संसद के चालू बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. दूसरे चरण की कार्यवाही का दूसरा हफ्ता आज से शुरू हुआ है. संसद के दोनों सदनों में आज रेल मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा जारी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ये कहा है कि आज देर रात तक चर्चा जारी रह सकती है.
एनसीपी (एसपी) की सांसद डॉक्टर फौजिया खान ने रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रियों से संबंधित बजट के साथ ही मेंटेनेंस के खर्च में भी कटौती हुई है. उन्होंने विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थी रथ लगाने की मांग करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को रिजर्वेशन नहीं मिल पाता क्योंकि हॉल टिकट लेट से मिलता है. फौजिया खान ने कहा कि महाराष्ट्र में आपने लाड़की बहन योजना शुरू की, बहनें खुश हो गईं. अब जरा भाइयों को भी खुश कर दीजिए. उन्होंने स्वच्छता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम सांसद प्रथम श्रेणी में यात्रा करते हैं, वहां दुर्गंध आती है तो सामान्य डिब्बों का क्या हाल होगा.
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा फेंके गए लाल पर्चों के ठिकाने को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने रिपोर्ट्स का हवाला देकर पूछा कि क्या सरकार को इन ऐतिहासिक दस्तावेजों के संबंध में कोई जानकारी है कि ये कहां हैं? उन्होंने 1901 से 1947 के बीच औपनिवेशिक सरकार की ओर से प्रतिबंधित कांग्रेस के पर्चों का मुद्दा भी उठाया जो ब्रिटिश म्यूजियम में रखे हैं. कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में कहा कि ये ऐतिहासिक दस्तावेज 2017 में सार्वजनिक किए जा चुके हैं. इन्हें भारत वापस लाने के लिए सरकार की ओर से क्या प्रयास किए जा रहे हैं? इसके जवाब में संस्कृति मंत्री ने कहा कि ऐसे सभी दस्तावेज वापस लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.
लोकसभा में शून्यकाल के बाद अब रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हो गई है. वर्षा गायकवाड़ ने अनुदान मांगों पर चर्चा की शुरुआत की. स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा की शुरुआत कराते हुए यह भी कहा कि आज देर रात तक इस पर चर्चा जारी रह सकती है. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य शामिल हो सकें.
लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद अब शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में आसन पर सभापति जगदीप धनखड़ हैं.
प्रश्नकाल के दौरान श्रम मंत्रालय से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र कर दिया. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि श्रम कार्ड से आवास नहीं मिलेगा. इस पर मंत्री ने कहा कि नहीं, वो ग्रामीण विकास मंत्रालय का मामला है.
लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान गौरव गोगोई ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने के लिए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के सदन में मौजूद न होने को लेकर सवाल उठाए. गौरव गोगोई ने कहा कि राज्यमंत्री भी जवाब दे सकते हैं लेकिन भूपेंद्र यादव अगर आज सदन में होते तो मुझे मेरे सवालों के जवाब मिल जाते. विपक्षी सदस्य इसे लेकर हंगामा करने लगे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भूपेंद्र यादव के पिता जी का देहांत हो गया है, इसकी वजह से वह आज सदन में मौजूद नहीं हैं. गौरव गोगोई ने इसके बाद भूपेंद्र यादव के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने असम में वन क्षेत्र में 86 वर्ग किलोमीटर की कमी का मुद्दा उठाया. प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि डिमा हसाओ जिले में अवैध कोयला खनन की वजह से बड़े पैमाने पर वनों की कटाई हो रही है. इससे राज्य के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. गौरव गोगोई ने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार इन इलाकों में निरीक्षण के लिए टीम भेजेगी? उन्होंने जिला वन अधिकारियों की भूमिका की जांच की भी मांग की और कहा कि सरकार को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ स्वास्थ्य लाभ के बाद 17 मार्च को पहली बार आसन पर थे. सभापति ने सदन में सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने की बात कही और मुस्कराते हुए डेरेक ओ'ब्रायन से जुड़ा किस्सा भी सुनाया. पढ़ें पूरी खबर...
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी सदस्यों को होली की बधाई दी. इसके बाद राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने पूरे सदन की ओर से सभापति को होली की बधाई दी और स्वास्थ्य लाभ के बाद कार्यभार संभालने पर प्रसन्नता व्यक्त की. नेता सदन ने सभापति के स्वस्थ रहने की कामना की. नेता प्रतिपक्ष मल्लिार्जुन खड़गे ने भी होली की बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की.
लोकसभा में आज विदेश और रक्षा सहित कई अहम मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश होनी है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद अरुण गोविल विदेश मामलों पर कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे. वहीं, बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह और सपा सांसद वीरेंद्र सिंह रक्षा मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट भी आज लोकसभा में पेश होनी है.
संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू हुआ था. दूसरे चरण के तीसरे दिन की कार्यवाही के बाद संसद में होली का अवकाश हो गया था. होली के अवकाश के बाद आज संसद की कार्यवाही का पहला दिन है. पहले हफ्ते में तीन दिन कार्यवाही चली थी और इस दौरान दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखने को मिला था. आज भी हंगामे के आसार हैं.