Advertisement

Parliament Budget Session LIVE: 'दिल्ली ने कांग्रेस को बड़ा जीरो दिया, अब बंगाल में TMC की बारी', संसद में बोले अनुराग ठाकुर

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 फरवरी 2025, 6:27 PM IST

संसद के चालू बजट सत्र की कार्यवाही का आज सातवां दिन है. लोकसभा में बजट सत्र के छठे दिन बजट पर चर्चा शुरू हुई थी जो आज भी जारी है. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

संसद के चालू बजट सत्र के सातवें दिन लोकसभा में बजट पर चर्चा जारी है. लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ हुए व्यवहार को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था. वहीं, राज्यसभा में आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने महाकुंभ में भगदड़ को लेकर और संदीप पाठक ने पंजाब में पाकिस्तान सीमा से हथियारों और ड्रग्स की तस्करी को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था. इनमें से किसी भी नोटिस को स्पीकर और सभापति ने अनुमति नहीं दी.

6:27 PM (2 सप्ताह पहले)

गैस, डीजल, पेट्रोल की जीडीपी ऊपर आ रही है- सुलता देव

Posted by :- Bikesh Tiwari

ओडिशा से बीजेडी की राज्यसभा सांसद सुलता देव ने कहा कि अमृतकाल-अमृतकाल कहते ये नहीं थक रहे लेकिन जनता महंगाई का जहर खाने को मजबूर है. मान्यवर कहते थे जीडीपी को ऊपर ले आएंगे. जीडीपी ऊपर आ रहा है लेकिन ग्रास डोमेस्टिक प्रोडक्ट नहीं, गैस-डीजल-पेट्रोल की जीडीपी को ऊपर ला रहे हैं. प्रधानमंत्री ने हरिदासपुर रेल लाइन प्रोजेक्ट पूरा करने की बात की, वहां से मिनरल लाना है इसलिए पूरा हो गया. जहां से लोगों को लाना है, वहां पूरा नहीं हो रहा.

6:23 PM (2 सप्ताह पहले)

एनसीएलटी में हो रहा भ्रष्टाचार रोका जाए- प्रोफेसर राम गोपाल यादव

Posted by :- Bikesh Tiwari

सपा सांसद प्रोफेसर राम गोपाल यादव ने कृषि, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में पिछले साल की जीडीपी के अनुपात में इस बार कटौती का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि टोटल में 10 लाख बढ़ जाए लेकिन हम तुलना तो जीडीपी से ही करेंगे. आंकड़े कुछ भी कहते हों, 60 परसेंट लोगों को इलाज का पैसा देना पड़ता है. एक्सपर्ट्स ने कहा था कि बीमारी के इलाज पर पैसा खर्च करने की वजह से 4-5 परसेंट लोग गरीबी रेखा के नीचे चले जाते हैं. रेपो रेट कम किया है, इंट्रेस्ट रेट कम कर देंगे. इसका दुष्परिणाम क्या होगा. अगर हम 50 लाख रुपया कर्ज लेने पर हमें 1970 रुपये का लाभ होगा. बैंकों का स्वास्थ्य खराब होगा. बैंक डूबने भी लग सकते हैं. स्थिति बहुत ठीक नहीं है. एनसीएलटी से बड़ा भ्रष्टाचार हिंदुस्तान के इतिहास में कभी नहीं हुआ जो लगातार हो रहा है. वित्त मंत्रालय के नाक के नीचे ये हो रहा है. इसकी जांच करें कि प्रॉपर्टी किन लोगों ने खरीदी है, वास्तविक प्राइस क्या होगा और बैंकों को कितना नुकसान पहुंचाया गया. देश को विकसित करना है तो एनसीएलटी के भ्रष्टाचार को रोका जाए और महत्वपूर्ण विभागों का आवंटन बढ़ाया जाए.

6:11 PM (2 सप्ताह पहले)

'राहुल जी, जरा जीरो गिन लीजिए...', लोकसभा में अनुराग ठाकुर का LoP पर तंज

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'राहुल जी, जरा जीरो गिन लीजिए...', संसद में अनुराग ठाकुर ने किया दिल्ली नतीजों का जिक्र, LoP पर किया तंज

6:03 PM (2 सप्ताह पहले)

रात आठ बजे तक चलेगी लोकसभा, 2 घंटे बढ़ाया गया कार्यवाही का समय

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही का समय रात आठ बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. लोकसभा की कार्यवाही का समय दो घंटे के लिए बढ़ा दिया गया है. शाम छह बजे आसन से ए राजा ने कार्यवाही का समय समय ब़ढ़ाने का प्रस्ताव रखा जिस पर सदन ने सहमति व्यक्त कर दी. सदन की सहमति के बाद आसन की ओर से समय बढ़ाने का ऐलान कर दिया गया.

Advertisement
4:47 PM (2 सप्ताह पहले)

शामली और मुजफ्फरनगर को एनसीआर से बाहर किया जाए- इकरा हसन

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के कैराना से सपा की सांसद इकरा हसन ने बजट को प्रचार का दस्तावेज बताते हुए कहा कि इस बजट को देखकर ऐसा लगता है कि इसमें वही लोग पीछे छूट रहे हैं जिन्हें सहारे की सबसे ज्यादा जरूरत है. जीएसटी की ऊंची दरों ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के लिए टैक्स में कोई कटौती नहीं की गई. सरकारी विभागों में तमाम पद खाली हैं. दवाओं की कीमतें बढ़ती जा रही हैं लेकिन गरीबों के लिए कोई राहत नहीं है. किसानों की बदहाली हम सबके सामने है. एमएसपी पर कोई ठोस गारंटी आज भी नहीं दी गई है. यूपी में गन्ना मूल्य आज भी दी नहीं गई है. मनरेगा में औसतन 44 दिन का ही रोजगार मिल रहा है. हर हिस्से को रेल कनेक्टिविटी से जोड़ा जाना सरकार की नीति का हिस्सा है. बिजली की दरें बेहद असमान है. देशभर में समान बिजली दर का प्रावधान किया जाए. कृषि उपकरणों और खाद को जीएसटी से बाहर किया जाए. शामली और मुजफ्फरनगर को एनसीआर सीमा से बाहर किया जाए, क्योंकि कोई विकास नहीं हुआ. लोग प्रदूषण के बाध्यकारी नियमों से परेशान हैं.

4:40 PM (2 सप्ताह पहले)

देश के विकास का क्रेडिट हर नागरिक का, एक व्यक्ति का नहीं- कल्याण बनर्जी

Posted by :- Bikesh Tiwari

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि देश के विकास का क्रेडिट हर एक नागरिक का है. कोई एक व्यक्ति क्रेडिट क्लेम नहीं कर सकता. यह बजट शॉकिंग है. यह आर्थिक विकास को गति देने में विफल है. ममता बनर्जी ने 2012-13 में इंश्योरेंस सेक्टर में एफडीआई का विरोध किया था. बजट में इस समय की चुनौतियों को अनदेखा किया गया है. महाकुंभ में भगदड़ की जांच के लिए जेपीसी बनाने की मांग करते हुए कल्याण बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल से तमाम वित्तीय सहायता सिस्टमैटिक तरीके से वापस ली गई. सरकार की ओर से कोई सहायता नहीं दी गई. अगर आप इग्नोर कर रहे हैं, इग्नोर करिए. हर इग्नोरेंस का जवाब बंगाल की जनता 2026 में देगी और बीजेपी को 30 सीटें भी नहीं मिलेंगी, विपक्ष का नेता पद भी आपको नहीं मिल पाएगा.

4:28 PM (2 सप्ताह पहले)

'यहां खड़े होकर अमेरिकी SOP...', डिपोर्टेशन पर पी चिदंबरम ने विदेश मंत्री को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'यहां खड़े होकर अमेरिकी SOP...', डिपोर्टेशन पर पी चिदंबरम ने राज्यसभा में विदेश मंत्री को घेरा, नड्डा ने किया पलटवार

3:27 PM (2 सप्ताह पहले)

इंदिरा गांधी ने लगाया था 97.8 परसेंट टैक्स- अनुराग ठाकुर

Posted by :- Bikesh Tiwari

अनुराग ठाकुर ने कहा इंदिरा गांधी ने 28 फरवरी 1970 को 97.8 परसेंट टैक्स लगा दिया था मध्यम वर्ग पर. उस समय पांच हजार के बाद इतना टैक्स लग जाता था, वो ठीक था या आज का ठीक है. देश में काला धन के पीछे इनकी नीतियां थीं. ये मिडिल क्लास के खाते में सेंधमारी करते थे. विपक्ष के नेता हैं नहीं, शायद अलोपित हो गए हैं. एक राजनीतिक दल ऐसा है, जिनके पहले प्रधानमंत्री से लेकर मोदी जी से पहले के प्रधानमंत्री तक ने गरीबी हटाओ की बात की और छलने का काम किया. इनके सांसद को जब सदस्यता जाने पर मकान खाली करने के लिए कहा गया तो इनको दर्द होता है. 60-70 साल में ये गरीबों को मकान नहीं दे पाए, उनका सोचिए. हमने देसी तरीके से काम किया, विदेशी मानसिकता नहीं रखी. हमने 2047 से पहले गरीबी मुक्त करने का काम करेंगे, ये संकल्प लिया है. ये लोग रायबरेली अमेठी जाते थे, तब झोपड़ी खोजते थे फोटो सेशन के लिए. पिछले दिनों जब साउथ से आए और गए तो झोपड़ी खोज रहे थे, मिली नहीं. विपक्ष की बातों में सच का अभाव है, झूठ बोलना इनका स्वभाव है. अनुराग ठाकुर ने एयरपोर्ट से यूनिवर्सिटी तक, 2014 और आज के आंकड़े भी गिनाए और कहा कि देश जो 10वां बड़ा अर्थव्यवस्था था, आज पांचवें नंबर पर है. 

3:27 PM (2 सप्ताह पहले)

उधर विदेशी चिंगारी बुझी, इधर विपक्ष भी बुझ गया- अनुराग ठाकुर

Posted by :- Bikesh Tiwari

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा मानना है कि मध्यम वर्ग खुश तो देश खुश, किसान खुश तो देश खुश, गरीब खुश तो सब खुश. हमने ये बात की तो इनको दर्द हुआ है, क्योंकि 60 साल तक इन्होंने दर्द ही दिया है. हमने दर्द से मुक्ति का काम किया है. इनका तो वही घिसा पिटा पुराना टेप रिकॉर्डर ही चल रहा है. नया कुछ है ही नहीं. विदेशी चिंगारी न होने का असर इस बार साफ दिख रहा है. उधर विदेशी चिंगारी बुझी, इधर विपक्ष भी बुझ गया है. ये टैक्स का चाबुक चलाने वाले हमसे पूछ रहे हैं कि आपने क्या दिया. राहुल जी इसे बैंडेड बजट बता रहे थे. अरे आप लोग घाव देते रहे, हम भरते रहे. ये बूस्टर बजट है. यूपीए के समय स्कैम भारत था, ये आज सक्षम भारत की ओर लेकर आए हैं मोदी जी. विकसित भारत हम बनाकर रहेंगे. कांग्रेस के समय बजट एक फैमिली के वेलफेयर के लिए था, मोदी जी का बजट नेशनल वेलफेयर के लिए है. मि़डिल क्लास इनके लिए तिजोरी भरने वाला था. घोटालों में ये पैसा खा जाते थे. हमारे लिए ये क्लास देश के विकास का ग्रोथ पार्टनर है. हमारे समय टैक्स में राहत दी जाती है. जीएसटी लाने का दम किसी में था तो पीएम मोदी में था और लेकर आए. ये बजट केवल जीडीपी का आंकड़ा नहीं, ये जीडीपी हमारे लिए है- गरीब, देशभक्ति, प्रकृति. मिडिल क्लास का पैसा अपने खाते में जाएगा. राहुल जी, जीरो चेक कर लीजिए, एक जीरो और भी है. कांग्रेस की सीटों की बात नहीं है, हमने छोड़ दिया. 2014 का लोकसभा चुनाव से 2025 के दिल्ली चुनाव तक कांग्रेस को जीरो सीटें मिलने का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली वालों ने तो कांग्रेस को बड़ा जीरो दे दिया, अब बंगाल में भी टीएमसी को जीरो मिलने वाला है.

Advertisement
2:57 PM (2 सप्ताह पहले)

ये बजट विकसित भारत का रोडमैप- अनुराग ठाकुर

Posted by :- Bikesh Tiwari

अनुराग ठाकुर ने कहा कि ये बजट विकसित भारत का रोडमैप है. उन्होंने दिल्ली के चुनाव नतीजों का जिक्र कर कहा कि दिल्ली की महान जनता ने 10 साल के कुशासन और प्रदूषण को बाहर को रास्ता दिखा मोदी जी के विकास का मार्ग चुना है. आज अंधेरा छंटा है, आपदा का बादल फटा है, दिल्ली के सौभाग्य का सूरज उगा है, क्योंकि दिल्ली में कमल खिला है. विपक्ष के मित्रों से कहना चाहता हूं, अब तो चेहरे पर मुस्कराहट लाइए, पूरा देश खुश है भाई. आज चार ग्रोथ इंजन तय हुए हैं, जो लक्ष्य तय किए हैं विकसित भारत के लिए, शून्य गरीबी होगी. 

2:53 PM (2 सप्ताह पहले)

यूपीए सरकार के आंकड़े गिना मनीष तिवारी ने सरकार को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

मनीष तिवारी ने कहा कि बचत, खपत, निवेश, उत्पादन और रोजगार, किसी भी अर्थव्यवस्था के मुख्य आधार होते हैं. उन्होंने यूपीए सरकार के समय के इनसे जुड़े आंकड़े और 2023-24 के आंकड़े गिनाते हुए सरकार को कठघरे में खड़ा किया और बेरोजगारी दर को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि इस बजट ने आम आदमी को पूरी तरह से पिस दिया है. रुपया जो कहते थे कि प्रधानमंत्री की उमर से ज्यादा रुपया बढ़ रहा है, 87 रुपये 47 पैसे का है. प्रधानमंत्री जी की उम्र पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता.

2:06 PM (2 सप्ताह पहले)

संसद के दोनों सदनों में बजट पर चर्चा शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा और राज्यसभा, संसद के दोनों सदनों में कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है. दोनों सदनों में बजट पर चर्चा चल रही है. लोकसभा में डीएमके सांसद दयानिधि मारन, राज्यसभा में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम बजट पर बोल रहे हैं.

1:02 PM (2 सप्ताह पहले)

हंगामे के कारण 2 बजे तक लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, राज्यसभा में भोजनावकाश

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. वहीं, राज्यसभा में प्रश्नकाल के बाद भोजनावकाश हो गया है. दोनों सदनों की कार्यवाही अब दो बजे फिर से शुरू होगी.

12:55 PM (2 सप्ताह पहले)

लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, वेल में आकर नारेबाजी कर रहे सांसद

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में शून्यकाल के दौरान हंगामा हो गया है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोरोस फाउंडेशन, यूएस ऐड की फंडिंग की जांच कराने और जिनको भी फंडिंग मिली है उन्हें सलाखों के पीछे भेजने की मांग की. निशिकांत दुबे ने सोनिया गांधी और कांग्रेस को भी कठघरे में खड़ा किया. इसके बाद विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाजी कर रहे हैं. 

Advertisement
12:49 PM (2 सप्ताह पहले)

झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने सोरोस का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

झारखंड के गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठाया है. निशिकांत दुबे ने यूएस ऐड से लेकर यूनुस खान तक, फंडिंग को लेकर सवाल उठाए और कांग्रेस पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि इस देश में कई ऐसी संस्थाएं ह्यूमन राइट्स के नाम पर यूएस ऐड पैसा देती है. कांग्रेस पार्टी यूएस ऐड और सोरोस फाउंडेशन के साथ मिलकर देश के टुकड़े-टुकड़े करना चाहती है. यूएस ऐड ने अब तक जितनी भी संस्थाओं और लोगों को पैसा दिया है, सबकी जांच हो और उनको सलाखों के पीछे भेजा जाए.

12:32 PM (2 सप्ताह पहले)

प्रमोद तिवारी ने उठाया प्रयागराज के महंगे एयर फेयर का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज के लिए महंगे एयर फेयर का मुद्दा उठाया. प्रमोद तिवारी ने कहा कि लंदन के लिए इकोनॉमी क्लास का टिकट समय से ले लिया जाए तो किराया है 24 हजार. उन्होंने चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता जैसे शहरों से प्रयागराज के किराये का डेटा रखते हुए सवाल किया कि ये सरकार आस्था और सनातन में विश्वास करती है या लूट में. आस्था के नाम पर ये बंद होना चाहिए. प्रमोद तिवारी ने पूछा कि क्या सरकार की कोई योजना है इस किराये पर सब्सिडी देकर लोगों को राहत देने की. ज्यादा से ज्यादा डबल किराया ठीक है.

12:19 PM (2 सप्ताह पहले)

दिलीप सैकिया ने उठाया चीन के बांध बनाने का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

असम से बीजेपी के लोकसभा सांसद दिलीप सैकिया ने चीन के दुनिया का सबसे बड़ा बांध बनाने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि यह बांध बन गया तो पूर्वोत्तर में पानी का संकट और बाढ़ का खतरा, हमेशा के लिए हो सकता है. यह पर्यावरण के लिए भी ठीक नहीं है. अरुणाचल प्रदेश के लिहाज से भी खतरनाक है. बीजेपी सांसद ने सरकार से चीन के साथ बातचीत कर इसे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाने की मांग की.

12:14 PM (2 सप्ताह पहले)

सुदामा प्रसाद ने उठाया एफसीआई श्रमिकों का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के आरा से सीपीआई (एमएल) के सांसद सुदामा प्रसाद ने एफसीआई श्रमिकों का मुद्दा उठाया. उन्होंने लोकसभा में कहा कि इन श्रमिकों के लिए न तो कोई सेवा शर्त है और ना ही कोई सुविधा है. इन श्रमिकों को नो वर्क, नो पे सिस्टम के तहत रखा. ये श्रमिक महीनेभर में अधिकतम 10 हजार रुपये तक की ही मजदूरी कर पाते हैं जो जीवनयापन के लिए कम है. उन्होंने श्रमिकों के लिए मानदेय निर्धारित करने और चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की.

12:05 PM (2 सप्ताह पहले)

लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त, बढ़ाया गया राज्यसभा की कार्यवाही का समय

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में प्रश्नकाल समाप्त हो गया है. प्रश्नकाल के बाद अब सदस्य अपने नाम के आगे अंकित प्रपत्र सभा पटल पर रख रहे हैं. वहीं, राज्यसभा में अब प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा की कार्यवाही का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है. सदन की बैठक आज रात आठ बजे तक जारी रहेगी. 11 फरवरी को भी सदन की बैठक का समय दो घंटे बढ़ा दिया गया है और साथ ही भोजनावकाश भी नहीं होगा.

Advertisement
12:02 PM (2 सप्ताह पहले)

'आजाद भारत के इतिहास में पहली बार...', जनगणना में देरी पर सोनिया गांधी का वार

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'आजाद भारत के इतिहास में पहली बार...', जनगणना में देरी पर सोनिया गांधी ने सरकार को घेरा

11:22 AM (2 सप्ताह पहले)

 राज्यसभा में सोनिया गांधी ने उठाया जनगणना का मुद्दा

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राज्यसभा में जाति जनगणना का मुद्दा उठाया. सोनिया गांधी ने फूड सिक्योरिटी एक्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ये कानून 2013 में यूपीए सरकार के समय आया था. इसने कोविड काल में लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाई जिसके तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना चल रही है. जनगणना अब तक नहीं कराई गई है. सरकार को जितनी जल्दी संभव हो सके, जनगणना करानी चाहिए जिससे जो पात्र हैं, उन तक योजनाओं का लाभ पहुंच सके. खाद्य सुरक्षा कानून एक कानून या योजना नहीं, 140 करोड़ लोगों का मूलभूत अधिकार भी है.

11:03 AM (2 सप्ताह पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू, लगे 'मोदी-मोदी' के नारे

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. वहीं, राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा सांसद संजय सेठ को जन्मदिन की बधाई दी.

11:00 AM (2 सप्ताह पहले)

मनीष तिवारी ने अमेरिका से भारतीयों के डिपोर्टेशन के मुद्दे पर दिया स्थगन नोटिस

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अमेरिका से डिपोर्ट किए गए भारतीयों के साथ व्यवहार को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है.  वहीं, कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने श्रीलंका की नेवी की ओर से भारतीय मछुआरों की गिरफ्तारी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. 

11:00 AM (2 सप्ताह पहले)

संजय सिंह ने महाकुंभ हादसे पर दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

Posted by :- Bikesh Tiwari

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना को लेकर स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. वहीं, पार्टी के ही सांसद संदीप पाठक ने पंजाब में भारत पाकिस्तान सीमा पर ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के मुद्दे पर शून्यकाल नोटिस दिया है.
 

Advertisement
11:00 AM (2 सप्ताह पहले)

बजट सत्र का आज सातवां दिन

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के चालू बजट सत्र की कार्यवाही का आज सातवां दिन है. 31 जनवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण से शुरू हुए इस सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया था. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हुई जिसका पीएम मोदी ने दोनों सदनों में जवाब दिया था. छठे दिन लोकसभा में बजट पर चर्चा की शुरुआत हुई थी.