Advertisement

'शाह-शहंशाह और उनके सारे वजीर अडानी...' संसद ठप होने को लेकर कांग्रेस का सरकार पर वार

संसद में जारी गतिरोध के बीच विपक्षी कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है. कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि एक गौतम अडानी का आप पर कितना ज्यादा दबाव है कि पूरी संसद ठप, कैबिनेट का काम ठप और सरकार का काम बंद.

संसद ठप होने को लेकर सरकार पर कांग्रेस का वार संसद ठप होने को लेकर सरकार पर कांग्रेस का वार
सुप्रिया भारद्वाज
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच संग्राम जारी है. संसद के दोनों सदनों में बजट सत्र के दूसरे चरण के सातवें दिन भी कार्यवाही नहीं चल सकी. हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा, दोनों ही सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी. संसद की कार्यवाही लगातार सातवें दिन बाधित होने के बाद कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि पूरी संसद ठप हो गई है. उन्होंने सरकार पर सीधा वार करते हुए कहा कि शाह, शहंशाह, उनके सारे वजीर और उनके तमाम प्रवक्ता, सभी एक ही काम पर लगे हुए हैं. वह काम है अडानी को बचाने का. पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के घर दिल्ली पुलिस के पहुंचने को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी को बचाने के लिए ये कभी राहुल गांधी के घर पर पुलिस भेज देते हैं तो कभी कुछ करते हैं. पवन खेड़ा ने कहा कि अडानी को बचाने के लिए ये हर रोज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी को गाली देते हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि एक गौतम अडानी का आप पर कितना ज्यादा दबाव है कि पूरी संसद ठप, कैबिनेट का काम ठप, सरकार का काम बंद.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि ये सुबह से शाम तक सिर्फ गौतम अडानी को बचा रहे हैं. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि मजबूरी क्या है? क्या दबाव है? पवन खेड़ा ने आगे कहा कि देश की सोचिए, अपने दोस्त की मत सोचिए. इससे पहले उद्धव ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि जनवरी से एक ही अभियान चल रहा है- अडानी ग्रुप बचाओ.

लगातार सातवें दिन भी संसद में गतिरोध जारी

गौरतलब है कि पवन खेड़ा का ये बयान संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार सातवें दिन कार्यवाही बाधित होने के बाद आई है. लगातार सातवें दिन भी संसद में हंगामा जारी रहा. विपक्षी सांसद अडानी मुद्दे की जांच के लिए जेपीसी गठित करने की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गए. हंगामे के कारण संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement