Advertisement

बड़ा सवाल... न पिया का घर, न पिता का आशियाना, अब कहां जाएगी अंजू उर्फ फातिमा?

चार महीने पहले पाकिस्तान पहुंचीं अंजू भारत तो लौट आई हैं. लेकिन न परिवार के लोग उनसे बात नहीं करना चाहते. ऐसे में एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर अंजू रहेंगी कहां? क्योंकि पति और पिता दोनों ने कहा कि हमारा अंजू से कोई रिश्ता नहीं. बता दें, फिलहाल अंजू दिल्ली एयरपोर्ट में हैं.

गयाप्रसाद थॉमस, अंजू और अरविंद (फाइल फोटो) गयाप्रसाद थॉमस, अंजू और अरविंद (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

चार महीने पहले पाकिस्तान (Pakistan) गई अंजू (Anju) बुधवार को भारत लौट आई हैं. पहले वो वाघा बॉर्डर पहुंचीं, जहां आईबी (IB) और पुलिस ने उनसे पूछताछ की. इसके बाद वो अमृतसर से दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचीं. लेकिन अब बड़ा सवाल ये है कि वो यहां से कहां जाएंगी? क्योंकि पति अरविंद (Arving) ने तो उनका नाम सुनते ही कह दिया कि मुझे उससे कोई मतलब नहीं. तो वहीं, पिता गयाप्रसाद थॉमस ने भी कहा कि उनके लिए अंजू मर चुकी है. ऐसे में अंजू के पास फिलहाल तो रहने के लिए कोई ठिकाना नहीं है.

Advertisement

देखना होगा कि अंजू ऐसे में क्या करेंगी? किसके पास जाकर रहेंगी? बता दें, अंजू के भारत लौटने के बाद जब अरविंद से बातचीत करने की कोशिश की गई तो वो उनका नाम सुनते ही भड़क गए. उन्होंने दो टूक कहा कि मुझे उसके बारे में कुछ नहीं पता. बकौल अरविंद- 'मुझे क्या मालूम वो भारत आई है या नहीं आई.' अरविंद राजस्थान में अलवर के भिवाड़ी में रहते हैं. अंजू भी पहले उनके साथ ही रहती थी. लेकिन जब से वो उन्हें झूठ बोलकर पाकिस्तान गईं और प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह करके फातिमा बन गईं तो अरविंद ने कहा कि उन्हें अब अंजू से कोई मतलब नहीं.

तो वहीं, अंजू का मायका मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित टेकनपुर में है. जब अंजू की भारत वापसी को लेकर उनके पिता गयाप्रसाद थॉमस से बात की गई तो वो भी उनका नाम सुनते ही भड़क गए. कहा कि जिस दिन हमारी बेटी अंजू पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई, वो उसी दिन से मेरे लिए मर चुकी है. अब उससे हमारा कोई लेना-देना नहीं है. थॉमस ने कहा कि न तो हमें उसके भारत आने की कोई जानकारी है और न ही मैं उसके बारे में जानकारी लेना चाहता हूं. बता दें, इससे पहले अंजू के बच्चों ने भी ऐसा ही कहा था कि वो अपनी मां से बात नहीं करना चाहते अब.

Advertisement

क्या है अंजू की कहानी?

बता दें कि अंजू राजस्थान के भिवाड़ी में अपने पति अरविंद और दो बच्चों के साथ रहती थी. वह टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान घूमने गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि वह खैबर पख्तूनख्वा में रहने वाले नसरुल्लाह से मिलने पहुंच गई हैं. इसके बाद यह खबर एक सनसनी बनकर पूरे देश में फैल गई. अंजू तब से बस झूठ पर झूठ ही कहती आ रही थीं. पहले उन्होंने कहा कि वो बस घूमने के लिए पाकिस्तान आई हैं. लेकिन कुछ दिन बाद ही उन्होंने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर लिया और धर्म बदलकर अंजू से फातिमा बन गईं. अंजू के घर वालों और बच्चों को जब यह खबर पता चली तो उन्होंने कहा कि उन लोगों का अब अंजू से कोई वास्ता नहीं है. उधर, पाकिस्तान में रहने के दौरान भी अंजू ने कई ऐसे वीडियो डाले थे जिसमें उन्होंने बताया था कि वो अपने बच्चों को बहुत मिस करती हैं. 

बुधवार को जब अंजू पाकिस्तान से वाघा बॉर्डर पहुंचीं तो वहां आईबी और पंजाब पुलिस ने उनसे पूछताछ की. अंजू ने उन्हें भारत लौटने की वजह बताई. कहा कि यहां वो पति अरविंद से तलाक लेने आई हैं. साथ ही बच्चों को भी अपने साथ पाकिस्तान ले जाने की कोशिश करेंगी. इससे पहले पाकिस्तान से अंजू ने कहा था कि अरविंद ने उन्हें लेकर कई झूठ कहे हैं. वो सबका पर्दाफाश करेंगी. वह पुलिस के हर सवाल का जवाब देंगी क्योंकि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement