Advertisement

'बांग्लादेश-पाकिस्तान के बारे में सोचते हैं, लेकिन विपक्ष के सामने...', सरकार पर बरसे चिदंबरम

India Today Conclave: कांग्रेस नेता पी चिदंबरम गुरुवार को मुंबई में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा,'हम बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेनेजुएला के बारे में तो शिकायत करते हैं, लेकिन विपक्ष के सामने खड़ी की जा रही मुश्किलों के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं करता.'

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपनी बात रखते पी चिदंबरम. इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में अपनी बात रखते पी चिदंबरम.
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 26 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम ने इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में बेबाकी से अपने विचार व्यक्त किये. चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा,'ये पूरी लड़ाई पैसा और पावर के खिलाफ थी. ऐसे कई उदाहरण हैं, जब देखा गया कि उनकी संस्थाएं विपक्षी दलों के खिलाफ काम करती रहीं. कांग्रेस के बैंक अकाउंट तक सीज कर दिये गये.'

Advertisement

उन्होंने कहा,'हम बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेनेजुएला के बारे में तो शिकायत करते हैं, लेकिन विपक्ष के सामने खड़ी की जा रही मुश्किलों के खिलाफ कोई प्रदर्शन नहीं करता. हमारा लक्ष्य था कि अगर हम बीजेपी को बहुमत तक पहुंचने से रोक देते हैं तो यह हमारी सफलता होगी और हमने अपने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.'

तमिलनाडु-केरल के आंकड़ों ने नहीं चौंकाया

लोकसभा में कांग्रेस को मिली सीटों पर बात करते हुए चिदंबरम ने कहा,'तमिलनाडु या केरल के नतीजों को देखकर मुझे कोई आश्चर्य नहीं हुआ. कुछ हद तक कर्नाटक और तेलंगाना में गिरावट देखकर अचंभा जरूर हुआ. लेकिन हिंदी पट्टी में कांग्रेस की सफलता से देखकर जरूर आश्चर्य हुआ.'

100 गांवों में जाकर बताया संविधान खतरे में है

चिदंबरम से पूछा गया कि कांग्रेस ने दावा किया कि संविधान खतरे में हैं. राहुल गांधी ने संविधान हाथ में लेकर पूरे देश में यात्रा की और कहा कि अगर बीजेपी दोबारा सत्ता में आती है तो संविधान खतरे में आ जायेगा. इस पर चिदंबरम ने कहा,' संविधान खतरे में है. मैंने 100 से ज्यादा गांवों में जाकर प्रचार किया. आपको यह लगता है कि सिर्फ शहर के लोगों को ही इस बात की चिंता होनी चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं है. गांवों में भी मैंने बताया कि संविधान खतरे में है.'

Advertisement

संविधान बदलने की कोशिश कर रही BJP

बीजेपी पर निशाना साधते हुए पी चिदंबरम ने कहा,'240 सीटें मिलने के बाद भी वो (बीजेपी) संविधान बदलने की कोशिश कर रहे हैं. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 10 फीसदी EWS आरक्षण देना आरक्षण को कमजोर करना ही है.

गरीब महिलाओं को 1 लाख देने का किया था वादा

चिदंबरम से जब पूछा गया कि उनकी पार्टी ने चुनाव में जीत मिलने के बाद महिलाओं को एक लाख रुपए देने का वादा किया था तो इस पर उन्होंने कहा कि सहायता उन महिलाओं को मिलनी थी, जो BPL के दायरे में आती हैं. गरीब परिवार की महिलाओं को 1 लाख रुपये दिये जाने थे. आंकड़े गिनाते हुए चिदंबरम ने कहा कि भारत में 50 प्रतिशत लोग रोज 100 से 150 रुपए ही खर्च कर पा रहे हैं. 20 प्रतिशत लोग 70 से 100 रुपये और 10 प्रतिशत लोग तो 60 से 90 रुपये प्रतिदिन ही खर्च कर रहे हैं.

फिल्म से लेकर बिजनेस तक दिग्गजों ने की शिरकत

बता दें कि मुंबई के ताज लैंड्स एंड (होटल) में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव (India Today Conclave 2024) जारी है. कल इसका पहला दिन था, जिसमें राजनीति से लेकर फिल्म और बिजनेस इंडस्ट्री के तमाम दिग्गजों ने शिरकत की थी. आज कॉन्क्लेव का दूसरा दिन है. आज इसमें राजनीति, खेल, कला और अलग-अलग क्षेत्रों के कई बड़े नाम शिरकत कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement