Advertisement

PAK ने तोड़ा सीजफायर, BSF सब इंस्पेक्टर शहीद, सेना ने शुरू की जवाबी कार्रवाई

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर स्थित राजौरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर पॉटिंसैट गुइटे शहीद हो गए.

शहीद सब इंस्पेक्टर पॉटिंसैट गुइटे शहीद सब इंस्पेक्टर पॉटिंसैट गुइटे
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर स्थित राजौरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से हुई फायरिंग में बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर पॉटिंसैट गुइटे शहीद हो गए. उन्होंने राजौरी में बीएसएफ के एफडीएल में तैनात रहते हुए बहादुरी का प्रदर्शन करते हुए शहादत दी.

बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सब इंस्पेक्टर पॉटिंसैट गुइटे ने पाकिस्तानी सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया और कई साथियों की जान बचा ली. शहीद एसआई पी गुइटे ने कर्तव्य के प्रति समर्पण दिखाया और अपनी जान को न्यौछावर कर दिया.

Advertisement

बीएसएफ जम्मू के आईजी एनएस जम्वाल ने कहा कि शहीद सब इंस्पेक्टर पी. गुइटे एक वीर और ईमानदार सिपाही थे. उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा. सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान सेना की चौकियों पर जोरदार और प्रभावी रूप से जवाबी कार्रवाई की है.

आईजी एनएस जम्वाल ने कहा कि बीएसएफ अपने सब इंस्पेक्टर की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगा. बीएसएफ स्थापना दिवस पर बहादुर सब इंस्पेक्टर पी. गुइटे को देश सलामी देता है. शहीद के शव को हवाई मार्ग से इम्फाल और उसके बाद उनके पैतृक स्थान विल्ल- म्चुकुकी पोस्ट- लामलोंग-सदर जिला-सेनापति स्टेट-मणिपुर भेजा जाएगा.

यहां उनका अंतिम संस्कार पूरे सम्मान के साथ किया जाएगा. आईजी एनएस जम्वाल ने कहा कि इस दुख की घड़ी में बीएसएफ शहीद के शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता के साथ खड़ा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement