Advertisement

'अब मोदी पर लोग PHD करेंगे', G20 के सफल आयोजन पर बोले पाकिस्तानी एक्सपर्ट

भारत में जी20 के सफल आयोजन के बाद पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोग पीएम मोदी के फैन हो गए हैं. पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार ने कहा कि अब आने वाले दिनों में लोग मोदी साहब पर पीएचडी करेंगे. वहीं जी20 की सफलता को लेकर एक अन्य पाकिस्तानी शख्स अंशफी ने कहा कि हिन्दुस्तान के लोग मोदी पर भरोसा करते हैं. हमारे देश में ऐसा कोई नहीं है.

G20 के सफल आयोजन पर मोदी के मुरीद हुए पाकिस्तानी G20 के सफल आयोजन पर मोदी के मुरीद हुए पाकिस्तानी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

भारत ने जिस तरह से G20 का सफल आयोजन किया है और नई दिल्ली घोषणा पत्र को सफलतापूर्वक सभी देशों से मंजूरी दिलाई है उसके बाद पूरी दुनिया में भारत के कूटनीतिक जीत की चर्चा हो रही है. पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी इसको लेकर खूब बातें हो रही है.

पाकिस्तानी एक्सपर्ट साजिद तरार ने यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जिस तरह से मोदी साहब ने हिन्दुस्तान में जी20 का सफल आयोजन किया है उसके बाद अब दुनिया के लोग आने वाले दिनों में मोदी साहब पर पीएचडी करेंगे. वो आने वाले दिनों में इंडिया को और आगे ले जाएंगे. 

Advertisement

बुलंदियों पर भारत की डिप्लोमेसी: तरार

साजिद तरार ने कहा कि जब आपके मुल्क के पास पैसा होता है तो किसी भी आयोजन को सफल बनाने की क्षमता और हिम्मत होती है. उन्होंने कहा कि मैं हमेशा पाकिस्तानियों से कहता हूं कि उन्हें चाय वाला मिला है जो इंडिया को इतना आगे ले जा रहा है, आप भी कोई समोसे वाला, कोई फल वाला ढूंढ लें लेकिन वो पाकिस्तान की चिंता करने वाला होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत की डिप्लोमेसी इस समय बुलंदियों को छू रहा है.

'पाकिस्तान की औकात नहीं'

वहीं एक आम पाकिस्तानी ने भारत में जी20 समिट के सफल आयोजन को लेकर कहा कि आज भारत को ईद मनाने की जरूरत है. भारत को इस वैश्विक आयोजन में कई कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की वो औकात नहीं है कि वो जी20 जैसा आयोजन करवा सके. भारत का आने वाले दिनों में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनना तय है. अगर भारत की तरफ कोई मैली आंख से देखेगा तो सभी सुपर पावर उसका साथ देंगे. उन्होंने कहा पाकिस्तान और यहां के सियासतदान को भारत से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है.

Advertisement

वहीं जी20 की सफलता को लेकर एक अन्य पाकिस्तानी शख्स अंशफी ने कहा कि हिन्दुस्तान के लोग मोदी पर भरोसा करते हैं और उसी भरोसे के आधार पर मोदी दुनिया में जाकर भारत को बुलंदी पर ले जाने की कोशिश करते हैं.

'भारत के अंदर अच्छाई, इसलिए तरक्की'

वहीं एक पाकिस्तानी बुजुर्ग जुबैर सलीम ने भारत में आयोजित जी20 समिट के सफल आयोजन को लेकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा, पाकिस्तानी बाहर के देशों (भारत) से पैसे लेकर यहां गद्दारी करते हैं जबकि भारतियों में अंदर से अच्छाई है इसलिए वो एक हैं और तरक्की कर रहे हैं.

वहीं एक अन्य पाकिस्तानी शख्स ने भारत में जी20 के सफल आयोजन को लेकर कहा कि हिन्दुस्तान पर अब पूरी दुनिया भरोसा करती है जबकि हमारे देश पाकिस्तान पर किसी को विश्वास ही नहीं है क्योंकि हमारे मुल्क में भ्रष्टाचार बहुत है और पैसे बिल्कुल नहीं है. एक अन्य पाकिस्तानी बुजुर्ग ने कहा कि भारत इसलिए तरक्की कर रहा है क्योंकि वहां की सरकार अपने आवाम की फिक्र करती है और हमारे सियासतदान अपना घर भरने में लगे रहते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement