Advertisement

'मेरे पास थे बस दो ही रास्ते, पाकिस्तान में रहकर रोती रहूं या फिर...', सीमा की भारत में एंट्री की कहानी

पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर ने बताया कि उसने ठान लिया था कि वह कैसे भी करके भारत आएगी. चाहे उसके लिए उसे कुछ भी क्यों न करना पड़ जाए. उसके पास दो रास्ते थे. या तो पाकिस्तान में रहकर पूरी जिंदगी रोती रहे. या अपने प्यार के पास भारत आ जाए और खुशी-खुशी जिंदगी बिताए.

सीमा हैदर और सचिन. सीमा हैदर और सचिन.
तन्वी गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) और प्रयागराज के सचिन की लव स्टोरी (Love Story) इन दिनों हर किसी की जुबान पर है. पाकिस्तान से शारजाह. शारजाह से नेपाल. फिर नेपाल से भारत. यहां तक आने का सफर सीमा हैदर का बेशक मुश्किल भरा रहा. लेकिन सचिन को पाकर अब वह काफी खुश हैं. वो अब भारत में ही रहना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि एक समय तो ऐसा भी आया था कि उन्होंने मान ही लिया था कि वो सचिन से शायद कभी दोबारा न मिल सकें.

Advertisement

फिर सीमा ने ठान लिया कि चाहे जो हो जाए वो अपने बच्चों को लेकर भारत जरूर आएंगी और इसके लिए चाहे उन्हें कुछ भी क्यों न पड़ जाए. सीमा ने बताया कि उनके पास सिर्फ दो ही रास्ते थे. या तो पाकिस्तान में रहकर पूरी जिंदगी रोती रहें. या फिर किसी भी तरह भारत आ जाएं ताकि अपनी जिंदगी खुशी-खुशी यहां बिता सकें.

वो नहीं चाहती थीं कि उन्हें ताउम्र इस चीज का पछतावा हो कि उन्होंने सचिन को पाने के लिए एक कोशिश भी नहीं की. सीमा की यह कोशिश रंग भी लाई. उन्होंने एक ट्रैवल एजेंट से मदद ली. उसी ने उसे बताया कि वो कैसे भारत जा सकती है. मार्च में तो पहले ही सचिन और सीमा नेपाल में मिल चुके थे. दोनों एक साथ 7 दिन नेपाल में रहे भी.

Advertisement

सीमा पहले ही भारत आ जाना चाहती थीं. लेकिन उस समय उनके पास उतने रुपये नहीं थे. चारों बच्चों समेत शारजाह से नेपाल आने के लिए उन्हें 12 लाख रुपये की जरूरत थी. और उनके पास सिर्फ 8 लाख रुपये थे जिसमें से 3 लाख रुपये नेपाल ट्रिप में खर्च हो गए थे. सचिन ने भी पैसों का जुगाड़ करने की कोशिश की. लेकिन पैसों का जुगाड़ नहीं हो पाया. फिर मई में पता चला कि फ्लाइट टिकट सस्ते हो गए हैं. उसने फिर जल्दी टिकट बुक की और फिर 11 मई को टूरिस्ट वीजा पर बच्चों के साथ नेपाल के काठमांडू पहुंची.

28 घंटे का सफर तय कर पोखरा से भारत पहुंची

काठमांडू से पोखरा वो एक प्राइवेट गाड़ी के जरिए पहुंची. फिर उसने पोखरा से दिल्ली चलने वाली एक प्राइवेट बस बुक की. कुल 28 घंटे का सफर करके फिर वो यमुना एक्सप्रेस-वे के फुलेरा कट के पास उतर गई. सफर के दौरान वह सचिन को पूरा अपडेट देती रही.

फिर जब वह फुलेरा कट के पास उतरी तो सचिन पहले से ही वहां मौजूद था. फिर वो उन्हें लेकर ग्रेटर नोएडा के रबूपूरा इलाके में पहुंचा. यहां उसने दोस्त की मदद से एक किराए का मकान लिया. मकान का किराया ढाई हजार रुपये प्रति महीना था.

Advertisement

मकान मालिक गिरिजेश ने बताया कि सीमा और सचिन उनके पास 13 मई के दिन आए थे. दोनों ने बताया था कि उन्होंने कोर्ट मैरिज की है. इसलिए मकान मालिक ने भी उन पर भरोसा करके उन्हें मकान दे दिया.

सचिन वहीं पास में किराने की दुकान में काम करता था. वहीं, सीमा अपने बच्चों के साथ घर में ही रहती थी. पड़ोसियों ने बताया कि वह किसी से भी बात नहीं करती थी. बस अपने में ही रहती थी. इसलिए किसी को भी उस पर शक नहीं हुआ.

कोर्ट मैरिज के लिए वकील को किया हायर

कुछ दिन तक तो सब कुछ सही चलता रहा. बता दें, सचिन के घर वालों को भी इसकी जानकारी थी. उसने पहले से ही उन्हें सीमा के बारे में बता रखा था. लेकिन तभी कहानी में एक ट्विस्ट आया. दरअसल, सीमा चाहती थी कि सचिन उससे लीगल तरीके से शादी करे. इसलिए दोनों ने एक वकील को हायर किया. वकील ने इसके लिए उन्हें 30 जून की तारीख दी. कोर्ट मैरिज की चाह ने ही सीमा को पकड़वाया.

जब 30 जून को दोनों कोर्ट मैरिज के लिए बुलंदशहर पहुंचे तो वकील ने उनसे डॉक्यूमेंट्स मांगे. जैसे ही वकील ने देखा कि सीमा पाकिस्तान की रहने वाली है तो उन्होंने कहा कि वह यह शादी नहीं करवा सकते. क्योंकि यह कानून के खिलाफ है.

Advertisement

इसी के बाद जैसे ही पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वे सीमा और सचिन की तलाश करने लगे. जैसे ही इस बात की भनक सचिन और सीमा को लगी तो उन्होंने एक प्लान बनाया और वे ग्रेटर नोएडा से फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से दोनों की लोकेशन को ट्रेस किया और जल्द ही वे गिरफ्तार कर लिए गए.

फिलहाल कोर्ट ने दोनों को जमानत पर रिहा कर दिया है. लेकिन अभी भी इस मामले में कानूनी कार्रवाई जारी है. सीमा अब यहीं भारत में रहना चाहती है तो वहीं उसका पहला शौहर चाहता है कि वह वापस लौट आए. सीमा का कहना है कि वह पहले पति गुलाम हैदर के साथ नहीं रहना चाहती. बल्कि सचिन के ही साथ उसकी पत्नी बनकर ताउम्र रहना चाहती है.

सीमा ने बताया कि हालांकि, उन्होंने नेपाल के मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के मुताबिक शादी कर ली थी. फिर भी अब वो यहां सचिन के साथ कोर्ट मैरिज करेगी. उसने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है कि उसे पाकिस्तान वापस न भेजा जाए. क्योंकि अगर वो पाकिस्तान गई तो उसे वहां मार डाला जाएगा. अब वह हमेशा के लिए सचिन के साथ ही रहना चाहती है. वह भारत में ही मरना पसंद करेगी.

Advertisement

सीमा के पहले शौहर ने पीएम नरेंद्र मोदी से लगाई गुहार

वहीं, दूसरी तरफ सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी सीमा और बच्चों को वापस पाकिस्तान भेजा जाए. जबकि, सीमा का कहना है कि गुलाम से वह चार साल से अलग रह रही है. शादी के बाद से ही वह उसके साथ मारपीट करता था. कई बार उसने उसके चेहरे पर मिर्च पाउडर तक फेंका है. वह उसके साथ बिल्कुल भी नहीं रहना चाहती. बहरहाल, देखना ये होगा कि आगे इस मामले में क्या होता है? क्या भारत सरकार उसे वापस पाकिस्तान भेजेगी या यहीं भारत में रहने की इजाजत देगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement