Advertisement

Pitbull, Rottweiler जैसे ब्रीड के कुत्तों के पालने पर इस शहर में लगी रोक

देश में एक के बाद एक कई शहरों में पिटबुल और रॉटविलर जैसी नस्ल के कुत्तों के हमलों के मामले सामने आए हैं. अब पंचकूला नगर निगम ने पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के कुत्तों पर बैन लगा दिया है. बैन के बाद अब इन दोनों नस्लों के कुत्तों को घर में पाला नहीं जा सकेगा.

देशभर में कुत्तों के बढ़ रहे हमले देशभर में कुत्तों के बढ़ रहे हमले
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

देशभर के कई स्थानों से कुत्तों के हमलों के बढ़ रहे मामलों के बीच पंचकूला नगर निगम ने पिटबुल और रॉटविलर कुत्तों की इन दो नस्लों पर प्रतिबंध लगा दिया है. अधिकारियों का कहना है कि अब इन दोनों नस्लों के कुत्तों को घर में नहीं पाला जा सकेगा. पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि गुरुवार को एमसी हाउस में हुई बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है. 

Advertisement

उन्होंने कहा कि बैठक में 24 सूत्री एजेंडा पेश किया गया था. इन सभी को सदन में पारित किया गया था. 

मेयर ने कहा, जहां तक कुत्तों से जुड़े मामले का सवाल है. जिन पेट डॉग्स के मालिकों ने अपने डोमेस्टिक कुत्तों को रजिस्टर्ड नहीं कराया है, उन पर 2,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. 

उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर विशेष रूप से पिटबुल और रॉटविलर नस्ल के कुत्तों के मामले सामने आए थे और लोग इसे लेकर परेशान थे.

बता दें कि पिटबुल और रॉटविलर नस्ल की कुत्तों को पंचकूला के अलावा कई अन्य शहरों में भी बैन किया गया है. 

मालूम हो कि देशभर में पालतू पिटबुल कुत्तों के हमलों का मामला गरमाया हुआ है. एक के बाद एक कई शहरों से इस तरह के मामले सामने आए हैं. मेरठ में पिटबुल के हमले में गंभीर रूप से घायल एक लड़की की खबर सामने आने के लगभग दो महीने बाद पंजाब में 13 साल के बच्चे का कुत्ते ने कान काट लिया था. गुरुग्राम में भी पिटबुल ने एक महिला पर हमला किया था जबकि लखनऊ में पिटबुल ने खुद की मालकिन को नोंच डाला था. गाजियाबाद में ऐसी ही एक घटना पर एक बच्चे को 100 से ज्यादा टांके आए थे.

Advertisement

देश में बढ़ रहे इन मामलों की वजह से पेटा इंडिया (People For The Ethical Treatment of Animals) ने भी पशुपालन मंत्रालय और राज्य सरकारों को पत्र लिखकर पिटबुल जैसे ब्रीड पर बैन की मांग की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement