
60 घण्टे तक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बीबीसी के दिल्ली और मुंबई दफ्तरों में तलाशी और पूछताछ करता रहा. मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे ये जो जांच शुरू हुई; विभाग ने जिसे ‘सर्वे’ का नाम दिया, वो कल देर रात तकरीबन 10 बजे तक चली. कई विपक्षी पार्टियों ने आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाया. कांग्रेस पार्टी ने तो इसे अघोषित आपातकाल कहा. वहीं दूसरे मीडिया और ह्यूमन राइट्स इदारों ने इसे प्रेस की आज़ादी के ख़िलाफ़ बताया. उधर भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार इसका बचाव करती रही. सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने स्पष्ट शब्दों में कहा की कोई भी क़ानून से ऊपर नहीं है.
दरअसल, इस जांच पर सवाल उठने की एक वजह उसकी टाइमिंग भी थी. क्योंकि बीबीसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री हाल ही में ब्रॉडकास्ट किया था, जो 2002 के गुजरात दंगों पर थी. उस समय भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. इस डॉक्यूमेंट्री में कई लोगों ने गुजरात दंगों के दौरान नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल उठाए थे. लिहाज़ा, मीडिया और राजनीति के एक बड़े हिस्से में इसे बदले की कार्रवाई कहा गया. हालांकि, बीबीसी, इन तीनों दिन (मंगलवार, बुधवार और गुरुवार) जांच में सहयोग की बात करता रहा. तकरीबन 60 घण्टे चली इस कार्रवाई के बाद क्या ठोस सामने निकल कर आया? 'आज का दिन' सुनने के लिए क्लिक करें.
__________________________________
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में स्थिति दिन ब दिन बद से बदतर होती जा रही है. समस्या राजनीतिक भी है, आंतरिक भी लेकिन सबसे बड़ी मुसीबत बन खड़ी हुई है देश की माली हालात. बात ये है की कर्ज़ जो वे राहत के लिए लेते थे कभी, इस बार भी कुछ इसी वजह से… चाह रहे हैं लेकिन ये कर्ज़ उनके लिए नासूर बन गया है. चीज़ों को संभालने के लिए और आईएमएफ यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से कर्ज़ पाने के लिए वहां की सरकार ने एक मिनी बजट पेश किया. इसमें फ्यूल यानी ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी कर 170 अरब रुपये जुटाने की बात हुई. नतीजा ये हुआ है की पेट्रोल की कीमतें बढ़कर 272 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं, वहीं डीजल 280 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. दूध, आटा, प्याज़ की कीमत पहले ही से आसमान पर है. शाहबाज शरीफ़ की अगुवाई वाली एक स्थिर सरकार के बावज़ूद राजनीतिक उठापटक जारी है. इमरान खान जल्द से जल्द चुनाव की मांग को लेकर आक्रमक हुए जा रहे हैं, वहीं पेट्रोल / डीजल की बढ़ी हुई कीमतों से जो नाराज़गी है आवाम में, उसे भी वे भुना लेना चाहते हैं. वजह इसकी एक और… गिरफ्तारी की वो तलवार भी है जो उनके गर्दन पर लटक रही है. कल रात की बात है, इधर लाहौर हाईकोर्ट उनकी ज़मानत याचिका जब खारिज़ कर थी, इमरान ख़ान अपने हजारों समर्थकों को लाहौर के ज़मान पार्क इलाके में इकट्ठा कर रहे थे. इमरान ख़ान ने एक और ज़मानत की अर्ज़ी को कोर्ट में बढ़ाया है, अगर ये खारिज़ होती है तो उनके पास शायद गिरफ्तारी से बचने का कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा. अगर गिरफ़्तारी होती है तो इससे हालात मुल्क के और बिगड़ सकते हैं. पाकिस्तान की मौज़ूदा तस्वीर कैसी है, और इस दुर्गति की बुनियादी वजहें क्या हैं और इमरान ख़ान जिस तरह से दबाव बनाए हुए हैं सरकार पर, उससे क्या सरकार कुछ ज़रूरी कदम उठाने को मज़बूर हुई है या चीज़ें और बिगड़ी ही हैं? 'आज का दिन' सुनने के लिए क्लिक करें.
__________________________________
लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने के लिए आज भारतीय टीम मैदान पर उतरेगी. इस सिलसिले का पहला टेस्ट मैच नागपुर में खेला गया था. जिसमें भारत को ऑस्ट्रेलिया पर बड़ी जीत मिली थी. दूसरा मैच आज सुबह साढ़े 9 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. आज वाले मैच को जीतने पर भारत की बढ़त 2-0 की हो जाएगी और उसके चार टेस्ट मैचों की सीरीज हारने की सारी संभावनाएं खत्म हो जाएंगी. अगर सीरीज ड्रॉ भी रहती है तब भी बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी पर भारत का कब्जा रहेगा. ये मैच इसलिए भी भारत के लिए जीतना ज़रूरी है ताकि वो जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सके. किस तरह की पिच है दिल्ली की ये, चुनौतियां दोनों टीमों के सामने क्या होंगी और प्लेयिंग 11 में क्या बदलाव हो सकता है? 'आज का दिन' सुनने के लिए क्लिक करें.