Advertisement

Parliament Budget Session: 'विश्व में नंबर तीन पर आई भारतीय रेल', राज्यसभा में बोले रेल मंत्री

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 मार्च 2025, 4:08 PM IST

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का दूसरा हफ्ता आज से शुरू हो गया है. पहले हफ्ते में तीसरे दिन की कार्यवाही के बाद संसद की कार्यवाही 17 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

संसद के चालू बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. दूसरे चरण की कार्यवाही का दूसरा हफ्ता आज से शुरू हुआ है. संसद के दोनों सदनों में आज रेल मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा जारी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ये कहा है कि आज देर रात तक चर्चा जारी रह सकती है.

4:08 PM (14 मिनट पहले)

पुलिसकर्मियों का इंसेंटिव मणिपुर के लोगों से नहीं लेना चाहिए- शक्ति सिंह गोहिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि वहां 60 हजार लोग बेघर हो गए. राहुल गांधी जब न्याय यात्रा लेकर निकले, वहां के लोग प्यार से स्वागत करने के लिए खड़े थे. 21 महीने से जहां दिक्कतें चली हैं, बजटरी आवंटन में 2866 करोड़ संवेदनशील इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों के इंसेंटिव के लिए दिए गए हैं. ये पैसे सरकार को देने चाहिए, वहां के लोगों से नहीं लेने चाहिए. उन्होंने शेल्टर से लेकर राहत तक के लिए आवंटित बजट का जिक्र किया और कहा कि हमें थोड़ी उदारता दिखानी चाहिए. बीजेपी वहां राज कर रही थी. शासन आता है और जाता है. रेवेन्यू एक्सपेंडिचर 61 फीसदी और कैपिटल एक्सपेंडिचर सिर्फ 39 फीसदी है. कैसे मणिपुर का विकास होगा. क्या हम इस मामले में थोड़े और उदार नहीं हो सकते हैं? अरे मेरी भी तनख्वाह थोड़ी काट लो लेकिन मणिपुर को मिले.

4:03 PM (20 मिनट पहले)

राज्यसभा में मणिपुर एप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में रेलवे के कामकाज को लेकर चर्चा के बाद अब मणिपुर एप्रोप्रिएशन बिल पर चर्चा की शुरुआत हो गई है. गुजरात से कांग्रेस के सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने चर्चा की शुरुआत की है. उन्होंने बजट में तीन लाख करोड़ से अधिक का रेवेन्यू रिवाइज बजट में कम किए जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि इसका मतलब है कि वहां के लोगों को बड़ी दिक्कत है. हम इसको स्वीकार नहीं कर सकते. हमें राजनीति से ऊपर उठकर ये मैसेज देना होगा कि दिल ही नहीं, हमारा जमीर भी उनके साथ है. जब ये देश आजाद हुआ तब पूरी दुनिया कहती थी कि इतनी सारी भाषाएं, इतनी जाति और इतने सारे लोग, ये देश एक नहीं हो सकता और इसके टुकड़े-टुकड़े-टुकड़े हो जाएंगे. आज मणिपुर के लोगों के बीच जाकर प्रधानमंत्री बात करते, हम सभी इस पर चर्चा करते और मणिपुर के लोगों को एकता का संदेश देते. जब ब्रिटेन और यूरोप की संसद में इस पर चर्चा हो सकती है तो हम क्यों नहीं कर सकते. सरकार इसे सही मायने में ले, इसकी अपेक्षा करते हैं. 

3:52 PM (31 मिनट पहले)

राज्यसभा में रेल मंत्री के जवाब के बाद पॉइंट ऑफ ऑर्डर पर हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

रेल मंत्री के जवाब के बाद राज्यसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर रेज करते हुए कहा कि हमने एक घंटे रेल मंत्री को सुना. ये रेल बजट पर चर्चा नहीं थी. आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि कोई पॉइंट ऑफ ऑर्डर नहीं है. टीएमसी सांसद वेल में आ गए और हंगामा करने लगे. आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने सदस्यों से बैठने के लिए कहा और कहा कि कोई पॉइंट ऑफ ऑर्डर नहीं है. अनुमति नहीं दी जाएगी. चर्चा समाप्त हुई. उन्होंने कहा कि रेलवे बजट पर चर्चा समाप्त हुई. इस पर विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया. फिर आसन से घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि रेलवे के कामकाज पर चर्चा थी, वो समाप्त हुई और हमने दूसरा बिजनेस ले लिया है. रेल मंत्री ने रेल बजट शब्द का प्रयोग किया था जिसे लेकर आपने व्यवस्था का प्रश्न उठाया था जो अब समाप्त हो गया है.

3:49 PM (34 मिनट पहले)

रेलवे में सुधार के लिए सरकार पूरी ताकत के साथ लगी हुई है- रेल मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

रेल मंत्री ने कहा कि टनल बोरिंग मशीन की मैन्यूफैक्चरिंग भी चेन्नई में शुरू हो गई है. गतिशक्ति विश्वविद्यालय बना है जहां इंजीनियर्स को ट्रेनिंग के लिए राज्य सरकारें भी भेजें. उन्होंने रेलवे को पर्यावरण के अनुकूल परिवहन का साधन बताते हुए कहा 2018-19 में डीजल कास्ट 29000 करोड़ बचा है. दिल्ली जितने प्रदेश का एक नया जंगल बनाते, उससे जितना कार्बन डाइऑक्साइड बचता, उतना रेलवे के विद्युतीकरण से बचा है. पीएम मोदी और उनकी सरकार रेलवे में दिन ब दिन सुधार के लिए पूरी ताकत के साथ लगी हुई है और इसके नतीजे भी आएंगे.

Advertisement
3:39 PM (44 मिनट पहले)

रेल मंत्री ने राज्यसभा में बताया कवच लगाने का पूरा प्रॉसेस

Posted by :- Bikesh Tiwari

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कवच को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हर चार-पांच किलोमीटर पर टावर लगता है, रेल ट्रैक पर हर सौ मीटर के बाद डिवाइस लगती है जो ऑप्टिकल फाइबर से जुड़ी होती है. हम बहुत तेजी से इस पर काम कर रहे हैं. उन्होंने जलजमाव को लेकर रेलवे की ओर से उठाए गए कदम भी गिनाए. रेल मंत्री ने कहा कि नए तरह की डिजाइन पर भी काम कर रहे हैं. ठीक रहा अनुभव तो उसी डिजाइन की आरओबी बनाई जाएगी. अप्रोच रोड में राज्य सरकारों के सहयोग की जरूरत है. उन्होंने केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का जिक्र कर कहा कि वहां सरकारों का सहयोग मिले तब जाकर कुछ हो. नंदीग्राम में तीन साल लग गए तब जाकर कुछ हो पाया. ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं कि काम करना मुश्किल हो जाता है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात में बहुत अच्छी प्रगति हुई है. इस पर डेरेक ओ ब्रायन ने कुछ कहा. रेल मंत्री ने कहा कि आपसे तो हमारा झगड़ा हो ही नहीं सकता. आप हमारे गुरु हैं. उन्होंने कहा कि भाई डेरेक के क्विज को देख-देखकर हम बड़े हुए. आइडियोलॉजिकल झगड़ा है और देख लेंगे इलेक्शन में. रेल मंत्री ने कोलकाता मेट्रो का उदाहरण देते हुए कहा कि कहां 40 साल का काम और कहां 10 साल का काम. उन्होंने प्रोजेक्ट्स का नाम गिनाते हुए कहा कि बैरकपुर, मोमिनपुर में थोड़ी और हेल्प करिए. मोमिनपुर भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आता है और ये किसका निर्वाचन क्षेत्र है, सबको पता है. हेल्प मिली है, थोड़ी और करा दो.

3:28 PM (55 मिनट पहले)

नई दिल्ली भगदड़ दुर्भाग्यपूर्ण, सीजनल भीड़ वाले 16 स्टेशन चिह्नित किए- रेल मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

रेल मंत्री ने महाकुंभ के दौरान रेलवे की ओर से किए गए इंतजामों की जानकारी देते हुए कहा कि एक महिला ने बच्चे को लेकर ड्यूटी की. अलग-अलग रूट्स के लिए अलग-अलग कलर कोड तय किए गए थे. उन्होंने नई दिल्ली स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना नई दिल्ली स्टेशन पर हुई थी. उसकी जांच जारी है. उन्होंने ये भी कहा कि इस घटना के बाद कदम ये उठाया गया है कि देशभर में 16 ऐसे स्टेशन चिह्नित किए गए हैं जहां सीजनल भीड़ आती है. यहां परमानेंट इंतजाम किए जाएंगे. उन्होंने नैरोगेज लाइन जैसे कालका-शिमला, दार्जिलिंग की चर्चा करते हुए कहा कि इनके लिए बहुत ही सुंदर गाड़ी बनाई जा रही है. रेल मंत्री ने कहा कि सौ अमृत भारत ट्रेन बनाई जा रही है जिसमें वंदे भारत के फीचर दिए जाएंगे. ये ट्रेन पूरी नॉन एसी होगी. नमो भारत ट्रेन 50 बनाई जा रही है. मुंबई के लिए 230 ट्रेन बनाई जा रही है जो नए फीचर से लैस होगी. ट्रेन की टेक्नोलॉजी में भी बदलाव आ रहा है जिसकी वजह से आने वाले समय में और सुधार आएगा.

3:19 PM (एक घंटा पहले)

फुट मसाजर पर गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश ना करें- अश्विनी वैष्णव

Posted by :- Bikesh Tiwari

रेल मंत्री ने आरआरएस फंड से फुट मसाजर लगाए जाने को लेकर उठे सवाल पर कहा कि ये लोको पायलट्स के लिए लगाए गए हैं जो बहुत कठिन परिस्थितियों में वाइब्रेशन के बीच घंटों खड़े रहकर ड्यूटी करते हैं. ये उनके लिए लगाए गए हैं. गलत नैरेटिव सेट करने की कोशिश ना करें, ये फूट मसाजर उनके लिए लगाए गए हैं. इन सब कदमों की वजह से एक्सीडेंट के मामलों में कमी आई है. उन्होंने यूपीए सरकार के समय के एक्सीडेंट के आंकड़े भी गिनाए और कहा कि हर एक एक्सीडेंट के बाद हम उसकी गहराई में जाते हैं और असली वजह का पता लगाकर ये सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि ऐसा दोबारा न हो. रेल मंत्री ने कहा कि देश 1947 में देश आजाद हुआ और तब से अब तक सबका योगदान रहा है. हम भी पूरी निष्ठा के साथ दुनियाभर से नॉलेज लाने की कोशिश कर रहे हैं. निष्ठा में कोई कमी नहीं है. उन्होंने रोजगार के आंकड़े भी बताए और कहा कि रेलवे ने पांच लाख लोगों को रोजगार दिया है जबकि यूपीए के दौर में चार लाख लोगों को रोजगार मिला था. उन्होंने रोजगार न देने के सवाल पर भर्तियों से जुड़े आंकड़े बताए और कहा कि रेलवे और डिफेंस में हम राजनीति करेंगे तो ये अच्छा नहीं है. ये देश की लाइफ लाइन हैं. रेल मंत्री ने जनरल कोच कम होने के आरोपों पर कहा कि पहले टू थर्ड और वन थर्ड का रेशियो होता था. अब ये बढ़कर 70 और 30 फीसदी का हो गया है. एसी भी बढ़ रहा है लेकिन जनरल उसके मुकाबले अधिक बढ़ रहा है. जिस पार्टी से आता हूं, उसने हमेशा अंत्योदय की भावना से काम किया है. ये पार्टी गरीबों के लिए जीती है. अंत्योदय हमारे मूल में है और उसके लिए हम काम करते रहेंगे. पीएम मोदी की सरकार का एक-एक कार्यक्रम यह स्पष्ट दिखाता है कि किस तरह सरकार गरीबों के लिए समर्पित है. उन्होंने छठ से महाकुंभ और होली तक, रेलवे की ओर से की गई व्यवस्था और स्पेशल ट्रेन के परिचालन से संबंधित आंकड़े भी सदन में बताए.

3:08 PM (एक घंटा पहले)

दुनिया की शीर्ष तीन में शामिल हुई भारतीय रेल- अश्विनी वैष्णव

Posted by :- Bikesh Tiwari

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राज्यसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं. रेल मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल इस वर्ष माल ढुलाई के लिहाज से चीन और अमेरिका के बाद तीसरे नंबर पर रही है. ये हर देशवासी के लिए गौरव की बात है. उन्होंने इससे संबंधित आंकड़े भी सदन में गिनाए और कहा कि बिहार के सारण स्थित मरौढ़ा की रेल फैक्ट्री में बने वैगन इस वर्ष से एक्सपोर्ट होने लगेंगे. मेड इन बिहार कोच दुनिया में जाएगा. रेल मंत्री ने कहा कि इस रेल कोच फैक्ट्री की घोषणा लालू यादव ने की थी लेकिन इसका काम 2014 में पीएम मोदी की सरकार आने के बाद ही शुरू हुआ था. उन्होंने रेल फ्रैक्चर्स में गिरावट का दावा किया और कहा कि स्टाफ की ट्रेनिंग पर बहुत फोकस किया गया है और मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग हटाने से भी बहुत सुधार हुआ है. सेफ्टी पर भी ध्यान दिया जा रहा है.

2:13 PM (2 घंटे पहले)

'छात्रों के लिए ट्रेन में लगाएं विद्यार्थी रथ', फौजिया खान की मांग

Posted by :- Bikesh Tiwari

एनसीपी (एसपी) की सांसद डॉक्टर फौजिया खान ने रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रियों से संबंधित बजट के साथ ही मेंटेनेंस के खर्च में भी कटौती हुई है. उन्होंने विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थी रथ लगाने की मांग करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को रिजर्वेशन नहीं मिल पाता क्योंकि हॉल टिकट लेट से मिलता है. फौजिया खान ने कहा कि महाराष्ट्र में आपने लाड़की बहन योजना शुरू की, बहनें खुश हो गईं. अब जरा भाइयों को भी खुश कर दीजिए. उन्होंने स्वच्छता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम सांसद प्रथम श्रेणी में यात्रा करते हैं, वहां दुर्गंध आती है तो सामान्य डिब्बों का क्या हाल होगा.

Advertisement
1:39 PM (2 घंटे पहले)

मनीष तिवारी ने उठाया भगत सिंह की ओर से फेंके गए लाल पर्चों का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा फेंके गए लाल पर्चों के ठिकाने को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने रिपोर्ट्स का हवाला देकर पूछा कि क्या सरकार को इन ऐतिहासिक दस्तावेजों के संबंध में कोई जानकारी है कि ये कहां हैं? उन्होंने 1901 से 1947 के बीच औपनिवेशिक सरकार की ओर से प्रतिबंधित कांग्रेस के पर्चों का मुद्दा भी उठाया जो ब्रिटिश म्यूजियम में रखे हैं. कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में कहा कि ये ऐतिहासिक दस्तावेज 2017 में सार्वजनिक किए जा चुके हैं. इन्हें भारत वापस लाने के लिए सरकार की ओर से क्या प्रयास किए जा रहे हैं? इसके जवाब में संस्कृति मंत्री ने कहा कि ऐसे सभी दस्तावेज वापस लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.

12:31 PM (3 घंटे पहले)

लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में शून्यकाल के बाद अब रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हो गई है. वर्षा गायकवाड़ ने अनुदान मांगों पर चर्चा की शुरुआत की. स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा की शुरुआत कराते हुए यह भी कहा कि आज देर रात तक इस पर चर्चा जारी रह सकती है. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य शामिल हो सकें.

12:15 PM (4 घंटे पहले)

लोकसभा में शून्यकाल, राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद अब शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में आसन पर सभापति जगदीप धनखड़ हैं.

12:10 PM (4 घंटे पहले)

श्रम कार्ड से आवास नहीं मिलेगा- स्पीकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रश्नकाल के दौरान श्रम मंत्रालय से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र कर दिया. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि श्रम कार्ड से आवास नहीं मिलेगा. इस पर मंत्री ने कहा कि नहीं, वो ग्रामीण विकास मंत्रालय का मामला है.

12:04 PM (4 घंटे पहले)

भूपेंद्र यादव की गैर मौजूदगी पर गौरव गोगोई ने उठाए सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान गौरव गोगोई ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने के लिए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के सदन में मौजूद न होने को लेकर सवाल उठाए. गौरव गोगोई ने कहा कि राज्यमंत्री भी जवाब दे सकते हैं लेकिन भूपेंद्र यादव अगर आज सदन में होते तो मुझे मेरे सवालों के जवाब मिल जाते. विपक्षी सदस्य इसे लेकर हंगामा करने लगे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भूपेंद्र यादव के पिता जी का देहांत हो गया है, इसकी वजह से वह आज सदन में मौजूद नहीं हैं. गौरव गोगोई ने इसके बाद भूपेंद्र यादव के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने असम में वन क्षेत्र में 86 वर्ग किलोमीटर की कमी का मुद्दा उठाया. प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि डिमा हसाओ जिले में अवैध कोयला खनन की वजह से बड़े पैमाने पर वनों की कटाई हो रही है. इससे राज्य के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. गौरव गोगोई ने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार इन इलाकों में निरीक्षण के लिए टीम भेजेगी? उन्होंने जिला वन अधिकारियों की भूमिका की जांच की भी मांग की और कहा कि सरकार को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

Advertisement
11:55 AM (4 घंटे पहले)

'डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा शटअप...', राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सुनाया किस्सा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ स्वास्थ्य लाभ के बाद 17 मार्च को पहली बार आसन पर थे. सभापति ने सदन में सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने की बात कही और मुस्कराते हुए डेरेक ओ'ब्रायन से जुड़ा किस्सा भी सुनाया. पढ़ें पूरी खबर...

11:05 AM (5 घंटे पहले)

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही सभापति ने दी होली की बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी सदस्यों को होली की बधाई दी. इसके बाद राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने पूरे सदन की ओर से सभापति को होली की बधाई दी और स्वास्थ्य लाभ के बाद कार्यभार संभालने पर प्रसन्नता व्यक्त की. नेता सदन ने सभापति के स्वस्थ रहने की कामना की. नेता प्रतिपक्ष मल्लिार्जुन खड़गे ने भी होली की बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की.

10:58 AM (5 घंटे पहले)

आज आएगी विदेश और रक्षा मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में आज विदेश और रक्षा सहित कई अहम मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश होनी है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद अरुण गोविल विदेश मामलों पर कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे. वहीं, बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह और सपा सांसद वीरेंद्र सिंह रक्षा मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट भी आज लोकसभा में पेश होनी है.

10:55 AM (5 घंटे पहले)

होली बाद संसद की कार्यवाही का आज पहला दिन

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू हुआ था. दूसरे चरण के तीसरे दिन की कार्यवाही के बाद संसद में होली का अवकाश हो गया था. होली के अवकाश के बाद आज संसद की कार्यवाही का पहला दिन है. पहले हफ्ते में तीन दिन कार्यवाही चली थी और इस दौरान दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखने को मिला था. आज भी हंगामे के आसार हैं.