Advertisement

Anju को लेने भारत आऊंगा, उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं... पाकिस्तानी पति Nasrullah ने और क्या-क्या कहा?

Anju And Nasrullah Story: अंजू के भारत लौटने के बाद अब उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है. नसरुल्लाह ने कहा है कि अंजू अगर मुझे हिंदुस्तान बुलाना चाहती है तो मैं आ सकता हूं. अगर वो पाकिस्तान दोबारा आना चाहती हैं तो मैं वो भी कर सकता हूं. 

अंजू और नसरुल्लाह अंजू और नसरुल्लाह
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 30 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:21 PM IST

अंजू के भारत लौटने के बाद अब उसके पाकिस्तानी पति नसरुल्लाह ने प्रतिक्रिया दी है. नसरुल्लाह ने कहा है कि वह खुद अंजू को लेने भारत आएगा. उसने कहा कि किसी भी टाइम अंजू वापस आ सकती है. मैं उसका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं. मैं उसके लिए कुछ भी कर सकता हूं. 

दरअसल, करीब 6 महीने पहले अंजू राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची थी. वहां से उसकी नसरुल्लाह से शादी की तस्वीरें सामने आई थीं. बताया गया कि उसने धर्म बदल लिया है. वो अब अंजू से फातिमा हो गई है. फिलहाल, अंजू करीब 6 महीने बाद भारत लौट आई है. वाघा बॉर्डर पर नसरुल्लाह उसे छोड़ने आया था. 

Advertisement

इस बीच 'आज तक' ने फोन पर नसरुल्लाह से बात की. सवालों का जवाब देते हुए नसरुल्लाह ने कहा कि वो खुद अंजू को लेने भारत आ सकता है. बकौल नसरुल्लाह- अंजू अगर मुझे हिंदुस्तान बुलाना चाहती है तो मैं आ सकता हूं. अगर वो पाकिस्तान दोबारा आना चाहती है तो मैं वो भी कर सकता हूं.

सवाल: कौन से मसलों में अंजू फंसी हुई है? 

नसरुल्लाह का जवाब: पति से तलाक का मसला चल रहा है. वो क्लियर करेंगी. उसने गलत कदम नहीं उठाया. सब अपनी मर्जी से किया है. 

सवाल: क्या इस बार बच्चे साथ आएंगे, बच्चों को लेकर जाएंगे आप? 

जवाब: क्यों नहीं जरूर. जब बीवी है तो बच्चे साथ जाएंगे.  

सवाल: पांच महीनों में बच्चों से कितनी बार बात हुई? कई लोग कह रहे हैं कि वापस आपकी उनसे (अंजू) लड़ाई हुई है?  

Advertisement

जवाब: लड़ाई होती तो मैं उनको (अंजू) वापस छोड़ने नहीं आता. 

सवाल: आपकी बातों से लग रहा है कि कुछ हुआ है ? 

जवाब: नहीं ऐसा कुछ नहीं है, हमारी कोई लड़ाई नहीं हुई है. 

सवाल: पाकिस्तान सरकार से कोई बात हुई है, दोबारा वीजा के लिए आप कैसे अप्लाई करेंगे. कब तक पाकिस्तान अंजू वापस आ पाएंगी? 
 
जवाब: देखो किसी भी टाइम आ सकती हैं. मैं उनके लिए मर रहा हूं. मैं उनके लिए कुछ भी कर सकता हूं. आपको ये एक मामूली सी बात लग रही है, लेकिन मैं उसके लिए जो चाहे वो कर सकता हूं. 

सवाल: पांच महीने से अंजू पाकिस्तान में क्या कर रही थी? 

जवाब: अंजू आराम से रह रही थी, जैसे बंदा आराम से अपने घर में रहता है. 

सवाल: आप कह रहे हैं कि आप उनके लिए मर सकते हैं, मिट सकते हैं. प्यार का लेवल क्या है. यही या इससे भी ज्यादा? 

जवाब: इससे भी ज्यादा है. आप एक बार ट्राई करके देखिए. मतलब मुझे एक बार हिंदुस्तान में तो आने दो. फिर मैं क्या करता हूं दिखाऊंगा.

सवाल: आपने पाकिस्तान में अंजू को कौन-कौन सी जगह घुमाया? किन यादों के साथ वो भारत आई हैं? 

जवाब: पाकिस्तान में जितने भी शहर हैं- लाहौर, पेशावर आदि. जितने भी बड़े शहर हैं अंजू सारे शहर घूम चुकी हैं. इतना कोई अंग्रेज जब किसी भी देश में जाता है वो भी इतना नहीं घूमता, जितना मैंने अंजू को घुमाया है.

Advertisement

सवाल: क्या आपको ये डर नहीं लगा कि अंजू भारत लौट रही हैं तो उन के घरवाले उनके साथ कैसा सलूक करेंगे? 

जवाब: अंजू का उसके हसबैंड और उनके घर वालों से कोई रिश्ता नहीं है. उसके पिता ने कहा ही था कि अब अंजू से हमारा कोई रिश्ता नहीं है. अगर अंजू लौटती है तो हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे. 

सवाल: तो इस चीज को सोच के आपको अकेले अंजू को भेजते हुए डर नहीं लगा? 

जवाब: देखो जो फादर है वो अंजू से पहले से ही नाराज हैं. मतलब चार-पांच साल पहले से उनके बीच नहीं बनती. 

सवाल: आपको अंजू ने बताया कि वो भारत में अपने परिवार से मिलेगी या अपने पति से मिलेगी ? 

जवाब: वो अपने बच्चों से मिलेगी, इसके अलावा वो किसी से भी वहां नहीं मिलेगी. काम किया तो ठीक है, नहीं किया तो आराम से रहेगी. हिंदुस्तान उसकी कंट्री नहीं है क्या.  

सवाल: जब अंजू पाकिस्तान गई और पाकिस्तान से सीमा हैदर भारत आई तो ये दो बड़ी खबरें चर्चा में रही. तो क्या आपको लगता है कि अब सीमा हैदर को भी पाक वापस जाना चाहिए ?

जवाब: देखो मुझे सीमा हैदर से कोई लेना देना नहीं है. ना ही वो मेरी कोई प्रॉपर्टी है. वो जाए या ना जाए उसकी मर्जी. मुझे उससे कोई लेना देना नहीं है. वो किस तरह भारत आई, ये उसका अलग मसला है. 

Advertisement

सवाल: अब अंजू कब पाकिस्तान लौट रही हैं? 

जवाब: अंजू अगर मुझे हिंदुस्तान बुलाना चाहती है तो मैं आ सकता हूं. अगर वो पाकिस्तान दोबारा आना चाहती हैं तो मैं वो भी कर सकता हूं. 

(रिपोर्ट: आंचल गुप्ता)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement