संसद के चालू मॉनसून सत्र का आज 12वां दिन है. मॉनसून सत्र के 12वें दिन लोकसभा में वित्त विधेयक पेश किया जाना है. राज्यसभा में आज नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा जारी रहेगी. इसके बाद उच्च सदन में सहकारिता मंत्रालय के कामकाज पर भी चर्चा होगी. एक दिन पहले ही विनियोग विधेयक लोकसभा में पेश किया गया था जिसे पारित कर दिया गया था.
बिहार के आरा से सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि सरकार हमसे खजाने की चाबी मांग रही है कि दीजिए, खर्चा करने के लिए. ये अपने कॉर्पोरेट मित्रों के लिए खर्च करेंगे. करोड़ों लोग नहर-पोखर पर पॉलिथिन के नीचे जीवन-बसर कर रहे हैं और सरकार कहती है कि हम रॉकेट की गति से विकास कर रहे हैं. जो देश को अपने श्रम से स्वर्ग बना रहे हैं, उनको नर्क में रहने का जगह मिला है. वहां भी वे शांति से रह नहीं पा रहे हैं. उनकी झोपड़ियों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है. भूमि सुधार लागू किया जाए. उन्होंने बिहार में भूमि सुधार आयोग का उदाहरण दिया और कहा कि बड़ी संख्या में जमीनों पर बंदूक के बल पर कब्जा है. भूमि सुधार लागू कर भूमिहीनों को रहने के लिए जमीन, खेती की जमीन दी जाए. सहारा इंडिया का मुद्दा उठाते हुए सुदामा प्रसाद ने कहा कि लोगों ने गाढ़ी कमाई से सहारा इंडिया में पैसा जमा किया था. गांव की महिलाएं, रिक्शे वाले पोर्टल के बारे में नहीं जानते. ये पैसा एजेंट्स के माध्यम से दिया जाए. उन्होंने आरा में बिजली कटौती का मुद्दा उठाते हुए कहा कि स्मार्ट मीटर लोगों का खून चूस रहा है. गांवों को बिजली काटने की धमकी देकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि पावर मिनिस्टर क्या हारे, बिजली चली गई. आरा के सांसद ने केंद्र के 30 लाख खाली पद जल्द भरे जाने, ठेका प्रथा पर रोक लगाए जाने की मांग की और कहा कि ऐसा नहीं किया गया तो एक दिन सरकार भी ठेके पर चलने लगेगी. मजदूरों के खिलाफ जो कानून लाए गए हैं, उनको समाप्त किया जाए. आरा में ट्रॉमा सेंटर दिया जाए, डालमियानगर का कारखाना चालू किया जाए.
यूपी के बाराबंकी से कांग्रेस के सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण मक्खन के बड़े शौकीन थे. अगर इस युग में प्रकट हो जाएं तो शायद वे मक्खन नहीं खा पाते. सरकार ने मक्खन पर भी 12 फीसदी जीएसटी लगा दिया है. टैक्स रिजीम दो चल रहे हैं. बड़ा कनफ्यूजन है कि नई में जाएं या पुरानी में. बचत के लिए पुरानी रिजीम में इंसेटिव दिए जाते थे. सरकार ने नई टैक्स रिजीम में पूरी तरह से जनता पर छोड़ दिया है कि आप जानिए, हमारी जिम्मेदारी नहीं. बचत कम हुई तो क्या प्रभाव होगा, क्या उस पर आपने सोचा है. दिहाड़ी मजदूरों की आमदनी छह साल में फ्लैट हो गई है, उसे बढ़ाने की कोई बात ही नहीं हुई है. 2018-19 से कॉर्पोरेट सेक्टर को टैक्स में भारी छूट दी गई, उनका कर्जा भी माफ हो गया. किसान, मजदूर से कौन सी गलती हो गई. किसान-मजदूर प्रॉपर्टी लेता है तो सोचता है कि कभी जरूरत पड़ी तो इसे बेच देंगे. बेटे-बेटियों की शादी के लिए उसे रखता है. इंडेक्शन हटाकर के बड़ा अन्याय किया गया है. गरीब-अमीर की खाई बड़ी होती जा रही है. अमीरों का टैक्स कम किया जा रहा है. किसान से किस तरह की वसूली हो रही है. ट्रैक्टर, पुर्जे पर भारी जीएसटी लगा हुआ है. वसूली कर रहे हैं, देना नहीं चाह रहे हैं. फर्टिलाइजर के केमिकल्स पर 18 परसेंट सब्सिडी लगा हुआ है. जीएसटी हटाने का प्रस्ताव गया लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ. किसानों की आय ऐसे दोगुनी होगी, अगर हो भी गई तो खर्च चार गुना हो जाएगा. बाराबंकी में मेंथा की फसल होती है. इस पर 12 परसेंट की जीएसटी लगाते हैं जिसकी वजह से किसानों को उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा. बुनकरों के सूत पर टैक्स लगा हुआ है. इस सरकार ने हैंडलूम पर भी टैक्स लगाने का काम किया है. हमारे देश में आज मैन्यूफैक्चरिंग के नाम पर असेंबलिंग हो रही है. छोटे उद्योग वालों का क्या होगा. ई कॉमर्स के लिए जो दो परसेंट लेवी लगी थी, वो हटा दी गई. जो बिल आया है, उसमें नई बात नहीं दिखी. किसान-मजदूर के बारे में कुछ नहीं सोचा गया है. उद्योगपति दोस्तों को फायदा पहुंचाने के लिए ये बिल आया है.
राज्यसभा की कार्यवाही 7 अगस्त की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा जारी है. लोकसभा की कार्यवाही का समय सात बजे तक बढ़ा दिया गया है.
लोकसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा चल रही है. सदन की कार्यवाही एक घंटे के लिए बढ़ा दी गई है. आसन की ओर से वक्ताओं की लंबी लिस्ट का हवाला देते हुए कहा कि सदन सहमत हो तो कार्यवाही सात बजे तक बढ़ा दी जाए. सदन ने सहमति दे दी जिसके बाद अब सदन की कार्यवाही सात बजे तक चलेगी.
यह भी पढ़ें: 'अधिकारी कहते हैं स्टेटमेंट चेंज कराइए...', संसद में ED-CBI पर महुआ मोइत्रा ने घेरा, निशिकांत का पलटवार
राज्यसभा की कार्यवाही 7 अगस्त, बुधवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने राज्यसभा में मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि इन लोगों ने मोदी-चीनी भाई-भाई कहा. जिन लोगों ने चीन से चंदा लिया, वो हमें सिखाते हैं. उन्होंने चीन के हीरो से जीरो बनने वाले संदीप पाठक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि चीन की प्रशंसा करना इनका काम है क्या. प्रह्लाद जोशी ने मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इसके लिए एप्रिशिएट नहीं कर सकते ये. उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा के लक्ष्य तक पहुंचने को लेकर सवाल पर कहा कि मोदी के लिए सब मुमकिन है. इस पर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया.
दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार पर बजट में भेदभाव का आरोप लगाया और कहा कि क्या हमारा ये कसूर है कि हमारी आबादी दो फीसदी है, हमारा योगदान देश की जीडीपी में चार फीसदी है. हरियाणा को जिस तरह से बजट देने में बीजेपी भूल गई है, हरियाणा की जनता भी वोट देने में उसे भूल जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में हरियाणा को एक भी परियोजना नहीं दी गई. ओलंपिक में देश के तीन में से दो पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिलाए हैं. खेलो इंडिया के तहत गुजरात को 500 करोड़ दे दिए गए जबकि हरियाणा को 600 करोड़ का बजट मिला.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के हालात को लेकर लोकसभा में बयान दिया. विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और बांग्लादेश के संबंध दशकों पुराने हैं. बांग्लादेश में 2024 के चुनाव के बाद पोलराइजेशन और डिवीजन हुआ. जून में आंदोलन शुरू हुआ और जुलाई में हिंसा शुरू हुई. बातचीत के जरिए समाधान निकालने की कोशिशें हुईं. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी हिंसा नहीं थमी. चार अगस्त को इसने गंभीर मोड़ ले लिया. पुलिस पर हमले हुए, अल्पसंख्यकों और व्यापार को निशाना बनाया गया. प्रधानमंत्री ने उच्चाधिकारियों के साथ बातचीत के बाद पद छोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने बहुत कम समय के नोटिस पर भारत आने की इजाजत मांगी. आर्मी चीफ ने अंतरिम सरकार बनाने की घोषणा की है. बांग्लादेश में करीब 19 हजार भारतीय रहते हैं.करीब नौ हजार लोग स्वदेश लौट चुके हैं. हम प्रशासन के साथ संपर्क में हैं. अल्पसंख्यकों के हालात के साथ ही सरकार वहां की स्थिति पर नजर रखे हुए है. पिछले 24 घंटे से हम ढाका की अथॉरिटीज के साथ लगातार संपर्क में हैं.
एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि कॉर्पोरेट टैक्स ज्यादा होना चाहिए, आम आदमी पर व्यक्तिगत इनकम टैक्स कम. लेकिन उल्टा हो रहा है. सरकार की ओर से कहा गया कि इससे निवेश आएगा. पूछना चाहती हूं कि इससे कितना निवेश आया. उन्होंने किसानों के लिए कृषि उत्पादन से जुड़ी वस्तुओं पर टैक्स की दरें बताते हुए सरकार को घेरा. सुप्रिया सुले ने कहा कि आप मिनरल्स के इंपोर्ट पर जीरो टैक्स कर रहे हो, कृषि से जुड़ी वस्तुओं पर जीरो टैक्स करने में आपको क्या दिक्कत है. कर दो. उन्होंने केमिकल के लिए टैक्स कम करने की मांग की.
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के हालात को लेकर राज्यसभा में बयान दिया. विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में जुलाई से हिंसा जारी है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी हिंसा जारी रही. हिंसा करनेे वाले लोग शेख हसीना के पद छोड़ने की मांग कर रहे थे. शेख हसीना ने हिंसा के बाद इस्तीफा दिया और बहुत शॉर्ट नोटिस पर भारत आने की इजाजत मांगी थी. भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलर्ट है. हिंदुओंं पर भी हमले हुए हैं. उन्होंने कहा कि हम ढाका प्रशासन के संपर्क में हैं, सरकार वहां भारतीयों के संपर्क में है. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं.
निशिकांत दुबे ने कंपनियों के लिए टैक्स में कटौती को लेकर कहा कि इसलिए करना पड़ा क्योंकि हमारा कॉम्पिटिशन सिंगापुर, यूएई जैसे देशों से है जहां कर की दरें कम हैं. कंपनियां आएंगी तो हमारे नौजवानों को रोजगार मिलेगा. ये शिव को गलत कोट करते हैं, अराजकता फैलाते हैं. उन्होंने कहा कि अनुराग सिंह ठाकुर की बात से पूरी तरह सहमत नहीं हूं. अनुराग ठाकुर की ओर से इस सदन से माफी मांगता हूं. वो कहते हैं कि जो मैं हूं, वो दिखता नहीं हूं तो आप साधु हैं. और जाति न पूछो साधु की. अनुराग ठाकुर ने उनसे जाति पूछकर गलती कर दी. लेकिन आप मुझे बताइए कि बहुत से ऐसे लोग हैं जो जाति में आस्था नहीं रखते हैं, वे कहां जाएंगे. 1952 से अभी तक के डेटा लेकर आया हूं. 1952 से 1990 तक के कांग्रेस के मैनिफेस्टो में इन्होंने कहा कि हम ओबीसी रिजर्वेशन के खिलाफ हैं. आप ओबीसी की बात करते हो, मध्य प्रदेश और यूपी में एक भी ओबीसी सीएम नहीं बनाया. बिहार में दरोगा राय को छोड़कर एक भी ओबीसी सीएम नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि वीपी सिंह ने रिजर्वेश लागू किया, आपने उनकी सरकार गिराकर चंद्रशेखर की सरकार बनवा दी. इंद्रकुमार गुजराल 2001 में जाति जनगणना कराना चाहते थे, आपने उनकी सरकार गिरा दी. एक ओबीसी प्रधानमंत्री जब ओबीसी सुरक्षा की बात कर रहा है तो आप ओबीसी-ओबीसी करते हैं. दम है तो राहुल गांधी कर्नाटक में ओबीसी रिजर्वेशन लागू करके दिखाएं.
निशिकांत दुबे ने फाइनेंस बिल पर चर्चा के दौरान सुषमा स्वराज को जयंती पर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि सोचता था कि कांग्रेस के वक्ता हमारी सरकार की कमियां बताएंगे लेकिन वे कनफ्यूज स्पीकर थे. पार्टी को उनका समय कट करना पड़ा. आज पूरी दुनिया की स्थिति क्या है जिनकी नीतियों से कांग्रेस प्रभावित रही है. पूरी दुनिया कराह रही है. सारे दुकान बंद होते नजर आएंगे. बेरोजगारी की भयंकर स्थिति है, महंगाई दर की स्थिति भी बहुत खराब है. पूरी दुनिया को किसी भी पैमाने पर मापेंगे तो आपको लगेगा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री की नीतियां आशा की किरण है. हम धर्म को मानने वाले लोग हैं और वह जो कहता है, उसी के आधार पर चलते हैं. भगवान सभी कालों में एक ऐसी ऊर्जा का संचरण करते हैं कि गरीब कैसे खत्म होंगे. इसी पर मोदी सरकार चलती है. किसान की बात हो रही है और उस दिन हमारे माननीय एलओपी, जिन्हें मैं सोचता रहा कि क्या नाम दिया जाए. लिप्स ऑफ पैरट, तोते की तरह जो रटा-रटाया बोलते हैं, उसी तरह अमर सिंह भी बोल गए. इस पर विपक्ष के सदस्यों ने आपत्ति जताते हुए कार्यवाही से हटाने की मांग की. आसन की ओर से संध्या राय ने कहा कि जो भी शब्द आया है, पटल में नहीं आएगा. उन्होंने विपक्ष के सदस्यों को भी बैठे-बैठे कमेंट नहीं करने के लिए कहा.
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब से कांग्रेस सांसद डॉक्टर अमर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने बड़े शोर-शराबे के साथ काला धन के लिए कानून बनाया. अच्छा किया. अब आप कह रहे हो कि 20 लाख तक कोई सूचना देने की जरूरत नहीं है. ये कंट्राडिक्ट्री नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि जहां से आता हूं, वहां दो साहिबजादों को औरंगजेब ने दीवार में चुनवा दिया था. इसको इंटरनेशनल टूरिस्ट सर्किट की जगह दीजिए. कुछ एमएसएमई क्लस्टर भी हैं, उनकी छोटी-छोटी परेशानियां हैं, उन्होंने उनके निराकरण की मांग की और मेडिकल कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर की भी मांग की.डॉक्टर सिंह ने कहा कि फाइनेंस बिल में गरीब, मिडिल क्लास के लिए कुछ नहीं है.
यूपी के सलेमपुर से सांसद रमाशंकर राजभर ने देवरिया जिले के मेहरौना स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय आश्रम पद्धति विद्यालय के बीमार बच्चों का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के बच्चों को आज का खाना परसो, परसो का खाना नरसो दिया जा रहा है. उसका परिणाम ये है कि बड़ी संख्या में बच्चे अस्पताल में हैं जब मैं यहां बोल रहा हूं. सरकार से मांग है कि उन बच्चों को उच्च स्तर का इलाज उपलब्ध कराया जाए और आश्रम पद्धति विद्यालयों की व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए.
एनसीपी सांसद फौजिया खान ने कहा कि ये योजना मुफ्त कहां है. इस योजना के नाम में मुफ्त है, बाकी कुछ भी मुफ्त नहीं है. ये योजना सब्सिडाइज्ड योजना है. किसान को बैंक जाना होगा, कर्ज के लिए आवेदन करना होगा और तब जाकर उसे इस योजना का लाभ मिल सकेगा. किसानों का सिविल स्कोर खराब हो गया है जिसकी वजह से बैंक उन्हें लोन नहीं देना चाहते. सरकार को इस पर ध्यान देना होगा नहीं तो यह योजना भी कागजों पर ही रह जाएगी और किसान को इसका लाभ नहीं मिल सकेगा.
विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के हालात पर संसद के दोनों सदनों में बयान देंगे. विदेश मंत्री राज्यसभा में 2.30 बजे और लोकसभा में 3.30 बजे बयान देंगे.
यह भी पढ़ें: 'कोई भी राज्य नहीं चाहेगा कि वहां पश्चिम बंगाल का मॉडल अपनाया जाए', संसद में क्यों बोले गृह मंत्री अमित शाह?
राज्यसभा में नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा शुरू हो गई है. यूपी से बीजेपी सांसद अमर पाल मौर्या ने चर्चा की शुरुआत की है. उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. जब अयोध्या में राम मंदिर बन रहा था, बनने के बाद जब मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हुई, उसी दिन प्रधानमंत्री ने इस योजना का ऐलान किया क्योंकि उनकी दृष्टि में गांव, किसान और नौजवान भी थे.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान 2021 की जनगणना को लेकर सवाल किया. उन्होंने कहा कि ये 2024 चल रहा है. सरकार 2021 की जनगणना कब कराएगी.
मनीष तिवारी ने संसद में बांग्लादेश के ताजा हालात की बात उठाई. मनीष तिवारी ने शेख हसीना सरकार के तख्तापलट की बात करते हुए कहा कि दक्षिण एशिया के कई देशों में अस्थिरता रही है. साउथ ओसियन सी में चीन का दखल बढ़ता जा रहा है. भारत दक्षिण एशिया का सबसे प्रमुख देश है. अगर दक्षिण एशिया में अस्थिरता पैदा होती है तो उसका सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ेगा. सरकार ने दक्षिण एशिया के देशों में स्थिरता के लिए क्या कदम उठाए हैं, विदेश मंत्री जब जवाब देंगे तब ये जानना चाहता हूं.
ओवैसी ने कहा कि हज कमेटी में करप्शन चल रहा है. सीईओ का अपॉइंटमेंट 2023 में किया गया था लेकिन सीईओ नहीं रहने की वजह से हाजियों को बड़ी तकलीफ हुई. एक ओहदेदार को सस्पेंड कर दिया गया, उसके रिश्तेदार दिल्ली में नौकरी कर रहे हैं. प्राइवेट हज ऑपरेटर्स का लाइसेंस प्रति हाजी एक लाख रुपये की रिश्वत के बगैर रिन्यू नहीं किया जा रहा है. हज कमेटी के करप्शन की सीबीआई से जांच कराई जाए.
संसद में वामपंथी उग्रवाद को लेकर प्रश्नकाल के दौरान सवाल-जवाब का सिलसिला चल रहा था. इसी दौरान टीएमसी सांसद प्रोफेसर सौगत रॉय ने पश्चिम बंगाल का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पश्चिम बंगाल में भी थी. ममता बनर्जी की सरकार ने रोजगार और डेवलपमेंट के जरिए इसे समाप्त कर दिया. क्या सरकार पश्चिम बंगाल के मॉडल को छत्तीसगढ़ और दूसरे राज्यों में लागू करेगी जो इस समस्या पर काबू नहीं कर पा रहे. इसके जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कहीं की भी सरकार हो, किसी की भी सरकार हो, अगर वह अच्छा काम कर रही है तो सरकार को उसे अपनाने में या अन्य जगह लागू करने में कोई संकोच नहीं है. लेकिन मैं समझता हूं कि कोई भी राजय नहीं चाहेगा कि उसके यहां पश्चिम बंगाल का मॉडल लागू हो.
समाजवादी पार्टी के सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंगलवार को राज्यसभा में शून्यकाल के दौरान इंस्टाग्राम रील्स का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि हमारे जमाने में अंग्रेजी छठवें क्लास से पढ़ाई जाती थी. जब बच्चा थोड़ा सीख लेता था तब उसे बताया जाता था- ... कैरेक्टर इज लॉस, इवरीथिंग लॉस. प्रोफेसर यादव ने कहा कि कुछ प्लेटफॉर्म वल्गरिटी को बढ़ावा दे रहे हैं. विशेषकर इंस्टाग्राम रील्स. हमारे युवा अनुमान के मुताबिक औसतन तीन घंटे इंस्टाग्राम पर रील्स और भद्दे प्रोग्राम देखने में बिता रहे हैं. आए दिन ऐसी खबरें देखने को मिल रही हैं कि इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई, शादी हुई, लड़के ने लड़की का मर्डर कर दिया. जो प्रेम होता है साथ बैठने और खाना खाते थे, वो नहीं है. साथ बैठे रहते हैं और लोग फोन में लगे रहते हैं. ऑनलाइन क्लासेज भी चल रही हैं. किसी भी समाज में न्यूडिटी और एल्कोहलिज्म बढ़ जाता है तो कई सभ्यताएं नष्ट हो गईं. ऐसे वस्त्र लोग पहनते हैं कि नजरें झुक जाती हैं.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी को सभापति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कार्यवाही शुरू होते ही जन्मदिन की बधाई दी.
पंजाब से आम आदमी पार्टी के सांसद विक्रमजीत सिंह साहनी ने सोशल मीडिया पर हेट फैलाए जाने का मुद्दा उठाया. राज्यसभा में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई रोक-टोक नहीं है. प्रधानमंत्री, नेता विपक्ष, सेना के अधिकारी, किसी के लिए भी कुछ भी लिखा जा रहा है जिसे हम सदन में बोल भी नहीं सकते. इससे सोसाइटी में टेंशन हो रही है. ऐसे अकाउंट्स को बंद किया जाए. फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन है लेकिन लिबर्टी भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि हमने इसे लेकर प्राइवेट मेंबर्स बिल भी सदन में दिया था. इसे लेकर कानून बनाया जाना चाहिए.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉक्टर वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को दिव्यांगों से जुड़े विषय पर सवालों के जवाब दिए. उन्होंने दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए जाने की जानकारी दी और कहा कि ये आने वाले समय में बड़ा बदलाव लेकर आएगा.
स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही जापान पर परमाणु हमले की विभीषिका को याद किया. 6 अगस्त 1945 को नगासाकी और हिरोशिमा पर परमाणु बम बरसाए गए थे. इसमें बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे और हजारो लोग अपंग हो गए थे. वहां के नागरिक आज भी विकिरण को झेल रहे हैं. परमाणु हथियार समाप्त करने, वैश्विक मैत्री और शांति के सामूहिक प्रयासों का संकल्प लेती है. परमाणु हमले से पीड़ित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करने के लिए मौन भी रखा गया.
विपक्षी इंडिया ब्लॉक के सदस्यों ने जीएसटी वापस लेने की मांग करते हुए संसद के मकर द्वार के बाहर प्रदर्शन किया.
लोकसभा में आज वित्त विधेयक पेश होगा. वहीं, राज्यसभा में नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा जारी रहेगी. राज्यसभा में आज सहकारिता मंत्रालय के कामकाज पर भी चर्चा होगी.