Advertisement

Parliament Budget Session: 'छात्रों के लिए ट्रेन में लगाएं विद्यार्थी रथ', राज्यसभा में फौजिया खान की मांग

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 मार्च 2025, 2:14 PM IST

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही का दूसरा हफ्ता आज से शुरू हो गया है. पहले हफ्ते में तीसरे दिन की कार्यवाही के बाद संसद की कार्यवाही 17 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

संसद के चालू बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है. दूसरे चरण की कार्यवाही का दूसरा हफ्ता आज से शुरू हुआ है. संसद के दोनों सदनों में आज रेल मंत्रालय से जुड़ी अनुदान मांगों पर चर्चा जारी है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ये कहा है कि आज देर रात तक चर्चा जारी रह सकती है.

2:13 PM (23 मिनट पहले)

'छात्रों के लिए ट्रेन में लगाएं विद्यार्थी रथ', फौजिया खान की मांग

Posted by :- Bikesh Tiwari

एनसीपी (एसपी) की सांसद डॉक्टर फौजिया खान ने रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यात्रियों से संबंधित बजट के साथ ही मेंटेनेंस के खर्च में भी कटौती हुई है. उन्होंने विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थी रथ लगाने की मांग करते हुए कहा कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों को रिजर्वेशन नहीं मिल पाता क्योंकि हॉल टिकट लेट से मिलता है. फौजिया खान ने कहा कि महाराष्ट्र में आपने लाड़की बहन योजना शुरू की, बहनें खुश हो गईं. अब जरा भाइयों को भी खुश कर दीजिए. उन्होंने स्वच्छता का मुद्दा उठाते हुए कहा कि हम सांसद प्रथम श्रेणी में यात्रा करते हैं, वहां दुर्गंध आती है तो सामान्य डिब्बों का क्या हाल होगा.

1:39 PM (56 मिनट पहले)

मनीष तिवारी ने उठाया भगत सिंह की ओर से फेंके गए लाल पर्चों का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान चंडीगढ़ से कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने क्रांतिकारी भगत सिंह और बटुकेश्वर दत्त द्वारा फेंके गए लाल पर्चों के ठिकाने को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने रिपोर्ट्स का हवाला देकर पूछा कि क्या सरकार को इन ऐतिहासिक दस्तावेजों के संबंध में कोई जानकारी है कि ये कहां हैं? उन्होंने 1901 से 1947 के बीच औपनिवेशिक सरकार की ओर से प्रतिबंधित कांग्रेस के पर्चों का मुद्दा भी उठाया जो ब्रिटिश म्यूजियम में रखे हैं. कांग्रेस सांसद ने लोकसभा में कहा कि ये ऐतिहासिक दस्तावेज 2017 में सार्वजनिक किए जा चुके हैं. इन्हें भारत वापस लाने के लिए सरकार की ओर से क्या प्रयास किए जा रहे हैं? इसके जवाब में संस्कृति मंत्री ने कहा कि ऐसे सभी दस्तावेज वापस लाने के लिए सरकार प्रयास कर रही है.

12:31 PM (2 घंटे पहले)

लोकसभा में रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में शून्यकाल के बाद अब रेल मंत्रालय की अनुदान मांगों पर चर्चा शुरू हो गई है. वर्षा गायकवाड़ ने अनुदान मांगों पर चर्चा की शुरुआत की. स्पीकर ओम बिरला ने चर्चा की शुरुआत कराते हुए यह भी कहा कि आज देर रात तक इस पर चर्चा जारी रह सकती है. हमारी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा सदस्य शामिल हो सकें.

12:15 PM (2 घंटे पहले)

लोकसभा में शून्यकाल, राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल के बाद अब शून्यकाल की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में आसन पर सभापति जगदीप धनखड़ हैं.

Advertisement
12:10 PM (2 घंटे पहले)

श्रम कार्ड से आवास नहीं मिलेगा- स्पीकर

Posted by :- Bikesh Tiwari

प्रश्नकाल के दौरान श्रम मंत्रालय से संबंधित एक सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना का जिक्र कर दिया. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि श्रम कार्ड से आवास नहीं मिलेगा. इस पर मंत्री ने कहा कि नहीं, वो ग्रामीण विकास मंत्रालय का मामला है.

12:04 PM (2 घंटे पहले)

भूपेंद्र यादव की गैर मौजूदगी पर गौरव गोगोई ने उठाए सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान गौरव गोगोई ने वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से संबंधित प्रश्नों का जवाब देने के लिए कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव के सदन में मौजूद न होने को लेकर सवाल उठाए. गौरव गोगोई ने कहा कि राज्यमंत्री भी जवाब दे सकते हैं लेकिन भूपेंद्र यादव अगर आज सदन में होते तो मुझे मेरे सवालों के जवाब मिल जाते. विपक्षी सदस्य इसे लेकर हंगामा करने लगे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि भूपेंद्र यादव के पिता जी का देहांत हो गया है, इसकी वजह से वह आज सदन में मौजूद नहीं हैं. गौरव गोगोई ने इसके बाद भूपेंद्र यादव के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने असम में वन क्षेत्र में 86 वर्ग किलोमीटर की कमी का मुद्दा उठाया. प्रश्नकाल के दौरान उन्होंने कहा कि डिमा हसाओ जिले में अवैध कोयला खनन की वजह से बड़े पैमाने पर वनों की कटाई हो रही है. इससे राज्य के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. गौरव गोगोई ने सवाल किया कि क्या केंद्र सरकार इन इलाकों में निरीक्षण के लिए टीम भेजेगी? उन्होंने जिला वन अधिकारियों की भूमिका की जांच की भी मांग की और कहा कि सरकार को निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.

11:55 AM (2 घंटे पहले)

'डेरेक ओ'ब्रायन ने कहा शटअप...', राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ ने सुनाया किस्सा

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ स्वास्थ्य लाभ के बाद 17 मार्च को पहली बार आसन पर थे. सभापति ने सदन में सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं के फोन कर स्वास्थ्य की जानकारी लेने की बात कही और मुस्कराते हुए डेरेक ओ'ब्रायन से जुड़ा किस्सा भी सुनाया. पढ़ें पूरी खबर...

11:05 AM (3 घंटे पहले)

राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही सभापति ने दी होली की बधाई

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी सदस्यों को होली की बधाई दी. इसके बाद राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने पूरे सदन की ओर से सभापति को होली की बधाई दी और स्वास्थ्य लाभ के बाद कार्यभार संभालने पर प्रसन्नता व्यक्त की. नेता सदन ने सभापति के स्वस्थ रहने की कामना की. नेता प्रतिपक्ष मल्लिार्जुन खड़गे ने भी होली की बधाई दी और लंबी उम्र की कामना की.

10:58 AM (3 घंटे पहले)

आज आएगी विदेश और रक्षा मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में आज विदेश और रक्षा सहित कई अहम मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश होनी है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर और बीजेपी सांसद अरुण गोविल विदेश मामलों पर कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे. वहीं, बीजेपी सांसद राधा मोहन सिंह और सपा सांसद वीरेंद्र सिंह रक्षा मामलों पर स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट पेश करेंगे. सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण मामलों की स्टैंडिंग कमेटी की रिपोर्ट भी आज लोकसभा में पेश होनी है.

Advertisement
10:55 AM (3 घंटे पहले)

होली बाद संसद की कार्यवाही का आज पहला दिन

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 10 मार्च से शुरू हुआ था. दूसरे चरण के तीसरे दिन की कार्यवाही के बाद संसद में होली का अवकाश हो गया था. होली के अवकाश के बाद आज संसद की कार्यवाही का पहला दिन है. पहले हफ्ते में तीन दिन कार्यवाही चली थी और इस दौरान दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखने को मिला था. आज भी हंगामे के आसार हैं.