Advertisement

पाकिस्तानी सीमा हैदर की एक और Love Story, सचिन ही नहीं गुलाम से भी किया था प्यार

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) की शादी को लेकर एक नई बात सामने आई है. जहां एक तरफ सीमा का कहना है कि उसकी शादी घर वालों ने जबरदस्ती गुलाम हैदर से करवाई थी. तो वहीं, अब सामने आया है कि गुलाम हैदर से उसकी शादी जोर जबरदस्ती से नहीं हुई थी. बल्कि, सीमा ने गुलाम के साथ लव मैरिज की थी.

गुलाम और सीमा हैदर (फाइल फोटो) गुलाम और सीमा हैदर (फाइल फोटो)
तन्वी गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

इन दिनों देश में हर जगह सीमा-सचिन की लव स्टोरी (Seema-Sachin Love Story) के चर्चे हैं. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अपने हिंदुस्तानी प्रेमी सचिन के साथ जिंदगी बिताने की चाह रख चारों बच्चों समेत भारत (India) आ गई. इसके लिए उसे काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा. 13 मई को वह भारत पहुंची थी. तभी से सचिन के साथ नोएडा में रह रही थी. लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल कोर्ट से जमानत पर दोनों रिहा हैं.

Advertisement

जब यह बात उसके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर को लगी तो वह वीडियो के जरिए अपनी पत्नी और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाने लगा. सीमा मीडिया के सामने बेशक यह कहती नजर आई कि उसकी शादी जबरदस्ती गुलाम से करवाई गई थी. लेकिन असल कहानी कुछ और ही है. चलिए जानते हैं सीमा की जिंदगी का वो सच...

सीमा हैदर पाकिस्तान में सिंध प्रांत के खैरपुर की रहने वाली थी. परिवार बेहद गरीब था. मां की मौत पहले ही हो चुकी थी. घर में बस सीमा के पिता, एक भाई और एक बहन थी. साल 2014 में सीमा के मोबाइल पर एक रॉन्ग कॉल (Wrong Call) आया. यह कॉल था गुलाम हैदर (Ghulam Haider) का. इस रॉन्ग कॉल के बाद दोनों में दोस्ती हो गई.

सीमा ने घर वालों के खिलाफ जाकर की थी गुलाम से शादी

Advertisement

दोस्ती फिर प्यार में बदल गई. दोनों शादी करना चाहते थे. लेकिन सीमा के घर वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इसलिए 2014 में ही सीमा घर से भागकर गुलाम के पास चली गई. गुलाम सिंध प्रांत के ही जकोकाबाद का रहने वाला था. यहां उसने गुलाम से कोर्ट मैरिज कर ली. लेकिन इलाका गांव का था. दोनों ही बलौच समुदाय से ताल्लुक रखते थे. इसलिए जब लोगों को पता चला कि गुलाम और सीमा ने इस तरह घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की है तो इस पर पंचायत रखी गई.

वहां फैसला लिया गया कि लड़की भगाकर लाना एक गुनाह है. इसलिए गुलाम को इसके लिए जुर्माना भरना पड़ेगा. फिर दोनों साथ में रह सकते हैं. गुलाम ने ऐसा ही किया. फिर साल 2015 में सीमा ने गुलाम से जिद की कि वह कराची शहर में रहना चाहती है. गुलाम भी उसकी बात मान गया और दोनों कराची जाकर एक किराए के मकान में रहने लगे.

साल 2019 में सऊदी चला गया गुलाम

अब सीमा के घर वाले भी इस रिश्ते के लिए मान गए थे. इसी बीच सीमा के पिता की मौत हो गई. बहन की शादी हो गई और भाई की पाकिस्तान सेना में नौकरी लग गई. इस दौरान सीमा और गुलाम को बच्चे भी हो गए. लेकिन दोनों के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर अक्सर लड़ाई झगड़े होते ही रहते थे. तभी साल 2019 में गुलाम नौकरी के लिए सऊदी अरब चला गया.

Advertisement

सीमा कराची में तब बच्चों के ही साथ रहने लगी. गुलाम हर महीने उसे पैसे भिजवा देता था. उन्ही पैसों से सीमा ने कराची में एक घर खरीदा. लेकिन वो उस घर में शिफ्ट नहीं हुई. बल्कि किराए के ही घर में रह रही थी. ऐसे ही समय बीतता गया. गुलाम इस बीच एक बार भी घर नहीं आया. बस फोन पर ही सीमा से बात करता था.

सीमा ने गुलाम के फोन उठाने किए बंद

लेकिन मई 2023 में जब उसकी बात सीमा से नहीं हो पाई तो उसे टेंशन हो गई. बीते 3 से 4 दिनों से सीमा उसका फोन नहीं उठा रही थी. गुलाम ने फिर अपने पिता आमिर खान से कहा कि वो एक बार कराची जाकर सीमा का पता लगाएं. वो ठीक है भी या नहीं और फोन क्यों नहीं उठा रही है. 

आमिर खान सीमा के घर पहुंचे तो वो वहां नहीं थी. उन्होंने पड़ोसियों से पता किया तो पता चला कि वो अपने मायके गई है. लेकिन पता चला कि वो मायके में भी नहीं थी. आमिर ने यह बात अपने बेटे गुलाम को बताई. फिर गुलाम ने पिता से कहा कि वो थाने में सीमा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाएं.

वो थाने पहुंचे और एक शिकायत पत्र पुलिस को दिया. इसमें उन्होंने पूरी बात लिखी और ये भी कहा कि फिलहाल आप इसमें FIR दर्ज न करें. हम पहले अपने हिसाब से सीमा का पता लगाएंगे. फिर भी वो नहीं मिली तो हम खुद थाने में FIR दर्ज करवाएंगे. तभी उन्हें भारत की मीडिया के जरिए पता चला कि सीमा भारत में भागकर आ गई है. वह 13 मई से भारत में है. चारों बच्चे भी उसके साथ है.

Advertisement

बता दें, इस पूरे मामले पर सीमा का कहना है कि उसकी शादी घरवालों ने जबरदस्ती गुलाम के साथ करवाई थी. गुलाम उसके साथ मारपीट करता था और उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंक देता था. वह गुलाम के साथ नहीं, बल्कि सचिन के साथ भारत में रहना चाहती है. खैर इन बातों में कितनी सच्चाई है ये तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा.

इस लिंक में पढ़ें सीमा के पाकिस्तान से भारत भागकर आने की पूरी कहानी- '10-10 घंटे के वीडियो बनाए, दो दिन रोते रहे...', सीमा ने बयां किया सचिन से जुदा होने का दर्द

उधर भारत में यूपी पुलिस ने इस तरह पाकिस्तान से भागकर आई सीमा हैदर को गिरफ्तार कर लिया था. उसके प्रेमी सचिन को भी पुलिस ने अरेस्ट किया था. जिसके बाद फिलहाल कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है. लेकिन अभी भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. सीमा अब यहीं भारत में रहना चाहती है तो वहीं उसका पहला शौहर चाहता है कि वह वापस लौट आए. सीमा का कहना है कि वह पहले पति गुलाम हैदर के साथ नहीं रहना चाहती. बल्कि सचिन के ही साथ उसकी पत्नी बनकर ताउम्र रहना चाहती है.

सीमा ने बताया कि हालांकि, उन्होंने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी कर ली थी. फिर भी अब वो यहां सचिन के साथ कोर्ट मैरिज करेगी. उसने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए. क्योंकि अगर वो पाकिस्तान गई तो उसे वहां मार डाला जाएगा. अब वह हमेशा के लिए सचिन के साथ ही रहना चाहती है. वह भारत में ही मरना पसंद करेगी.

Advertisement

गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार

वहीं, दूसरी तरफ सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. जबकि, सीमा का कहना है कि गुलाम से वह चार साल से अलग रह रही है. शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था. कई बार उसने उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंका है. वह उसके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती. बहरहाल, देखना ये होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है? क्या भारत सरकार उसे वापस पाकिस्तान भेजेगी या यहीं भारत में रहने की इजाजत देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement