Advertisement

चिदंबरम ने की मोदी सरकार की सराहना, 2024 के चुनाव से पहले क्षेत्रीय दलों को दी चेतावनी

कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने मोदी सरकार के काम की सराहना की और कहा कि इस सरकार में कुछ भी लागू करना हो तो वो अच्छे से किया जाता है. उन्होंने नरेंद्र मोदी की आगामी लोकसभा चुनाव में संभावित जीत को लेकर विपक्षी दलों को चेतावनी भी दी. कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर मोदी जीते तो कुछ दलों के लिए मुसीबत बन जाएगी.

पी चिदंबरम पी चिदंबरम
सूर्याग्नि रॉय
  • कोलकाता,
  • 10 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:54 PM IST

कांग्रेस सांसद और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने मोदी सरकार की सराहना की है. उन्होंने माना कि इस सरकार में अगर कुछ लागू करना होता है तो उसे अच्छी तरह से लागू किया जाता है. कांग्रेस सांसद ने कहा, 'इस सरकार का कार्यान्वयन अच्छा है. मैं इसे स्वीकार करता हूं. मैं इससे नाखुश क्यों होऊं?" वह एक लिट्रेचर कार्यक्रम के लिए कोलकाता में थे जहां उन्होंने यह बातें कही.

Advertisement

कांग्रेस सांसद चिदंबरम ने कई मुद्दों पर अपना विरोध भी जताया. 5 ट्रिलियम की अर्थव्यवस्था की कवायद पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि उन लोगों ने (मोदी सरकार) ने इसके लिए 2023-24 तक की मोहलत मांगी थी लेकिन अब वे कह रहे हैं कि इसमें दो साल लगेंगे. अब कोई तारीख भी नहीं बता रहा है. वे गोल मोस्ट को घुमा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था होगी तो इससे हमें भी खुशी मिलेगी.

ये भी पढ़ें: यूपीए शासनकाल के आर्थिक कुप्रबंधन पर संसद में 'श्वेत पत्र' लाएगी मोदी सरकार? बजट सत्र 1 दिन आगे बढ़ा

'अगर जीते मोदी...', क्षेत्रीय दलों को चिदंबरम ने चेताया

कांग्रेस सांसद ने दावा किया कि अगर नरेंद्र मोदी 2024 का चुनाव जीतते हैं तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान क्षेत्री पार्टी को उठाना होगा, जिनके सामने अस्तित्व का संकट पैदा हो जाएगा. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से कहा कि एक बात याद रखें कि अगर अपॉजिशन नहीं होगा और मोदी की जीत होती है तो इससे कुछ पार्टियों का अस्तित्व खतरे में आ जाएगा.

Advertisement

'कांग्रेस सरकार में बनाएंगे नया PMLA कानून'

कांग्रेस सांसद ने पीएमएलए कानून का भी विरोध किया और कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती हो तो एक नए तरीके का कानून बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि पीएमएलए कानून 2002 में बना लेकिन हम पर इसे नोटिफाई करने का दबाव था, जो हमने किया. इसके बाद कानून में दो संशोधन किए गए. तब भी मुझे यह अनुमान नहीं था कि इस कानून को हथियार बनाया जा सकता है. हर कानून को हथियार बनाया जा रहा है. अगर हम सत्ता में आए तो पीएमएलए को निरस्त कर दिया जाएगा. हम नया पीएमएलए कानून बनाएंगे.

ये भी पढ़ें: 5 साल का हिसाब, 25 साल का लक्ष्य और चुनाव की चुनौती... सत्र के आखिरी दिन बड़े संदेश दे गए PM मोदी

राम मंदिर पर क्या बोले चिदंबरम?

राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि वह इसपर कुछ नहीं बोल सकते, क्योंकि पार्टी अपना रुख पहले ही स्पष्ट कर चुकी है. देश में लोकतंत्र को लेकर चिदंबरम ने कहा कि देश में डर हावी हो रहा है. लिट्रेचर कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आप यहां कोई फिल्म भी नहीं बना सकते, जहां सेंसर बोर्ड से कोई आकर डायलॉग की लाइन हटवा देता है. उन्होंने कहा कि हां लेकिन इस सरकार का कार्यन्वयन अच्छा है और यह इसलिए क्योंकि एक पार्टी ही सबकुछ तय कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement