Advertisement

ये अधिकार आपको संसद के बाहर... लोकसभा में सांसदों से क्यों बोले स्पीकर ओम बिरला

राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर मचे घमासान, पक्ष-विपक्ष में नारेबाजी, हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. इससे पहले लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने हंगामा कर रहे सांसदों को चेतावनी भी दी और सदन को लेकर कुछ भी नहीं बोलने की नसीहत भी.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला लोकसभा स्पीकर ओम बिरला
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली ,
  • 15 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

संसद में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान पर सियासी घमासान जारी है. संसद में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) राहुल गांधी के माफी मांगने की मांग पर अड़ी है तो वहीं कांग्रेस ने भी साफ कर दिया है कि राहुल माफी नहीं मांगेंगे. संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के तीसरे दिन भी दोनों सदनों में कार्यवाही की हंगामेदार शुरुआत हुई.

Advertisement

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाने शुरू कर दिए. राहुल गांधी के खिलाफ नारेबाजी पर विपक्षी सांसद भी तख्तियां लेकर वेल में आ गए और नारेबाजी करने लगे. विपक्षी सांसद अडानी मुद्दे की जेपीसी जांच की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार नारेबाजी के बीच स्पीकर ओम बिरला ने सभी सांसदों से अपनी सीट पर जाने की अपील भी की.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में हंगामे पर कहा कि ये सदन चर्चा और संवाद के लिए है. इसलिए सदन को चलने दें. अगर आप जनता का कल्याण करना चाहते हैं. उन्होंने तख्तियां लेकर वेल में आए संसदों को सदन की गरिमा बनाए रखने की नसीहत भी दी और कहा कि ये सदन तख्तियां लेकर आने के लिए नहीं है.

Advertisement

ओम बिरला ने तख्तियां लहराए जाने और नारेबाजी को लेकर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि लोकतंत्र में ये तख्तियां लहराने और नारेबाजी का अधिकार आपको संसद के बाहर है, संसद में नहीं. उन्होंने सांसदों को अपनी सीट पर वापस लौट जाने की चेतावनी भी दी. लोकसभा स्पीकर ने राहुल गांधी के बयान को लेकर बगैर नाम लिए कहा कि ये आस्था का मंदिर है.

उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र का मंदिर है. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इसे लेकर टिप्पणी करना उचित नहीं है. इससे पहले राज्यसभा में सदन के नेता केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि विदेश में जाकर संसद को लेकर इस तरह की बयानबाजी करने के लिए सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

5 मिनट भी नहीं चल सकी लोकसभा

लोकसभा की कार्यवाही 5 मिनट भी नहीं चल सकी. कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू कराई और इसी बीच बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाने शुरू कर दिए. पक्ष की ओर से नारेबाजी के जवाब में विपक्षी सांसद भी तख्तियां लेकर वेल में आ गए और वी वांट जेपीसी के नारे लगाने लगे.

पक्ष और विपक्ष के बीच नारेबाजी जब बार-बार अपील, चेतावनी देने से भी नहीं थमी तब स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. गौरतलब है कि राहुल गांधी के भारत में लोकतंत्र, संसद को लेकर लंदन में दिए बयान के खिलाफ संसद के भीतर और संसद के बाहर, बीजेपी हमलावर है.

Advertisement

बीजेपी के नेता इसे देश को शर्मिंदा करने वाला बयान बताते हुए मांग कर रहे हैं कि राहुल गांधी सदन से माफी मांगें. दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी बीजेपी को पीएम मोदी के विदेशी दौरों पर दिए बयान की याद दिला रही है. कांग्रेस ने एक दिन पहले राज्यसभा में बीजेपी पर जवाबी हमला बोलते हुए पीएम मोदी के बयान याद दिलाते हुए कहा था कि पीएम को भी अपने बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement