Advertisement

पंकज कुमार सिंह बने BSF के नए महानिदेशक, संजय अरोड़ा ITBP के नए डीजी

58 साल के पंकज सिंह राजस्थान काडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में BSF के स्पेशल डीजी के रूप में कार्यरत हैं. बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय मोर्चों पर 6,300 किलोमीटर से अधिक की रक्षा करता है. बीएसएफ में करीब 2.65 लाख जवान हैं.

पंकज कुमार सिंह, BSF के नए महानिदेशक (फोटो- आजतक) पंकज कुमार सिंह, BSF के नए महानिदेशक (फोटो- आजतक)
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • पंकज कुमार सिंह होंगे BSF के नए डीजी
  • पंकज कुमार सिंह इंडियन पुलिस सर्विस के 1988 बैच के अधिकारी हैं

पंकज कुमार सिंह बुधवार को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के नए महानिदेशक (डीजी) नियुक्त किए गए हैं. वहीं संजय अरोड़ा (तमिलनाडु कैडर) और बालाजी श्रीवास्तव (एजीएमयूटी कैडर) को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरडी) का नया प्रमुख नियुक्त किया है.

पंकज कुमार सिंह इंडियन पुलिस सर्विस के 1988 बैच के अधिकारी हैं. करीब 3 दशक पहले उनके पिता प्रकाश सिंह भी इस पद पर रह चुके हैं.

Advertisement

58 साल के पंकज सिंह राजस्थान काडर के अधिकारी हैं और वर्तमान में BSF के स्पेशल डीजी के रूप में कार्यरत हैं. बीएसएफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ भारतीय मोर्चों पर 6,300 किलोमीटर से अधिक की रक्षा करता है. बीएसएफ में करीब 2.65 लाख जवान हैं.

वह आईपीएस अधिकारी और आईटीबीपी के डीजी एस एस देसवाल की सेवानिवृत्ति के बाद 31 अगस्त को कार्यभार संभालेंगे. गुजरात काडर के अधिकारी राकेश अस्थाना का कार्यकाल जुलाई में समाप्त होने के बाद देसवाल ही बीएसएफ डीजी का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं.

और पढ़ें- जजों-वकीलों की सुरक्षा के लिए गठित करें स्पेशल फोर्स, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने SC से लगाई गुहार

सिंह के पिता और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी प्रकाश सिंह भी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिदेशक रह चुके हैं. उन्हें कई पुलिस सुधारों के लिए जाना जाता है. प्रकाश सिंह 1993-94 तक बीएसएफ के डीजी रहे. वह पद्मश्री से सम्मानित हैं.

Advertisement

वहीं सरकार ने 1988 बैच के आईपीएस अधिकारियों संजय अरोड़ा और बालाजी श्रीवास्तव को आईटीबीपी और बीपीआरडी का नया प्रमुख नियुक्त किया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement