Advertisement

जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, नौशेरा में एक पाकिस्तानी आतंकी पकड़ा गया, दो फरार

जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में पाकिस्तान द्वारा भेजे गए आतंकी को पकड़ लिया गया. उसने खुलासा किया कि उसे पाक सेना के एक अधिकारी ने भारत पर हमला करने के लिए भेजा था. इसके लिए उसे करीब 30 हजार रुपये दिए गए थे. आतंकी को फायरिंग में गोली लगी है, उसका इलाज किया जा रहा है.

नौशेरा सेक्टर में पकड़ा गया आतंकी (फोटो- नीरज कुमार) नौशेरा सेक्टर में पकड़ा गया आतंकी (फोटो- नीरज कुमार)
सुनील जी भट्ट
  • जम्मू,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 10:16 AM IST

भारतीय सेना ने बीते 48 घंटों में जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में LOC पर घुसपैठ की दो कोशिशों को नाकाम कर दिया, जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकवादी को जिंदा पकड़ लिया गया, जबकि विस्फोट में दो की मौत हो गई. 

नौशेरा के झंगर सेक्टर में तैनात जवानों ने 21 अगस्त को तड़के एलओसी पर 2-3 आतंकियों की गतिविधि देखी. उनमें से एक आतंकी भारतीय चौकी के करीब आया और बाड़ काटने की कोशिश की. जब जवानों ने उस पर फायरिंग की तो उसने भागने की कोशिश की. हालांकि गोली लगने से एक आतंकी घायल हो गया और उसे पकड़ लिया गया. इसके साथ आए दो आतंकी जंगल की आड़ लेकर फरार हो गए. वहीं घायल आतंकी को जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया. 

Advertisement

पकड़े गए आतंकी की पहचान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के जिला कोटली के सब्जकोट गांव निवासी तबराक हुसैन के रूप में हुई है. आजतक के साथ बात करते हुए आतंकी ने भारतीय सेना की पोस्ट पर हमला करने की योजना के बारे में कबूल किया. 

भारतीय पोस्ट की कर चुका था रैकी

आतंकी तबराक हुसैन ने बताया कि उसे पाकिस्तान सेना के यूनुस चौधरी नाम के अधिकारी ने 20-25 हजार रुपये देकर भेजा था. आतंकी ने खुलासा किया कि अन्य आतंकियों के साथ मिलकर उसने 2-3 भारतीय सेना की पोस्ट की रैकी की थी ताकि उन्हें निशाना बनाया जा सके. पाक सेना के अधिकारी ने 21 अगस्त, 2022 को भारतीय चौकी को निशाना बनाने का आदेश दिया था. 

2016 में भी पकड़ा गया था आतंकी

आतंकी तबराक हुसैन को भारतीय सेना ने 2016 में भी उसके भाई हारून अली के साथ पकड़ लिया था और मानवीय आधार पर नवंबर 2017 में वापस भेज दिया था. इसके बाद दूसरे ऑपरेशन में भी वो भारतीय सेना द्वारा पकड़ लिया गया.

Advertisement

कई हथियार हुए बरामद

इसके अलावा दो पाकिस्तानी आतंकी ब्लास्ट में मारे गए. 23 अगस्त की सुबह जब इलाके में सर्च अभियान चलाया गया तो जवानों ने इलाके में दो मृत आतंकियों के शव देखे. शव के साथ एक AK-56, 3 मैगजीन और बड़ी मात्रा में गोला-बारूद और युद्ध जैसा सामान बरामद किया गया. 

इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

सेना के जवान अभी भी इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. चूंकि इलाके में भारी माइनिंग की गई है, इसलिए सावधानी से चेकिंग की जा रही है कि कहीं कोई आतंकी छिपा न हो. बीते 48 घंटे में घुसपैठ की दो कोशिशें पाकिस्तान की ओर से हुई हैं. पाकिस्तान का ये राजौरी क्षेत्र में शांति भंग करने का एक सीधा प्रयास है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement