Advertisement

संसद सत्र: 14 सितंबर को राज्यसभा उपसभापति का चुनाव, फिर चुने जा सकते हैं हरिवंश

संसद का मॉनसून सत्र अगले हफ्ते शुरू हो रहा है. इस बार राज्यसभा उपसभापति का चुनाव भी होना है. एक बार फिर जदयू के हरिवंश नारायण सिंह के चुने जाने की संभावना है.

हरिवंश फिर चुने जा सकते हैं हरिवंश फिर चुने जा सकते हैं
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:05 PM IST
  • अगले हफ्ते संसद का मॉनसून सत्र
  • राज्यसभा उपसभापति का होना है चयन

कोरोना वायरस संकट के बीच 14 सितंबर से संसद का मॉनसून सत्र शुरू हो रहा है. कई सावधानियों के साथ सत्र की शुरुआत हो रही है. इस बीच पहले ही दिन राज्यसभा में हलचल दिखाई दे सकती है. राज्यसभा उपसभापति का चुनाव 14 सितंबर को ही होगा.

जानकारी के मुताबिक, ये चुनाव 14 सितंबर को दोपहर तीन बजे होगा. इसके लिए 11 सितंबर को 12 बजे तक पर्चा भरा जा सकता है. राज्यसभा उपसभापति का चयन राज्यसभा सांसद ही वोटिंग के आधार पर करते हैं, अगर विपक्ष की ओर से कोई और उम्मीदवार नहीं होता है तो फिर निर्विरोध चयन हो सकता है.

Advertisement

बता दें कि जदयू के हरिवंश नारायण सिंह अभी इस पद पर हैं, लेकिन दोबारा उनके ही चुने जाने की संभावना है. बिहार में चुनाव आने वाले हैं, ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक बार फिर सहयोगी पार्टी के सांसद को ये मौका दिया जा सकता है. 

हरिवंश नारायण सिंह की सदस्यता का पहला कार्यकाल इस साल 9 अप्रैल को पूरा हो चुका है, वह दोबारा निर्विरोध चुनकर आए हैं. हरिवंश नारायण सिंह का चुनाव 2018 के अगस्त में किया गया था. तब पीएम मोदी ने उनकी जमकर तारीफ की थी. 

गौरतलब है कि कोरोना संकट के बीच इस बार काफी सावधानियों के साथ मॉनसून सत्र की शुरुआत हो रही है. इस दौरान दो शिफ्ट में संसद का सदन चलेगा, जहां सुबह लोकसभा और शाम को राज्यसभा होगी.

Advertisement

साथ ही सदन में एंट्री से पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट होगा, सदन के अंदर भी सभी को मास्क पहनना होगा और उचित दूरी पर रहना होगा.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement