Advertisement

संसद में बोले राहुल गांधी- भारत की इकोनॉमी में 'डबल A वैरिएंट' फैला, हर जगह अडानी-अंबानी!

Parliament Budget Session 2022: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर हुई बहस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण में भारत की चुनौतियों के बारे में जिक्र नहीं किया गया. इसमें सच्चाई का काफी अभाव था. अभिभाषण में कामों की लंबी सूची तो थी, लेकिन इसमें यह नहीं बताया गया कि आज भारत बंट चुका है. आज एक नहीं दो भारत हो गए हैं.

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर बहस. लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर बहस.
मौसमी सिंह/अशोक सिंघल/पॉलोमी साहा
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:52 AM IST
  • NDA सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेला: राहुल गांधी
  • राहुल गांधी बोले- 100 लोगों के पास देश का 55% धन है
  • संविधान में भारत को राज्यों का संघ कहा गया है, राष्ट्र नहीं: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सच्चाई से कोसों दूर था, उसमें बेरोजगारी के बारे में कोई जिक्र नहीं था. जबकि पिछले साल 3 करोड़ युवाओं ने अपना रोजगार खो दिया. कांग्रेस नेता ने दावा किया कि 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी इस वक्त हिंदुस्तान में है.     

Advertisement

वायनाड सांसद ने आगे कहा कि हमारी यूपीए की सरकार ने दस साल के भीतर 27 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था और इस सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी में धकेल दिया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नोटबंदी और जीएसटी से असंगठित क्षेत्र को खत्म कर दिया, जिससे अब दो हिंदुस्तान बन गए हैं- गरीबों का भारत और अमीरों का भारत.    

न्यायपालिका और चुनाव आयोग पर बयान देकर घिरे राहुल गांधी, भड़की BJP ने कहा- माफी मांगें

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने अपने भाषण में कहा कि जब तक असंगठित क्षेत्र को मजबूत नहीं किया जाएगा, तब तक स्टार्टअप इंडिया, न्यू इंडिया, मेक इन इंडिया के नारे से कुछ नहीं होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को दो हिंदुस्तानों को जोड़ने का काम करना चाहिए. राहुल ने आरोप लगाया कि सरकार ने असंगठित क्षेत्र का लाखों-करोड़ रुपया छीनकर हिंदुस्तान के दो सबसे बड़े अरबपतियों को दिलवा दिया. इस सरकार ने अपने पिछले 7 सालों में लघु-मध्यम उद्योगों पर एक के बाद एक हमला किया है.

Advertisement

A-A वैरिएंट देश की अर्थव्यवस्था में फैला

राहुल गांधी ने अंबानी और अडानी को देश का सबसे बड़ा मोनोपोलिस्ट करार दिया और कहा कि दोनों उद्योगपति कोरोना वायरस के वैरिएंट (डेल्टा और ओमिक्रॉन) की तरह ही डबल-ए (AA) वैरिएंट हैं. ये वैरिएंट देश की अर्थव्यवस्था को अपनी चपेट में लेते जा रहे हैं. 

उन्होंने अपने आरोपों में कहा कि मोदी सरकार ने अडानी को हिंदुस्तान के सभी बंदरगाह, हवाई अड्डे, खदानें, बिजली कारखाने इत्यादि दे दिए हैं, तो वहीं  पेट्रोकेमिकल, टेलीकॉम, रिटेल और ई-कॉमर्स में अंबानी का एकाधिकार हो गया है, इसलिए पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है.  

भारत के संघवाद पर बोले
उन्होंने कहा कि भारत के आज दो विजन हैं. एक यह कि भारत राज्यों का संघ है, जहां बातचीत और साझेदारी के माध्यम से निर्णय लिए जाते हैं और दूसरा यह कि शहंशाह के हुक्म से शासन किया जाता है. भाजपा इसी दोषपूर्ण दृष्टि ने हमारे देश को कमजोर कर रही है.  राहुल गांधी ने कहा कि संविधान में भारत को राष्ट्र नहीं कहा गया है, भारत राज्यों का संघ है यानी फूलों के गुलदस्ते के समान है. सरकार को इतिहास ज्ञान नहीं है. बिना संवाद के लोगों पर राज नहीं कर सकते. हर राज्य की अपनी संस्कृति, भाषा, इतिहास है. केंद्र राज्यों पर कोई दवाब नहीं बना सकता है. हमारा देश सामाज्य नहीं है. देश को केंद्र की छड़ी से नहीं चलाया जा सकता है.   

Advertisement

दादी का जिक्र कर सरकार को किया आगाह 

देश में पैदा हो रहे कथित खतरों के प्रति मोदी सरकार को आगाह करते हुए राहुल गांधी ने कहा, मेरे परनाना ने इस देश की आजादी के लिए 15 साल जेल में बिताए. मेरी दादी को 32 गोलियां मारी गईं. मैंने  अपने पिता पिता के चिथड़ों को मुखग्नि दी है. इसलिए मैं थोड़ा-सा समझता हूं कि ये देश क्या है. आप बहुत जोखिम भरे मुद्दों से उलझ रहे हैं. मैं आपको सलाह दे रहा हूं कि रुक जाइए. क्योंकि अगर आप ऐसी राजनीति करने से नहीं रुकेंगे तो बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी. हालांकि, पहले से ही आपने परेशानी पैदा करनी शुरू कर दी है. 

किसानों की बात नहीं सुनी गई

कृषि कानूनों को लेकर राहुल गांधी ने  कहा कि किसान सड़कों पर बैठे रहे, लेकिन राजा ने किसी की भी आवाज नहीं सुनी. सरकार के फ्रेमवर्क में किसानों के लिए जगह नहीं है. कानूनों की वापसी को लेकर राहुल ने कहा कि यह सरकार भ्रम में है. 

PM इजरायल जाकर पेगासस लाए

जैसा कि अंदेशा लगाया जा रहा था कि विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी सदन में पेगासस का मुद्दा उठा सकते हैं, वैसा ही हुआ. कांग्रेस नेता ने कहा कि पेगासस स्पाईवेयर के जरिए संस्थाओं को खत्म किया जा रहा है. पीएम इजरायल जाकर पेगासस लेकर आए थे जिसका इस्तेमाल कर जासूसी कराई जा रही है, लेकिन सरकार देश के लोगों का अपमान नहीं कर सकती है.  

Advertisement

चीन का प्लान स्पष्ट है: राहुल गांधी

केंद्र सरकार की नीति की वजह से पाकिस्तान और चीन साथ साथ आ गए हैं और आज भारत दुनिया से अलग थलग हो चुका है और चारों तरफ से घिर चुका है. डोकलाम और लद्दाख को लेकर चीन की योजना काफी स्पष्ट है जबकि भारत की विदेश नीति में काफी गलतियां हैं. चीन आज  भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन गया है. 

मणिपुर के प्रतिनिधिमंडल से उतरवा लिए गए जूते

राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले मणिपुर के एक नेता उनके पाए आए थे और उन्होंने बताया कि हमारी कभी इतनी बेइज्जती नहीं हुई है, जितनी अब हुई है. इस पर उनसे पूछा गया तो पता चला कि मणिपुर राज्य के कई वरिष्ठ राजनेता नेता कुछ दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह के घर गए थे, वहां उनसे बाहर ही जूते उतरवाए लिए गए, लेकिन गृह मंत्री अंदर कमरे में चप्पले पहनकर बैठे थे. राहलु ने कहा कि आखिर क्यों गृह मंत्री अपने घर में चप्पल पहनकर घूम सकते हैं और बाहर से आया व्यक्ति बिना जूतों के घूमेगा. जब इस बात पर विश्वास नहीं हुआ तो उन्होंने मुझे उस मीटिंग की फोटो भी दिखाई. यह भारत के लोगों के साथ व्यवहार करने का कौन-सा तरीका है.

पीयूष गोयल पर किया पलटवार

Advertisement

कांग्रेस नेता के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भड़क गए और कहा कि ये भारत की संस्कृति और परंपराओं पर हमला कर रहे हैं. इसके जवाब में गांधी ने कहा कि संस्कृति यह नहीं कहती कि घर का सदस्य जूते पहनकर बैठे और मेहमान जूते उतारे. देश के लोगों के साथ ऐसा बर्ताव ठीक नहीं है. 

12 घंटे का समय

धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के लिए विपक्षी दलों को 12 घंटे का समय दिया गया है. कांग्रेस को इसमें से एक घंटा आवंटित किया गया. सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत में संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपने 50 मिनट के संबोधन में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा था कि उनकी सरकार की नीतियों ने समाज के गरीब और हाशिए के वर्गों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है.

4 से रात 9 बजे तक चलेगी लोकसभा की कार्यवाही

संसद के दोनों सदन दिन के अलग-अलग समय पर चलेंगे. कोरोना महामारी की वजह से 2 फरवरी से 11 फरवरी के बीच लोकसभा सत्र की कार्यवाही शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक चलेगी, जबकि राज्यसभा सत्र की कार्यवाही रोजाना सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर 3 बजे तक चलेगी. कोरोना महामारी के चलते विभिन्न तरह के कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का भी  पालन किया जाएगा.

Advertisement

11 फरवरी तक चलेगा बजट सत्र

बता दें कि 31 जनवरी से शुरू हुआ बजट सत्र 11 फरवरी तक चलेगा. फिर, सत्र के दूसरे भाग के शुरू होने तक लगभग एक महीने का अवकाश होगा. इसके बाद बजट सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च को शुरू होगा, जोकि 8 अप्रैल तक चलेगा.  

पेगासस पर भी हंगामे के आसार

संसद के इस बजट सत्र में पेगासस मुद्दे पर हंगामे के आसार हैं. माना जा रहा है कि विपक्षी दल इस मुद्दे को उठाने से नहीं चूकेंगे. वहीं, इससे पहले, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा था कि Pegasus मामला अब माननीय सुप्रीम कोर्ट के विचाराधीन है. ऐसे में इस मुद्दे पर संसद में चर्चा करने का कोई मतलब नहीं है. इस सत्र में बजट पर ही होगी चर्चा, बाकी अंतिम फैसला स्पीकर का रहेगा.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement