आरक्षण को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार आरक्षण खत्म करने में संकोच नहीं करेगी. चिदंबरम ने कहा कि 13 वां संशोधन, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS) को 10 प्रतिशत कोटा दिया जाता है. वह आरक्षण को कमजोर करता है.

Advertisement

संविधान संशोधन करने की तैयारी में BJP

ये बातें पी चिदंबरम ने मुंबई में गुरुवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2024 में कहीं. उनके सत्र का शीर्षक 'नए भारत के लिए कांग्रेस का खाका' था. जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस ने जानबूझकर यह दुष्प्रचार किया कि संविधान खतरे में है और BJP लोकसभा चुनावों के बाद दोबारा सत्ता में आने पर आरक्षण हटा देगी, तो चिदंबरम ने कहा,'भाजपा संविधान में संशोधन करेगी. वे इसकी तैयारी कर रहे थे.'

ये भी पढ़ें: 'बांग्लादेश-पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं, लेकिन विपक्ष के सामने...', सरकार पर बरसे चिदंबरम

आरक्षण खत्म करने में संकोच नहीं करेंगे

सीनियर कांग्रेस नेता ने कहा,'आम चुनावों में बहुमत न मिलने के बावजूद भाजपा संविधान में संशोधन करने की योजना बना रही है. मोदी सरकार आरक्षण खत्म करने या उसे कम करने में संकोच नहीं करेगी.' EWS के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को बरकरार रखने के सुप्रीम कोर्ट के 2022 के फैसले के बारे में कांग्रेस नेता ने कहा,'पांच जजों ने 3:2 से फैसला सुनाया. क्या किसी ने दो सबसे प्रतिभाशाली जजों की असहमति को पढ़ा? एक दिन 3:2 के फैसले को पलटा जा सकता है और उम्मीद है कि यह जल्द ही होगा.'

Advertisement

मैंने गांवों में बताया कि संविधान खतरे में है

चिदंबरम से पूछा गया कि कांग्रेस ने दावा किया कि संविधान खतरे में हैं. राहुल गांधी ने संविधान हाथ में लेकर पूरे देश में यात्रा की और कहा कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आती है तो संविधान खतरे में आ जायेगा. इस पर चिदंबरम ने कहा,' संविधान खतरे में है. मैंने 100 से ज्यादा गांवों में जाकर प्रचार किया. आपको यह लगता है कि सिर्फ शहर के लोगों को ही इस बात की चिंता होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. गांवों में भी मैंने बताया कि संविधान खतरे में है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement