Advertisement

'मैन्युफैक्चरिंग के नाम पर हम सिर्फ चाइनीज मोबाइल असेंबल कर रहे हैं', मेक इन इंडिया पर राहुल गांधी ने उठाए सवाल

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई है. सोमवार को राहुल गांधी के बाद मंगलवार को पीएम मोदी लोकसभा में बोलेंगे. बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही का सोमवार को हंगामेदार आगाज हुआ. 

लोकसभा में बोलते राहुल गांधी लोकसभा में बोलते राहुल गांधी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:59 PM IST

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि 'मेक इन इंडिया एक आइडिया था. प्रधानमंत्री ने कोशिश भी लेकिन वो फेल हुए.'

लोकसभा में बोलते हुए राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण की आलोचना की. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का अभिभाषण सिर्फ सरकार की उपलब्धियों की सूची थी. उन्होंने कहा कि प्रेसिडेंट एड्रेस ऐसा नहीं होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि इस देश का भविष्य युवा ही तय करेंगे और संबोधन उनके लिए होना चाहिए.

Advertisement

'PM ने कोशिश की लेकिन वह असफल रहे'

'मेक इन इंडिया' पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'प्रधानमंत्री ने मेक इन इंडिया कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा. मुझे लगता है कि यह एक अच्छा आइडिया है. मैंने यह नहीं कहा कि प्रधानमंत्री ने कोशिश नहीं की लेकिन वह असफल रहे.'

राहुल गांधी ने कहा कि मैन्युफैक्चरिंग 60 साल में सबसे निचले स्तर पर है. उन्होंने मेक इन इंडिया का जिक्र करते हुए फोन दिखाया और कहा कि भले ही हम कहें कि ये भारत में बना है लेकिन इसके पार्ट्स चीन से आए हैं और यहां असेंबल किया गया है. हमने कंजम्प्शन पर फोकस किया, असमानता बढ़ी. उन्होंने कहा कि दुनिया पूरी तरह से बदल रही है. हम पेट्रोलियम से बैट्री और परमाणु ऊर्जा की ओर बढ़ रहे हैं. हर चीज बदल रही है. लास्ट टाइम जब क्रांति हुई थी, भारत सरकार ने कम्प्यूटर क्रांति को देख लिया था और फोकस कर दिया था. आज उसका नतीजा दिख रहा है. लोग हंसते थे जब कम्प्यूटर आया था.

Advertisement

एआई डेटा पर बोले राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि मैं वाजपेयी जी का सम्मान करता हूं लेकिन वो भी इसके विरोध में बोलते थे. यूक्रेन में युद्ध चल रहा है. इलेक्ट्रिक मोटर और इंजन बनता है. राहुल गांधी ने रोबोट से लेकर ड्रोन तक का जिक्र किया और कहा कि लोग आज एआई को लेकर बात कर रहे हैं. एआई डेटा से ऑपरेट होता है. बिना डेटा के ये कुछ नहीं. सवाल है कि एआई कौन सा डेटा इस्तेमाल कर रहा है. भारत के पास कोई डेटा नहीं है. या तो एआई चीनी या फिर अमेरिकी डेटा का इस्तेमाल करेगा.

संसद के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है. आज से राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू हुई है. सोमवार को राहुल गांधी के बाद मंगलवार को पीएम मोदी लोकसभा में जवाब देंगे. बजट सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही का सोमवार को हंगामेदार आगाज हुआ. 

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जैसे ही सदन में आए और अपने आसन पर आसीन हुए, विपक्षी सांसदों ने प्रयागराज महाकुंभ की घटना में मौतों को लेकर चर्चा की मांग शुरू कर दी. विपक्षी सदस्यों की मांग पर स्पीकर ने प्रश्नकाल चलने देने की हिदायत दी और कहा कि इस विषय को महामहिम राष्ट्रपति महोदया ने अपने अभिभाषण में भी शामिल किया था. आप धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान इस विषय पर बोल सकते हैं. इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement