Advertisement

संसद में सातवें दिन भी हंगामा, स्पीकर ओम बिरला ने बुलाई फ्लोर लीडर्स की बैठक, धनखड़ ने भी गतिरोध दूर करने पर की चर्चा

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में छह दिन की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. सातवें दिन भी हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी. लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने सदन चलाने के लिए पहल करते हुए सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (फोटोः PTI) लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ (फोटोः PTI)
मौसमी सिंह/हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण में सदन के भीतर पक्ष-विपक्ष का हंगामा जारी है. पिछले छह दिन की कार्रवाई हंगामे की भेंट चढ़ने के बाद एक दिन पहले ही लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने गृह मंत्री अमित शाह और अन्य दलों के नेताओं के साथ बैठक कर सदन में जारी गतिरोध दूर करने को लेकर चर्चा की थी. उम्मीद जताई जा रही थी कि स्पीकर की ये पहल रंग लाएगी और सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल पाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

Advertisement

मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़, दोनों ने ही सदन में सदस्यों से शांति से अपनी सीट पर बैठने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की. सदस्यों से ये भी कहा कि सदन नारेबाजी की जगह नहीं, यहां चर्चा होनी चाहिए लेकिन सांसदों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा.

हंगामे के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करनी पड़ी. राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा करते हुए सभापति जगदीप धनखड़ ने सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को मीटिंग के लिए अपने कक्ष में आने के लिए कहा. जगदीप धनखड़ ने कहा कि सभी फ्लोर लीडर्स 11 बजकर 30 मिनट पर मेरे कक्ष में आएं. सभापति जगदीप धनखड़ ने फ्लोर लीडर्स के साथ सदन में जारी गतिरोध दूर करने को लेकर चर्चा की. 

Advertisement

ओम बिरला ने भी बुलाई बैठक

हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद स्पीकर ओम बिरला ने भी बैठक बुलाई है. स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही चलने देने, गतिरोध दूर करने के लिए चर्चा करने के लिए सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक बुलाई है. ये बैठक ओम बिरला के संसद भवन स्थित कक्ष में हो रही है. स्पीकर ओम बिरला ने सदन में भी सदस्यों से कार्यवाही चलने देने की अपील की थी.

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन में हंगामे के दौरान सदस्यों से कार्यवाही चलने देने की अपील करते हुए कहा था कि हम सदन चलाना चाहते हैं. उन्होंने कहा था कि हाउस ऑर्डर में आए, हम सबको बोलने का मौका देंगे. गौरतलब है कि स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में जारी गतिरोध दूर करने के लिए एक दिन पहले भी गृह मंत्री अमित शाह समेत अलग-अलग दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी.

सात दिन से नहीं चल पा रही संसद

संसद के चालू बजट सत्र के दूसरे चरण के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही लगातार छह दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज चालू बजट सत्र के दूसरे चरण का सातवां दिन है. सातवें दिन भी कार्यवाही शुरू होते ही हंगामे के कारण दोनों सदनों को दोपहर दो बजे तक स्थगित करना पड़ा. अब लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की कोशिश है कि दोपहर दो बजे जब सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हो, सदन चले.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement