Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी घुसपैठिया गिरफ्तार, रात के अंधेरे में कर रहा था बॉर्डर पार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. यह पाकिस्तानी घुसपैठिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बॉर्डर पार करने की कोशिश कर रहा था लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया. इस संदिग्ध से सेना के अफसर पूछताछ कर रहे हैं और उसके घुसपैठ का मकसद जानने की कोशिश कर रहे हैं.

यह सांकेतिक तस्वीर है यह सांकेतिक तस्वीर है
aajtak.in
  • राजौरी,
  • 16 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सुरक्षाबलों ने 34 साल के एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के समानी गांव के निवासी मोहम्मद नदीम को नौशेरा सेक्टर में सेना के जवानों ने तब रोका जब वह शुक्रवार देर रात सीमा पार से इस ओर आ रहा था.

Advertisement

उन्होंने कहा कि जवान गश्त ड्यूटी पर थे. उसी दौरान उन्होंने एक निहत्थे घुसपैठिए को देखा और कुछ देर पीछा करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया. अधिकारियों ने बताया कि सीमा पार से इस ओर घुसपैठ करने के पीछे के इरादे को जानने के लिए उससे पूछताछ की जा रही है.

बता दें कि अभी 6 दिनों पहले ही सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के बड़े ठिकाने का भंडाफोड़ किया था. जवानों ने पुंछ जिले के जंगल में आतंकी हाइड आउट का पता लगाया था. सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने से सात जंग लगे विस्फोटक उपकरण और एक वायरलेस सेट जब्त किया था..
 
आतंकियों के इस हाइड आउट को लेकर सेना के एक अधिकारी ने कहा था कि सुरनकोट इलाके के दारा सांगला में पुलिस और सेना के संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान एक गुफा के अंदर स्थित ठिकाने का पता चला था. 

Advertisement

आतंकियों के ठिकाने से कंबल और कुछ अन्य सामग्रियां भी मिली थीं. अधिकारियों ने बताया था कि शुरुआती जांच में सामने आया कि इस ठिकाने का इस्तेमाल दो दशक पहले क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों द्वारा छिपने के लिए किया जाता था.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement