संसद के चालू बजट सत्र के तीसरे दिन आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है. बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत की है. 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया था. दूसरे दिन 1 फरवरी को वित्त मंत्री ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया था.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में कहा, "मोहन भगवत ने कहा की देश को आज़ादी मिली जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठान हुआ. ये देश के सारे स्वत्रंत्रता सेनानियों का अपमान है. ये गांधी जी का अपमान है. देश को आज़ादी हमने दिलाई." अध्यक्ष खड़गे ने आगे कहा, "मोहन भगवत और मोदी जी माफ़ी मांगें. मोहन भगवत अपने शब्द वापस लें."
तमिलनाडु की डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने प्रयागराज महाकुंभ के दौरान हादसे का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि देशभर से श्रद्धालु वहां पहुंचे थे लेकिन सरकार मृतकों का आंकड़ा भी नहीं बता रही है. कनिमोझी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में देश की विविधता के जिक्र पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने भारत को सेक्यूलर देश बताने वाले सरदार पटेल के बयानों को भी कोट किया और कहा कि हर नागरिक, हर संस्कृति की सुरक्षा करना सरकार का कर्तव्य है. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बना देना ही सरदार पटेल के प्रति श्रद्धांजलि नहीं होगी, सच्ची श्रद्धांजलि उनके सिद्धांतों पर चलना होगा.
तृणमूल कांग्रेस की सांसद डॉक्टर काकोली घोष दस्तीदार ने धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मिडिल क्लास को बड़ी राहत के दावे पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अभिभाषण में महंगाई से राहत की कोई बात नहीं है. उन्होंने कैंसर की दवाएं कस्टम ड्यूटी फ्री करने की बात का स्वागत किया और कहा कि इक्विपमेंट्स को भी ड्यूटी फ्री करने की जरूरत है. टीएमसी सांसद ने कहा कि अरबपतियों के लोन माफ किए गए, किसानों के नहीं. उन्होंने राहुल गांधी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे देश को आजादी 1947 में मिली थी, 2014 में नहीं. जितने ही अधिक शिक्षित हैं, उतने ही अधिक बेरोजगार हैं. अनस्किल्ड लेबर के मुकाबले पीएचडी धारकों में बेरोजगारी अधिक है. प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले 48 हजार लोगों की नौकरी गई, सरकार उनका ध्यान नहीं रख रही है.
सपा सांसद नरेश उत्तम पटेल ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई मौतों का मुद्दा उठाया. उन्होंने इसे कुप्रबंधन का नतीजा बताया. सपा सांसद ने पेपर लीक की घटनाओं को लेकर भी सरकार को घेरा और कहा कि क्या यही सरकार की पारदर्शिता है, यही डिजिटल इंडिया का सच है. बार-बार पेपर लीक की घटनाएं हो रही हैं. एनटीए की स्थापना पर सरकार ने जो बड़े-बड़े दावे किए थे, वो खोखले निकले. राष्ट्रपति के अभिभाषण में किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी का कोई जिक्र नहीं है. आज हमारे देश का किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है.
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव से पहले दो चुनाव आयुक्त लाए जाने पर भी सवाल उठाया और कहा कि कैलकुलेटेड रणनीति थी. चुनाव आयोग में हमें न्याय नहीं मिलेगा. उन्होंने भगवान शिव का जिक्र करते हुए कहा कि देश को पुरानी विरासत से जुड़े रहने की जरूरत है. आप सरदार पटेल का जिक्र करते हो लेकिन उनके मूल्यों को रोज कुचलते हो. आप भगवान बुद्ध की बात करते हो, लेकिन उनके मूल्यों को नहीं मानते.
राहुल गांधी ने देश के सामने चुनौतियों की चर्चा करते हुए कहा कि एक तरफ हमें जातीय जनगणना, एससी-एसटी, ओबीसी की भागीदारी बढ़ाने की ओर प्रयास करना था तो दूसरी तरफ क्रांति में दुनिया के साथ कदमताल करते हुए चीन की चुनौती से भी निपटना था. यह इंडिया ब्लॉक की सरकार के राष्ट्रपति के अभिभाषण में होता. उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान का जिक्र करते हुए संविधान की प्रति दिखाई और कहा कि देश में इसका रूल होगा. स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि जो इस सदन का सदस्य नहीं है, उसका नाम मत लीजिए. इस पर राहुल गांधी ने उनका बयान भी पढ़कर सुनाया और कहा कि यह संविधान लोगों के वोट के सपोर्ट से मजबूत होता है. उन्होंने महाराष्ट्र के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक जीता. हिमाचल प्रदेश की पूरी आबादी के बराबर नए मतदाता विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची में जोड़े गए. लोकसभा और विधानसभा चुनाव के बीच 70 लाख नए वोटर जोड़े गए. महाराष्ट्र में जितने पांच साल में ऐड हुए, उससे ज्यादा आखिरी पांच महीने में जोड़े गए. शिर्डी की एक बिल्डिंग में सात हजार नए वोटर ऐड हुए हैं. मैं कोई आरोप नहीं लगा रहा हूं. सिर्फ ये कह रहा हूं कि कुछ ना कुछ दिक्कत है. हिमाचल प्रदेश जितने वोटर लोकसभा चुनाव के बाद जादू से आ जाते हैं. हमने चुनाव आयोग से लोकसभा की वोटर लिस्ट, नाम और पता देने की मांग की. नए वोटर अधिकतर उन विधानसभा सीटों पर जोड़े गए थे, जहां बीजेपी का सफाया हो गया था. ये डेटा हमारे पास है. चुनाव आयुक्त का चयन प्रधानमंत्री, विपक्ष के नेता और मुख्य न्यायाधीश की कमेटी को करना था. मुख्य न्यायाधीश को क्यों हटाया गया.
राहुल गांधी ने कहा कि चीन उत्पादन में हमसे आगे है. हमारे यहां कास्ट सिस्टम बेहतर है. उन्होंने उत्पादन क्रांति पर भारत और अमेरिका सहयोग की वकालत करते हुए यह भी कहा कि हमारे बिना अमेरिका में उत्पादन संभव नहीं है. भारतीय बैंकिंग सिस्टम को बदलने की जरूरत है. उन्होंने तेलंगाना में कास्ट सेंसस का जिक्र किया और कहा कि तेलंगाना में 90 फीसदी एससी-एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक हैं. ओबीसी की आबादी देश में 50 फीसदी से कम नहीं है. पिछले बजट की हलवा बांटने वाली फोटो का जिक्र करते हुए कहा कि हैरान हो गया कि इस बार हलवा वाली फोटो ही हटा दी. हलवा खिलाया, लेकिन किसको खिलाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के ओबीसी सांसद मुंह नहीं खोल सकते. बीजेपी के ओबीसी, एससी-एसटी सांसदों को कोई पावर नहीं है. इस पर बीजेपी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी के बयान पर आपत्ति जताई.
राहुल गांधी ने कहा कि दुनिया में हो रहे बदलावों को लेकर सरकार सजग नहीं है. हमें पब्लिक स्कूल के स्तर से ही बैट्री और इंजन की पढ़ाई करानी चाहिए. इस पिच पर चीन हमसे 10 साल आगे है. हम पीछे हैं. हमारे पास बचत-खपत का भी डेटा नहीं है. उन्होंने विदेश मंत्री के अमेरिका दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि हम अपने पीएम को बुलाने का न्यौता लाने अमेरिका नहीं भेजते. इस पर किरेन रिजिजू ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष के नेता को इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए. यह गंभीर विषय पर चर्चा चल रही है. राहुल गांधी ठोस जानकारी सामने रखें. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि जयशंकर को तीन बार अमेरिका भेजा गया. इस सवाल से विचलित हुए हों तो माफी चाहता हूं. राहुल गांधी ने चीन के भारतीय जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम ने इसे खारिज किया लेकिन सेना ने कहा कि चार हजार स्क्वायर किलोमीटर जमीन पर चीन काबिज है. इस पर आपत्ति जताते हुए सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि ये गंभीर विषय है. आप ऐसा मत बोलिए, ये देश के लिए ठीक नहीं है. आपको सीरियस होना पड़ेगा. स्पीकर ने राहुल गांधी से अपनी बातों के पक्ष में तथ्य सदन पटल पर रखने के लिए कहा. राहुल गांधी ने चीफ आर्मी स्टाफ के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि चीन हमारे देश की जमीन पर काबिज है. ये फैक्ट है. फैक्ट ये है कि वॉर इंडस्ट्रियल सिस्टम पर निर्भर है और इसमें वह हमसे आगे हैं और यही वजह है कि चीन हमारे यहां बैठा है और मेक इन इंडिया फेल रहा है.
राहुल गांधी ने कहा कि मैन्यूफैचरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है. उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है. हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, असमानता बढ़ी. उन्होंने कहा कि दुनिया पूरी तरह से बदल रही है. हम पेट्रोलियम से बैट्री और परमाणु ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं. हर चीज बदल रही है. लास्ट टाइम जब क्रांति हुई थी, भारत सरकार ने कम्प्यूटर क्रांति को देख लिया था और फोकस कर दिया था. आज उसका नतीजा दिख रहा है. लोग हंसते थे जब कम्प्यूटर आया था. वाजपेयीजी का सम्मान करता हूं लेकिन वो भी इसके विरोध में बोलते थे. यूक्रेन में युद्ध चल रहा है. इलेक्ट्रिक मोटर और इंजन बनता है. उन्होंने रोबोट से लेकर ड्रोन तक का जिक्र किया और कहा कि लोग आज एआई को लेकर बात कर रहे हैं. एआई डेटा से ऑपरेट होता है. बिना डेटा के ये कुछ नहीं. सवाल है कि एआई कौन सा डेटा इस्तेमाल कर रहा है. भारत के पास कोई डेटा नहीं है. या तो एआई चीनी या फिर अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल करेगा.
स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी को बोलने के लिए कहा. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने धन्यवाद कहा और कैमरे के लिए भी डबल थैंक्यू बोला. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर कहा कि इसमें कुछ भी नया नहीं है. हम यह सोच रहे थे कि इंडिया ब्लॉक की सरकार होती तो राष्ट्रपति का अभिभाषण कैसा होता. इसमें बेरोजगारी का कोई जिक्र नहीं है. ना तो यूपीए, ना ही एनडीए ने युवाओं के रोजगार के सवाल का क्लियर कट जवाब दिया. प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया की जो बात की, वह अच्छा आइडिया है. लेकिन मैन्यूफैक्चरिंग फेल रही है. हम प्रधानमंत्री पर दोषारोपण नहीं कर रहे, पीएम ने कोशिश की, ये आइडिया सही था लेकिन वे फेल रहे हैं.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पूर्वांचली मॉरिशस, फिजी, कहां-कहां नहीं गए गुलाम बनकर. संघर्ष से वहां प्रधानमंत्री राष्ट्रपति बने. आज पूर्वांचलियों से दिक्कत है. सरदार पटेल मरे 1950 में, उनको भारत रत्न मिला 1991 में, क्यों. एक रियासत हैंडल किया नेहरू ने, उसे संभालने के लिए नरेंद्र मोदी जी को आना पड़ा. सरदार पटेल के साथ ये अन्याय क्यों. मौलाना आजाद मरे 1959 में, उनको आपने भारत रत्न क्यों नहीं दिया. उनको मिला 1992 में. अटल जी की बात याद आती है- छोटी सोच से कोई बड़ा नहीं होता. ये दोनों नेता नेहरू जी से सवाल पूछते थे. आज हमको लगता है कि इन सवालों को ईमानदारी से देखना पड़ेगा. उन्होंने सांस्कृतिक पुनर्जागरण का जिक्र करते हुए जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बिना परमिट के कश्मीर में घुसने का भी उल्लेख किया और पुराने नारे भी याद दिलाए. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज जब कश्मीर में तिरंगा लहरा रहा है, तब लगता है कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना सच हुआ. राजेंद्र बाबू और सरदार पटेल 370 के पक्ष में नहीं थे. उन्होंने (सरदार पटेल ने) कहा था कि गलत तो हुआ है. जिस दिन कोई बहादुर प्रधानमंत्री आएगा, वो खत्म कर देगा. ये वी शंकर की किताब में लिखा है. ये देश अब राष्ट्रवाद की अवधारणा से चलेगा. गल्फ कंट्रीज ने हमारे पीएम को अपना सर्वोच्च अवॉर्ड दिया है. ये वोटबैंक के कीचड़ में फंसी हिंदुस्तान की राजनीति को बदलना जरूरी है. हमारे पीएम ने वक्फ बोर्ड की हिम्मत दिखाई है. हमारे पटना शहर में दो एकड़ का प्लॉट है, छठ पर अर्घ्य होता है. 1920 में अंग्रेजों ने उसके बदले कब्रिस्तान के लिए दे दी. फिर भी उसे घोषित कर दिया कि ये वक्फ की जमीन है. दुरुपयोग होगा तो वक्फ का कानून आएगा.
रविशंकर प्रसाद ने उज्ज्वला योजना और सड़क निर्माण का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसा कभी कहा गया क्या कि यहां सड़क मत बनाओ, अल्पसंख्यक हैं. हमने ये नहीं देखा कि किसने हमें वोट दिया, किसने नहीं दिया. हम सबके लिए काम करते हैं. हमारे यहां मुख्यमंत्री थे, कहते थे कि यहां सड़क मत बनाओ हमको वोट नहीं दिया. उन्होंने मखाना बोर्ड के गठन को लेकर सवाल का जिक्र करते हुए रविशंकर प्रसाद ने पश्चिम बंगाल में टी बोर्ड. कर्नाटक में कॉफी बोर्ड, केरल में स्पाइस बोर्ड, महाराष्ट्र में कॉटन बोर्ड का हवाला देते हुए कहा कि मखाना सबसे अधिक बिहार में होता है तो मखाना बोर्ड कहां खुलेगा. उन्होंने कांग्रेस सांसदों को होमवर्क करना सीखने की नसीहत दी और कहा कि बिहार का विकास क्यों नहीं होगा भाई, वह भी तो इसी देश में है. कहते हैं कि दिल्ली और बिहार के चुनाव हैं तो वन नेशन, वन इलेक्शन की बात मान जाइए ना जो मोदी जी कहते हैं. जहां तक बात है बिहार की, मुझे गर्व है कि मैं पूर्वांचली हूं. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में पूर्वोत्तर और पूर्वोदय की चर्चा की है. सांसद भी हूं, वकील भी हूं. रामलला केस की पैरवी करने से लेकर चारा घोटाला में सीबीआई जांच कराने वाला वकील भी मैं ही हूं. बिहार का विकास हो रहा है तो दर्द हो रहा है क्या. उन्होंने डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद से लेकर कर्पूरी ठाकुर तक, बिहार की विभूतियों का जिक्र कर कहा कि पूर्वांचल में ही उत्तर प्रदेश भी है, वाराणसी से प्रधानमंत्री जी भी सांसद हैं और धर्मेंद्र बाबू का आजमगढ़ भी पूर्वांचल में ही आता है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विदेश और रक्षा नीति की चर्चा भी राष्ट्रपति ने की है. इनके समय में सैनिकों को बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं मिलता था. विदेश से हथियार न आए तो लड़ाई करना मुश्किल है. आज हम न सिर्फ हथियार बना रहे हैं, एक्सपोर्ट भी कर रहे हैं. सीमा पर सड़कें बनी हैं. इनके पूर्व के रक्षा मंत्री का बयान रिकॉर्ड पर है कि हम सरहद पर सड़कें नहीं बनाएंगे क्योंकि हमें चीन को इरिटेट नहीं करना है. उन्होंने नितिन गडकरी के अध्यक्ष रहते कश्मीर गए डेलिगेशन में मैं भी शामिल था. कांग्रेस सांसद हिबी ईडेन ने नियमों का हवाला देकर यील्ड करने की मांग की और कहा कि ये पूर्व कानून मंत्री हैं, इनको नियमों की जानकारी होगी. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सार्थक आलोचना कर रहा हूं, देश की सुरक्षा का मसला है. लद्दाख के लोगों ने कहा कि दिल्ली से आदेश है कि सड़कें नहीं बनेंगी. हमने सड़कें बनवाईं. एक पिटाई हुई उरी में और एक पिटाई हुई और. पुलवामा में अटैक हुआ तो हमने ठंडा कर दिया. फिर से दिल्ली और मुंबई अटैक की हिम्मत है क्या किसी में. कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात पर ये कहते थे कि खून की नदी बहेगी, हुआ क्या कुछ. जिस लाल चौक पर पाकिस्तान का झंडा लहराता था, वहां तिरंगा लहरा रहा है. अमित शाह का भी अभिनंदन करना चाहता हूं. कोई घुस भी आया पाकिस्तान की शह पर तो उसका जीवन दो दिन का होता है. देश की बेटियों का विकास बहुत जरूरी है. यही सोच थी कि वंचित समाज की नेत्री द्रौपदी मुर्मू जी को राष्ट्रपति बनाया गया.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हरियाणा और महाराष्ट्र में ये कसकर पिट गए. अब आठ तारीख को दिल्ली की बारी है. फिर भी ये संभल नहीं रहे. ये कहते हैं कि संविधान बदलना चाहते हैं, हम बदलने नहीं देंगे. कौन कह रहा कि हम संविधान बदल देंगे. राहुल गांधी आर्टिकल 19 पढ़ें और राष्ट्रपति पद की गरिमा का सम्मान करना सीखें. कुंभ का जो महान आयोजन चल रहा है, उसमें 35 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं. जो हादसा हुआ है, उस पर उन्होंने दुख भी जताया. जांच चल रही है और साजिश की बू आ रही है. जांच के बाद उनको शर्म से सिर झुकाना पड़ेगा.सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान. हजारों साल में सनातन को लोग कमजोर कर नहीं सके, ये लोग क्या हैं जो सनातन को कमजोर करेंगे. जमीन का घोटाला, आकाश का हेलीकॉप्टर घोटाला, जल में सबमरीन घोटाला करके दिखाया. पाताल भी चले गए, कोयला घोटाला करके दिखाया. राजीव गांधी के सौ रुपये भेजने पर 15 रुपये पहुंचने के बयान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सौ रुपये भेजने पर सौ रुपये ही पहुंचते हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि 2014 में भारत की अर्थव्यवस्था इतनी कमजोर थी कि कब गिर जाए, पता नहीं. तब अमेरिका की निजी यात्रा पर था, निवेशक हमसे यही सवाल कर रहे थे कि क्या भारत की अर्थव्यवस्था डूबने जा रही है. हमने कहा नहीं, हम ठीक करेंगे. भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की तीसरी इकोनॉमी बनकर दिखाएगी. पूंजी निवेश की प्रक्रिया बताते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने भारत के डिजिटल बदलाव की चर्चा की है. आधार का कितना विरोध किया था इन लोगों ने, 135 करोड़ आधार कार्ड हैं. 120 करोड़ मोबाइल फोन हैं जिनमें 95 करोड़ स्मार्टफोन हैं. ये देश का बदलाव हुआ है. पूरा कोरोना के समय वर्क फ्रॉम होम काम हुआ कि नहीं. पूरा देश डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर से चला. गरीब आदमी सशक्त होता है. सब्जीवाला भी डिजिटल पेमेंट एक्सेप्ट करता है. हम करते रहेंगे.
बिहार के पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रपति महोदया ने पद की गरिमा बढ़ाने का काम किया है. उनके अभिभाषण के बाद विपक्ष की एक बड़ी पार्टी की बड़ी नेता ने क्या कहा, पुअर लेडी. ये शब्द हैं. इस पर विपक्ष की ओर यील्ड करने की मांग की गई. रविशंकर ने यील्ड करने से इनकार करते हुए राष्ट्रपति भवन की ओर से की गई टिप्पणी भी पढ़ी और पुअर लेडी वाले बयान की निंदा की. इस देश के विपक्ष का एक बड़ा परिवार है जो ये समझता है कि देश पर राज करना हमारा इनटाइटलमेंट है. देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के साथ क्या क्या व्यवहार किया गया, वो दस्तावेजों में दर्ज है और उसे सदन में रखूंगा. डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की 20 हजार रुपये महीने की वकालत थी, गांधी जी के आह्वान पर उन्होंने त्याग कर दिया. पंडित नेहरू कभी उनको राष्ट्रपति नहीं बनाना चाहते थे. दुर्गा दास एक बड़े पत्रकार थे, उन्होंने 1959 में एक किताब लिखी जिसमें विस्तार से जिक्र है कि नेहरूजी 1952 और 1957 में उनको राष्ट्रपति नहीं बनाना चाहते थे. राजेंद्र प्रसाद का निधन 1963 में हुआ. तब के राष्ट्रपति राधाकृष्णन ने नेहरूजी से कहा कि पटना चलना चाहिए. नेहरू ने पीएम फंड के लिए राजस्थान जाने का जिक्र करते हुए कहा कि आपको भी नहीं जाना चाहिए.रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मौलाना आजाद के साथ दुर्गा दास कॉफी पीते थे. हर संडे को वे उनसे मिलते थे, ये मौलाना आजाद ने मरने से दो साल पहले कहा है कि सरदार पटेल पीएम होते तो बेहतर होता और नेहरू सरकार की नीतियों को कमजोर बताया है. उन्होंने इमरजेंसी का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रपति से बगैर कैबिनेट अप्रूवल के इमरजेंसी ऑर्डर साइन कराए थे. ज्ञानी जैल सिंह के साथ राजीव गांधी सरकार का व्यवहार किसी से छिपा नहीं है. इनका बस चलता तो प्रणब मुखर्जी को राष्ट्रपति नहीं बनने देते ये लोग. ये तो हमारी सरकार थी जिसने उनके साथ सम्मान के साथ काम किया. राष्ट्रपति को लेकर इनकी जो टिप्पणी आई है, वो इनके पॉलिटिकल डीएनए में है.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट यमुना की सफाई कराते कराते थक गया, कोर्ट ने एनजीटी को जिम्मेदारी दी, एनजीटी ने दिल्ली के एलजी को जिम्मेदारी दी. एलजी ने लगकर 11 किलोमीटर यमुना को साफ कर दिया. आम आदमी पार्टी कोर्ट चली गई और स्टे हो गया. स्टे नहीं हुआ होता तो आज यमुना की सफाई हो चुकी होती. आपने यमुना मैया के साथ पाप किया है. 8 फरवरी को जब नतीजे आएंगे, आपको यमुना मैया का श्राप लगेगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड को केंद्र सरकार ने करोड़ों रुपये पानी के लिए दिए. जलबोर्ड कांग्रेस के शासन में 600 करोड़ के मुनाफे में था, आज साढ़े सात हजार करोड़ के घाटे में चल रहा है. सीएजी से खातों की जांच नहीं हुई. दिल्ली में बीजेपी की सरकार आ रही है, उसकी जांच तो कराई जाएगी और कार्रवाई तो होगी. दिल्ली में नरेंद्र मोदी की ओर से अनेक विकास कार्य कराए गए हैं. जिन लोगों ने स्कूल-कॉलेज खोलने का वादा किया था, वो नई शराब नीति लाए और कहा कि ये विश्व स्तरीय शराब नीति है. शराब ठेकेदारों को कमीशन दो परसेंट से बढ़ाकर 12 परसेंट कर दिया गया. शराब बेचने का समय बढ़ाकर तीन बजे तक कर दिया गया. हमने कहा था कि रिहायशी इलाकों में शराब के ठेके नहीं खुलने देंगे, युवाओं को बर्बाद नहीं होने देंगे. स्कूल कॉलेज खुले नहीं, अद्धा के साथ पौवा फ्री, बोतल के साथ बोतल फ्री. 18 फरवरी 2025 को हम आएंगे, दिल्ली को मोदीजी के सपनों की दिल्ली बनाएंगे, भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोलते हुए झुग्गी झोपड़ी वालों को उजाड़ने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मोदीजी ने झुग्गी-झोपड़ी वालों को न सिर्फ आलीशान फ्लैट बनवाकर दिया है, पानी और बिजली भी देकर इतिहास रचा है. बीजेपी सरकार ने दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की तलवार लटकी होने का जिक्र कर रोड को कमर्शियल रोड घोषित करने के लिए कहा लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने ऐसा करने से मना कर दिया. 13 हजार से अधिक दुकानों की डी-सीलिंग की कार्रवाई करने का फैसला किया गया है. उन्होंने अवैध कॉलोनियों के लिए रजिस्ट्री के अभियान का भी जिक्र किया और कहा कि मोदीजी की सरकार ने इन्हें नागरिक सुविधाओं से जोड़ा है. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार एक नया कॉलेज नहीं खोल पाई. 78 स्कूलों को बंद कर दिया. 70 परसेंट स्कूलों में साइंस की, 45 परसेंट स्कूलों में कॉमर्स की पढ़ाई नहीं है. गेस्ट टीचर्स को नौकरी से बाहर किया गया है. दिल्ली के स्कूलों में टीचर्स की कमी है. ये कहते हैं कि हमारा वर्ल्ड क्लास एजुकेशन मॉडल है. 12वीं क्लास में दिल्ली छठे, 10वीं में 12वें स्थान पर रही है. दिल्ली का स्थान, पटना, भोपाल, भुवनेश्वर के बाद है. आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को बेदर्दी के साथ लूटा भी है, बर्बाद भी किया है. दिल्ली को महमूद गजनवी से लेकर अहमद शाह अब्दाली, अंग्रेज और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी लूटा है. आम आदमी पार्टी के नेता कहते थे कि मुख्यमंत्री बनूंगा तो दो कमरे के घर में रहूंगा. घर को तोड़कर 179 करोड़ रुपये खर्च कर शीशमहल बनाया. 53 करोड़ निर्माण पर खर्च किया. उसका नक्शा भी पास नहीं कराया. उनके घर के बगल में 21 फ्लैट्स थे जिनमें एक जज भी थे, उनको तोड़ दिया गया. जज दिल्ली के मुख्यमंत्री से गुहार करते रहे लेकिन एक न सुनी गई. दिल्ली के होम सेक्रेटरी की कोठी थी, उसे भी दिल्ली सीएम की कोठी का हिस्सा बना लिया गया. 10 करोड़ रुपया घर पर खर्च हो रहा था, बढ़ाकर 53 करोड़ कर दिया गया. टेंडर नहीं मंगाए गए. भ्रष्टाचार का इससे बड़ा उदाहरण दुनिया में नहीं देखने को मिलेगा. हमारा दिल रोता है कि कैसी दिल्ली थी, आज कैसा बना दिया गया. यमुना को साफ करने के लिए भारत सरकार ने साढ़े आठ हजार करोड़ रुपये उपलब्ध कराए, दिल्ली के सीएम को बार-बार चिट्ठी लिखकर खर्च की जानकारी मांगी गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी दोपहर 1 बजकर 15 मिनट के बाद किसी भी समय बोल सकते हैं. राहुल गांधी के संबोधन के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू बीजेपी के 40 सांसदों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने शीला दीक्षित सरकार के समय स्किल डेवलपमेंट के लिए सिंगापुर के साथ हुए एमओयू का जिक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने लैंड यूज भी चेंज कर दिया लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने नहीं बनने दिया. दिल्ली देहात के युवाओं की पीठ में छूरा घोंपा गया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि हमारे पास दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हैं. हमारे पास नीति भी है और नीयत भी है. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने पैरिफरल रोड के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को जो धनराशि देनी थी, उसने नहीं दिया. मोदीजी ने कहा कि काम रोकना नहीं है. दिल्ली में 60 हजार ट्रक रोज प्रवेश करते हैं, प्रदूषण फैलाते हैं. आज ये बनकर तैयार हो गया है. उन्होंने बदरपुर में ईको पार्क के निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि एनटीपीसी की राखी के ढेर पर पर दुनिया का सबसे बड़ा ईको पार्क दिया है. उस पर बोटिंग लेक बनाया है. ये काम धरती पर भगवान आ जाएं तब संभव है या फिर नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. दूसरा कोई व्यक्ति ऐसा चमत्कार नहीं कर सकता. डेढ़ किलोमीटर लंबी टनल पर मोदी सरकार ने एक हजार करोड़ रुपया खर्च किया. दिल्ली सरकार को 20 परसेंट देना था. एक नया पैसा दिल्ली सरकार ने नहीं दिया. पीएम ने कहा कि टनल के काम को रोकना नहीं है. साउथ दिल्ली का प्रतिनिधित्व करता हूं. मथुरा रोड पर घंटों जाम लगा रहता है. पीएम ने साढ़े छह हजार करोड़ रुपये खर्च करके बड़ौदा हाईवे तक छह लेन की सड़क का निर्माण कराया है. हमारे पास एक विज्ञान भवन था. मोदीजी ने वर्ल्ड क्लास कन्वेंशन सेंटर द्वारका में बनवाया है, प्रगति मैदान में एशिया का सबसे बड़ा कन्वेंशन सेंटर बनवाया है. द्वारका में 560 करोड़ रुपये से पार्क बनकर तैयार हो गया है. जब बच्चे कसरत करते हैं तो मन से मोदीजी को धन्यवाद देते हैं. मोदीजी ने जो नेशनल वॉर मेमोरियल दिया है, मैंने अमेरिका का भी वॉर मेमोरियल भी देखा है. वो इसके सामने टिकता भी नहीं है. इंडिया गेट पर जहां कभी इंग्लैंड के राजा की प्रतिमा लगती थी, वहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा लगाकर शहीदों को सम्मान देने का काम किया. जिस इमारत में खड़ा होकर बोल रहा हूं, वह इमारत भी मोदीजी ने बनवाकर दिया है. कर्तव्यपथ की रौनक बढ़ी है. आजादी के बाद से मोदीजी के प्रधानमंत्री बनने तक दिल्ली पुलिस के पास अपना हेडक्वार्टर नहीं था. एक हजार करोड़ रुपये से हेडक्वार्टर बनवाया है. दिल्ली एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर दोगुना हो गया है. नरेला कॉरिडोर का काम शुरू हो जाने का जिक्र करने के साथ ही रामवीर सिंह बिधूड़ी ने एमआरटीएनएस ट्रेन के 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने, मेट्रो कनेक्टिविटी का भी उल्लेख किया. दिल्ली में ट्रांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से कोलैप्स हो गया. मोदी सरकार ने 1600 इलेक्ट्रॉनिक बसें मुफ्त दी हैं. अमित शाह ने घोषणा कर दी है कि दिल्ली को 13000 नई इलेक्ट्रिक बसें दी जाएंगी. दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम कोलैप्स कर जाने के साथ ही दिल्ली की सड़कें टूटी होने की वजह से उड़ती धूल को सुप्रीम कोर्ट ने प्रदूषण की मुख्य वजह बताया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री को लोगों से माफी मांगनी पड़ी कि हम यमुना को साफ नहीं कर पाए. अब तो मोदीजी की पार्टी की सरकार ही इसे ठीक करेगी. यूपी, हरियाणा, पंजाब से हर रोज 40 हजार कमर्शियल वाहन दिल्ली आते हैं. इन्हें रोकने के लिए मोदी सरकार 12.5 हजार करोड़ रुपये खर्च कर रही है, तीसरे रिंग रोड पर काम जारी है. दिल्ली में जिस सरकार के पास 80 हजार करोड़ का बजट है, वे दिल्ली में एक भी फ्लाईओवर नहीं बनवा पाए. रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली में केंद्र सरकार की परियोजनाएं गिनाईं.
बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में किसानों के प्रति गहरा लगाव है. उन्होंने दलहन और दूध उत्पादन में लगातार नंबर वन बने रहने का जिक्र करते हुए एमएसपी में बढ़ोतरी का भी जिक्र किया. रामवीर सिंह ने दिल्ली में आयुष्मान जैसी योजनाएं लागू नहीं होने देने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार की आलोचना की और कहा कि एक तरफ आम आदमी पार्टी की सरकार है जिसने फ्लैट बनाकर झुग्गी वालों को फ्लैट देने का वादा किया. इनके फ्लैट्स जर्जर हो चुके हैं. दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी जहां झुग्गी, वहीं मकान की बात करते हैं. मोदी सरकार चाहती थी कि दिल्ली में भी शौचालय बनाए जाएं लेकिन दिल्ली की सरकार ने इसके लिए भी अनुमति नहीं दी. देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करा रही है लेकिन दिल्ली की सरकार ने 10 साल से गरीबों को राशन कार्ड तक बनाकर नहीं दिया. गरीबों के लिए कोई योजना चलाई जा रही है तो आप उसमें अड़चन उत्पन्न कर रहे हो, इसकी कड़ी निंदा करता हूं. देशभर में 14 हजार जनऔषधि केंद्र खोले गए हैं. इनमें से 600 से ज्यादा दिल्ली में खोले गए हैं.
लोकसभा में बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश कर दिया है. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करते हुए बीजेपी सांसद बिधूड़ी ने कहा कि ये वास्तव में भारत की आजादी का अमृतकाल है. उन्होंने 12 लाख तक की आय को करमुक्त करने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि किसी भी सरकार ने इतनी बड़ी राहत नहीं दी है.
रूसी फेडरेशन का डेलिगेशन संसद की कार्यवाही देखने पहुंचा है. प्रश्नकाल की कार्यवाही समाप्त होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने यह जानकारी दी और रूसी डेलिगेशन का संसद में स्वागत किया और इसे भारत और रूस के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया.
विपक्षके हंगामे के बीच प्रश्नकाल की कार्यवाही पूरी होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कई प्लेटफॉर्म पर यह तय हुआ है कि प्रश्नकाल की कार्यवाही कभी भी स्थगित नहीं होनी चाहिए. हमें ये संकल्प लेना चाहिए कि हम प्रश्नकाल कभी भी स्थगित नहीं होने देंगे. बाकी आप कार्यवाही बाधित करने आए हो, मेजें थपथपाने आए हो, नारेबाजी करने आए हो, सुनियोजित तरीके से कार्यवाही बाधित करने आए हो तो मैं कुछ नहीं कर सकता. आग्रह ही कर सकता हूं. राष्ट्रपति अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आप किसी भी विषय को उठा सकते हो. स्पीकर ने विपक्षी सदस्यों से राष्ट्रपति अभिभाषण के दौरान बोलने की बात कही. इसके बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्ण ने रेल मंत्रालय की अनुदान मांगें सभा पटल पर रखीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का मंगलवार को जवाब देंगे. पीएम मोदी लोकसभा में मंगलवार की शाम 5 बजे धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. पीएम इसके अगले दिन यानी 5 फरवरी को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब दे सकते हैं.
विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के बीच स्पीकर ने हिदायत देते हुए कहा कि माननीय सदस्यगण, जनता ने आपको टेबल तोड़ने के लिए यहां नहीं भेजा है. विपक्षी सदस्य प्रयागराज महाकुंभ में जान गंवाने वालों की सूची की मांग करते हुए संसद में नारेबाजी कर रहे हैं. नारेबाजी के बीच लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आपको जनता ने प्रश्न पूछने के लिए भेजा है न सदन में कि मेज तोड़ने के लिए. अगर ऐसा है तो जोर जोर से मारिए.
लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही जारी है. विपक्षी सदस्य प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना और इसमें हुई मौतों को लेकर चर्चा की मांग करते हुए वेल में आ गए हैं. विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी और हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी है.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में आज शामिल हो सकते हैं. राहुल गांधी दोपहर एक बजे के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर बोल सकते हैं. संसद में विपक्षी पार्टियां प्रयागराज महाकुंभ हादसे में मौतों को लेकर आक्रामक हैं. विपक्ष प्रयागराज महाकुंभ हादसे में मौतों को लेकर चर्चा की मांग कर रहा है.
स्पीकर ओम बिरला ने एनके प्रेमचंद्रन और कीर्ति आजाद का नाम लेकर कहा कि आप मुझसे कहते हो कि महत्वपूर्ण सवाल पूछना है और अपनी सीट पर नहीं बैठते हो. उन्होंने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि अगर आपको लगता है कि देश की जनता ने आपको प्रश्नकाल की कार्यवाही बाधित करने के लिए भेजा है तो आप यही काम कीजिए. विपक्ष के हंगामे और नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही जारी है.
प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर विपक्ष के हंगामे पर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के रवैये की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ये ठीक नहीं है. आप सरकार से सवाल नहीं पूछते हो. जनता आपसे सवाल पूछेगी.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे का मुद्दा उठाया. विपक्षी सदस्यों ने प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी शुरू कर दी. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्ष को प्रश्नकाल चलने देने की ताकीद करते हुए कहा कि राष्ट्रपति ने अभिभाषण में इस बात की भी चर्चा की है. धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आप इस विषय पर भी बोल सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्रश्नकाल सदस्य का महत्वपूर्ण समय होता है. इसे चलने दें. स्पीकर ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू करा दी. प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने के बाद भी विपक्षी सदस्य चर्चा की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सभापति जगदीप धनखड़ जब सदन में आए, सदस्यों ने जय श्रीराम के नारे के साथ उनका स्वागत किया. वहीं, लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है.
कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने मनरेगा के तहत तमिलनाडु के लंबित 1056 करोड़ रुपये के लंबित भुगतान को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.
संसद में आज गृह मंत्री अमित शाह इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट आणंद की स्थापना से संबंधित बिल पेश करेंगे. इसकी स्थापना त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी के तौर पर की जाएगी और राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया जाएगा.
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव बीजेपी के दिल्ली से सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी पेश करेंगे. पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद पार्टी की ओर से दूसरे वक्ता होंगे. बीजेपी के शुरुआती दोनों वक्ता दो चुनावी राज्यों से हैं. केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में पांच फरवरी को 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है जबकि रविशंकर प्रसाद जिस बिहार राज्य से चुनकर आते हैं, वहां साल के अंत तक चुनाव होने हैं.