Advertisement

Parliament Live: 'बैंक-डाक में ही नहीं रख रहे, बचत को निवेश भी कर रहे हैं लोग', राज्यसभा में बोलीं वित्त मंत्री

aajtak.in | नई दिल्ली | 08 अगस्त 2024, 7:29 PM IST

संसद में आज संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ बिल पेश कर दिया है. इस पर कांग्रेस और सपा के सांसंदों ने आपत्ति की है... ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

संसद में आज वक्फ बिल आएंगे. संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ एक्ट 1995 में संशोधन के लिए वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 पेश कर दिया है. कांग्रेस और सपा के सांसदों ने इस बिल का विरोध करते हुए इसे संविधान के खिलाफ बताया है. सपा सांसद मोहिबुल्ला ने कहा है कि ये हमारे धर्म में दखलअंदाजी है.

7:29 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा में विशेष उल्लेख के तहत जनहित के मुद्दे उठा रहे हैं सदस्य

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही जारी है. सदन में सदस्य विशेष उल्लेख के तहत जनहित से जुड़े मुद्दे उठा रहे हैं.

 

7:28 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा ने लोकसभा को लौटाए विनियोग और वित्त विधेयक

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा ने वित्त विधेयक 2024, विनियोग विधेयक 2024, और जम्मू-कश्मीर विनियोग विधेयक 2024 को चर्चा और मतदान के बाद लोकसभा को वापस लौटा दिया है.

 

7:13 PM (6 महीने पहले)

लेवी ऑफ जीएसटी इन पॉलिसीज पर बोल रहे हैं सदस्य

Posted by :- Bikesh Tiwari

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह होता नहीं है लेकिन चेयर की सहमति और वित्त मंत्री के वॉलंटियर से हम डेरेक ओ'ब्रायन से लेवी ऑफ जीएसटी इन पॉलिसीज पर बोलने के लिए कहा. डेरेक ने इसे लेकर सवाल उठाए और कहा कि हमने आपके जरिये दो-तीन बार मंत्री से यिल्ड करने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. हमने प्रेशर नहीं डाला. हम चुपचाप बैठ गए. सभापति ने कहा कि ये अच्छी प्रैक्टिस है. डेरेक ने कहा कि वित्त मंत्री ने कोट किया- सम चीफ मिनिस्टर... मैं उस पर नहीं जाना चाहता. 45 करोड़ लोग 18 परसेंट जीएसटी हटाना चाहते हैं. हमें पता है कि ये संसद से नहीं हटाया जा सकता, जीएसटी काउंसिल ही इस पर फैसला लेगी. डेरे ने कहा कि दो तिहाई राज्यों में एनडीए की सरकार है. इसके जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि एक तिहाई सेंटर और दो तिहाई राज्यों के सदस्य हैं. अब ये कह रहे हैं कि दो तिहाई राज्यों में एनडीए की सरकारें हैं. डॉक्टर जॉन ब्रिटास ने कहा कि जब कोई सदस्य बोलता है तो उसे यिल्ड करने के लिए कहा जाता है और मंत्री ऐसे ही बोलकर चले जाते हैं. पेट्रोलियम को लेकर मंत्री ने कहा कि राज्य सहमत होंगे तो हम तैयार हैं. यूनियन गवर्नमेंट का क्या काम है.  

6:27 PM (6 महीने पहले)

कैपिटल गेन टैक्स में सरकार ने किया क्या बदलाव? वित्त मंत्री ने संसद में बताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने लोगों के इनपुट के बाद कैपिटल गेन टैक्स में एक बदलाव किया है. जमीन, बिल्डिंग या दोनों जो 23 जुलाई से पहले एक्वायर की गई है, उसके लिए हमने एक बदलाव किया है. टैक्सपेयर को ये विकल्प दिया गया है कि वे चाहें तो 12.5 परसेंट टैक्स का भुगतान करें या इंडेक्सेशन के साथ 20 परसेंट टैक्स, जो भी कम हो, उसका भुगतान करें.

Advertisement
6:16 PM (6 महीने पहले)

भारतीय वायुयान विधेयक पास होने तक बढ़ाई गई लोकसभा की कार्यवाही

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही भारतीय वायुयान विधेयक पास होने तक बढ़ा दी गई है.

 

6:13 PM (6 महीने पहले)

बचत बैंक-डाक में ही नहीं रख रहे, निवेश भी कर रहे हैं लोग- वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कृषि से लेकर शिक्षा तक, बजट में कटौती की बातें नकारते हुए आंकड़े बताए और कहा कि इसमें इजाफा किया गया है. उन्होंने पाकिस्तान और माले जैसे देशों का जिक्र कर ग्लोबल हंगर इंडेक्स की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए. वित्त मंत्री ने बचत में कमी को लेकर उठे सवालों पर कहा कि लोग अब बचत के पैसे डाक और बैंक में रखने की जगह कई बार स्मार्ट पोर्टफोलियो और जमीन में भी निवेश कर रहे हैं जहां उन्हें बेहतर रिटर्न मिल रहा है. फाइनेंशियल सेविंग्स में अन्य पोर्टफोलियो भी देखिए.

6:02 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही बढ़ाई गई

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही वित्त और विनियोग विधेयक, जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक पर कार्यवाही पूरी होने तक के लिए बढ़ा दी गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इन विधेयकों पर चर्चा का जवाब दे रही हैं.

5:55 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा में चर्चा का जवाब दे रही हैं वित्त मंत्री

Posted by :- Bikesh Tiwari

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राज्यसभा में वित्त, विनियोग और जम्मू कश्मीर विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब दे रही हैं. निर्मला सीतारमण ने कहा कि कोविड, लाल सागर जैसी वैश्विक चुनौतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव पड़ा लेकिन भारत लगातार फास्टेस्ट ग्रोविंग इकोनॉमी बना हुआ है. 

5:42 PM (6 महीने पहले)

टिकट का किराया पांच मिनट में क्यों बढ़ गया, कोई पूछने वाला नहीं- पप्पू यादव

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने कहा कि शादी का मौसम हो या कोई पर्व हो, तब देखेंगे कि किराया बढ़ गया है. ये कोई कारण क्यों नहीं बताता. टिकट का फेयर पांच मिनट के अंदर क्यों बढ़ गया, ये पूछने वाला कोई नहीं है. सामान दो-तीन किलो भी ज्यादा हो जाए तो मनमानी पैसा लेते हैं. 160 रुपये का समोसा है. खाना इतना महंगा है. जब कोई कैंसर, लिवर, हर्ट के मरीज हैं, गरीबी रेखा से नीचे के मरीजों के लिए किराया क्या आप फिक्स कर देंगे. जल्दीबाजी में परीक्षा देने जा रहे छात्रों के लिए कोई मानक होगा. प्लेन को बढ़ाने की बात करते हैं लेकिन कोई बजट है ही नहीं. पूर्णिया में टर्मिनल बनाकर एयरपोर्ट चालू करा दीजिए. 10 साल से पटना एयरपोर्ट बन रहा है, कब तक पूरा होगा. गया इंटरनेशनल कहने के लिए है. पूर्णिया में एयरफोर्स ट्रेनिंग सेंटर करें. जो प्लेन दिवालिया हो गया, क्या सरकार उसके लिए कोई व्यवस्था कर रही है.

Advertisement
4:58 PM (6 महीने पहले)

भारत में कैसे हुई विमानन सेवाओं की प्रगति? रुडी ने बताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि 1927 में रॉयल क्लब ऑफ इंडिया एंड वर्मा की स्थापना के साथ भारत में विमान सेवाओं की औपचरिक शुरुआत हुई थी. 1910 में विमान सेवाओं के एक शौकीन ने एक लाख रुपये दिया था जो आज भी जमा है. जेआरडी टाटा को एयरो क्लब ने जेआरडी टाटा को मिला था जो फ्रेंच नागरिक थे. करनाल के निवासी भगत बिहारी पहले भारतीय नागरिक थे जिनको विमान उड़ाने का लाइसेंस 1929 में दिया गया था. भारत की पहली महिला यूके पारेख को 1930 में विमान उड़ान का लाइसेंस मिल गया था. ये मुंबई की निवासी थीं. रुडी ने ये भी कहा कि वायुयान केवल एक विमान का प्रतिनिधित्व करता है. इसका नाम भारतीय वायुयान की जगह भारतीय विमानन विधेयक होना चाहिए था. 

4:45 PM (6 महीने पहले)

सौगत रॉय ने किया कंगना को थप्पड़ मारे जाने का जिक्र

Posted by :- Bikesh Tiwari

टीएमसी सांसद प्रोफेसर सौगत रॉय ने कहा कि इस बिल में एयरक्राफअट एक्ट 1934 से अलग कुछ भी नहीं है. इसमें केवल चीजों को एक जगह ला दिया गया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी इसमें नहीं है. एयरपोर्ट की सिक्योरिटी की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के पास है. सीआईएसएफ की एक महिला जवान ने कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर थप्पड़ मार दिया. जब सीआईएसएफ की जवान ने रुलिंग पार्टी की एमपी को मार दिया, तब आम आदमी की सुरक्षा का क्या होगा.

4:28 PM (6 महीने पहले)

बेचने का काम बंद होना चाहिए- राजीव राय

Posted by :- Bikesh Tiwari

यूपी के घोसी से सपा के सांसद राजीव राय ने कहा कि एयर फेयर की बात जब आती है तो कहा जाता है कि ये सरकार के हाथ में नहीं है. जब ये सरकार के हाथ में ही नहीं है तो सर्वोच्च नेता ने क्यों कहा था कि हवाई चप्पल वाले को हवाई जहाज में बैठाएंगे. सिक्योरिटी कैसे स्मूथ हो जाए, इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है. एयरपोर्ट बेचने के हम खिलाफ हैं. हमारे यहां जो पूर्वजों की प्रॉपर्टी को बेचता है, उसे नालायक कहते हैं. डायनेमिक एयर फेयर की जो बात कही गई है, पांच बार चेक कर लीजिए, छठी बार देखेंगे कि सीटें उतनी ही हैं और किराया बढ़ गया. एयरपोर्ट की कैंटीन में आम आदमी पहुंच जाए तो वह कुछ खा भी नहीं सकता. हवाई चप्पल वाले को भी हवाई जहाज में बैठाने की बात करने वाली सरकार ने इकलौती सरकारी एयरलाइंस को भी बेच दिया. ये बेचने का काम बंद होना चाहिए.

4:25 PM (6 महीने पहले)

रिजिजू ने 10 प्वाइंट में समझाया क्यों आई बिल लाने की जरूरत

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'वक्फ बोर्ड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है', रिजिजू ने 10 प्वाइंट में समझाया क्यों आई बिल लाने की जरूरत

3:28 PM (6 महीने पहले)

संसद में वायुयान विधेयक पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री ने भारतीय वायुयान विधेयक 2024 पेश किया. इस बिल पर चर्चा की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस सांसद एडवोकेट अदूर प्रकाश ने चर्चा की शुरुआत की. बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रुडी ने विमानन क्षेत्र में हुई प्रगति की चर्चा की और कहा कि देश में विमानन सेवाओं का बहुत विस्तार हुआ है. 1911 में पहला विमान इलाहाबाद से नैनी तक गया जिसकी दूरी छह मील है. 1915 में कराची से मद्रास के बीच पहली उड़ान शुरू हुई थी. 

Advertisement
3:23 PM (6 महीने पहले)

वक्फ बिल जेपीसी को भेजा जाएगा, स्पीकर बोले- जल्द बनाएंगे कमेटी

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि हम प्रस्ताव करते हैं कि जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेज दिया जाए. इस पर स्पीकर ने कहा कि हां, जल्द ही कमेटी बनाऊंगा. असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर डिवीजन की मांग की. स्पीकर ने कहा कि इस पर डिवीजन कैसे बनता है. ओवैसी ने कहा कि हम तो शुरू से डिवीजन की मांग कर रहे हैं.

3:22 PM (6 महीने पहले)

रिजिजू ने पेश किया रिपील बिल, शाह बोले- ये अस्तित्व में नहीं

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि मुसलमान वक्फ एक्ट 1923 पूरे देश में लागू हुआ जिसमें बलूचिश्तान और संथाल परगना भी शामिल हैं. ये एक्ट एप्लिकेबल नहीं है. इसलिए इसे रूल बुक में ही नहीं रहना चाहिए. अमित शाह ये 1955 के बिल और 2013 के संशोधन के बाद अस्तित्व में ही नहीं है. इसे हम कागज से निकाल रहे हैं. इसमें विपक्ष को आपत्ति नहीं होना चाहिए.

3:17 PM (6 महीने पहले)

सौगत रॉय ने किया बिल का विरोध

Posted by :- Bikesh Tiwari

टीएमसी सांसद प्रोफेसर सौगत रॉय ने रिपील बिल का विरोध किया. सरकार वक्फ प्रॉपर्टी पर कब्जा करना चाहती है. ये मुसलमानों की प्रॉपर्टी है. इस बोर्ड में नॉन मुस्लिम नहीं होना चाहिए. ये बहुत संवेदनशील बिल है. इसमें जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए. पिछले बिल पर ओवैसी ने डिवीजन की मांग की है. डिवीजन होना चाहिए.

3:14 PM (6 महीने पहले)

इस बिल को जेपीसी बनाकर उसे भेज दीजिए, हम तैयार- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि हम भागने वाले नहीं हैं. उन्होंने विधेयक पेश करते हुए कहा कि इस बिल को यहां से पास कर दीजिए. इसके बाद इसमें जो भी स्क्रूटनी करनी हो, हम तैयार हैं. ये बिल आप जेपीसी बनाकर उसे भेज दीजिए. हर दल के सदस्य उस कमेटी में हों, जो भी स्क्रूटनी करना चाहें, हम तैयार हैं.  किरेन रिजिजू ने मुसलमान वक्फ रिपील बिल पेश किया.

3:11 PM (6 महीने पहले)

ये सब आपकी सिफारिशें हैं, लागू हम कर रहे हैं- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने ये नहीं कहा कि वक्फ बोर्ड में इस धर्म का होना चाहिए. हमने ये कहा है कि वक्फ बोर्ड में एमपी को होना चाहिए. अब चुनकर किसी सदस्य को भेज दिया जो हिंदू है या बौद्ध है, तो क्या उसका धर्म परिवर्तन करा देना चाहिए. वक्फ बोर्ड में जो मेंबर हो, उनको जानकार होना चाहिए. एडमिनिस्ट्रेटिव स्किल वाले लोगों को वक्फ बोर्ड में लाना चाहिए. ये सब आपकी सिफारिशें हैं, लागू हम कर रहे हैं. बच्चों और महिलाओं के लिए हमने काफी ध्यान रखा है. ये एक्ट पास हो जाने के बाद कोई महिला-बच्चा इंसाफ से वंचित रह जाएं, ऐसा नहीं होना चाहिए. हमने इसके लिए प्रावधान किया है. वक्फ प्रॉपर्टी से जो भी इनकम होगी, वह मुस्लिमों के कल्याण पर ही खर्च होगी. आप लोग तो कोई प्रावधान नहीं किया. किसी मंत्रालय को संभालने के लिए क्या उस धर्म या जाति का होना चाहिए क्या. वे बार-बार कह रहे हैं कि मैं मुसलमान नहीं हूं इसलिए मुझे नहीं बोलना चाहिए. ये आपत्तिजनक बात है. खुद अल्पसंख्यक हूं लेकिन मुसलमान नहीं हूं. खुशी है कि मुसलमानों के कल्याण के लिए ये बिल रखने का मौका मिला है. कभी कभी ऐसा मौका मिलता है जिसे सदियों तक याद रखा जाए. बिल में जितने भी प्रावधान किए गए हैं, सबको और विस्तार से आपके सामने रखूंगा. ये मेरा आखिरी भाषण नहीं है. आप लोगों ने जितनी आपत्तियां कीं, उसका 50 परसेंट ही जवाब दिया है. अभी आधे का जवाब बाकी है.

Advertisement
3:03 PM (6 महीने पहले)

हमने नए एक्ट को उम्मीद नाम दी है, हर समय निगरानी करेगा मंत्रालय- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि 2013 के संशोधन में खतरनाक प्रावधान था कि कोई भी वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर सकता है. हम पुराने प्रावधान पर वापस जा रहे हैं कि जो मुसलमान है, वहीं कर सकता है. कलेक्टर पर इन्होंने बड़ी आपत्ति जताई. रेवेन्यू उसके पास ही रहता है. जितनी कमेटियां बनीं, आपके समय बनीं. आपके समय ही सच्चर कमेटी बनी जिसने कहा कि प्रॉब्लम रेवेन्यू कमिश्नर में है. इसीलिए हम कलेक्टर को ला रहे हैं.इस बिल में हम ट्रिब्यूनल को खत्म नहीं कर रहे हैं. पहले तीन मेंबर होते थे, अब हमने प्रावधान किया है कि एक न्यायिक और टेक्निकल मेंबर होगा. इस कानून को हमने उम्मीद नाम दिया है. रिजिजू ने उम्मीद का फुल फॉर्म भी बताया और कहा कि ट्रिब्यूनल में रिटायर्ड जज ही होते है. ट्रिब्यूनल के पास 12 792 केस वक्फ बोर्ड में पेंडिंग हैं. न्याय मिलना चाहिए लेकिन समय पर न्याय मिलना चाहिए, इसीलिए हमने टाइमलाइन सेट कर दिया है. अपील 90 दिन के भीतर और फैसला छह महीने के भीतर होना चाहिए. जो पेडिंग केस हैं, वह साफ हो जाएंगे. आज टेक्नोलॉजी का जमाना है. वक्फ बोर्ड में भी ये अनिवार्य हैं और इसके लिए हमने प्रावधान किया है कि टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा और हर समय हमारा मंत्रालय इसे मॉनिटर करता रहेगा. सरकार का एक पोर्टल है, उसमें सारा अकाउंट का प्रावधान होगा. मुतल्लवी गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. जो नया बोर्ड होगा, इसमें महिलाओं का प्रतिनिधित्व अनिवार्य हो गया है. बोहरा, आगाखानी को भी बोर्ड में स्थान देने का निर्णय लिया गया है. हमारे निर्वाचन क्षेत्र में हर धर्म के लोग हैं. अभी दादा बोल रहे थे कि मेरे क्षेत्र में मुसलमान हैं क्या, मेरे क्षेत्र में बहुत मुसलमान हैं.

2:55 PM (6 महीने पहले)

वक्फ बोर्ड मनमानी कर रहा था- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

रिजिजू ने व्यक्तिगत केस बताए और कहा कि बोहरा समाज का एक केस है. मुंबई में एक ट्रस्ट है, उसे हाईकोर्ट ने सेटल कर दिया था. दाऊद इब्राहिम के आसपास ही रहते हैं. एशिया के लार्जेस्ट स्कीम को उसी जगह लॉन्च किया गया है. किसी आदमी ने उसी प्रॉपर्टी को वक्फ बोर्ड में शिकायत कर दी और वक्फ बोर्ड ने उसे नोटिफाई कर दिया. जो आदमी न उस शहर में है, न उस राज्य में है, वक्फ बोर्ड के माध्यम से एक प्रोजेक्ट को डिस्टर्ब कर दिया. तमिलनाडु में तिरुचिरापल्ली जिले में 1500 साल पुराने सुंदरेश्वर टेंपल था. वहां गांव में जब आदमी 1.2 एकड़ प्रॉपर्टी बेचने गया तो उसे बताया गया कि ये वक्फ की जमीन है. पूरे गांव को वक्फ प्रॉपर्टी डिक्लेयर कर दिया गया है. म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन की जमीन को वक्फ प्रॉपर्टी डिक्लेयर कर दिया गया. कर्नाटक माइनॉरिटी कमीशन की रिपोर्ट में 2012 में कहा गया कि वक्फ बोर्ड ने 29 हजार एकड़ जमीन को कमर्शियल प्रॉपर्टी में कन्वर्ट कर दिया गया. इतनी मनमानी कर रहे थे. आंखों के सामने इतना बड़ा घपला हो रहा है. डॉक्टर बारिया बुशरा फातिमा का केस, लखनऊ का है. वो महिला बच्चे के साथ किस मुश्किल हालात में जी रही हैं. जो प्रॉपर्टी इनके पिताजी गुजर जाएंगे तो उनको और उनके बच्चे को नहीं मिलेगी. अखिलेश जी आप मुख्यमंत्री थे, किसी ने आपको नहीं बताया. धर्म की नजर से नहीं, इंसाफ के नजरिये से देखिए. इल्जाम लगाकर के भागने की कोशिश मत करो.

2:54 PM (6 महीने पहले)

वक्फ के खिलाफ मुसलमानों में कितना आक्रोश है, अंदाजा नहीं आपको- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि हमने 2014 के बाद हजारो-लाखों लोगों से कंसल्टेशन किया है. पिछले एक साल में ही ऑनलाइन कंप्लेन 194 और 93 कंप्लेन वक्फ से संबंधित हमारे ऑनलाइन पोर्टल में आया है. कल देर रात तक मेरे पास मुसलमानों का डेलिगेशन आते रहा, हमसे पहले भी कई लोग आते रहे हैं. ये मुसलमानों को गुमराह कर रहे हैं. एक कम्युनिटी अगर डॉमिनेशन करके छोटे-छोटे लोगों को कुचल देंगे तो हम कैसे चुप बैठ सकते हैं. ये चंद लोगों की आवाज यहां बुलंद कर रहे हैं. वक्फ बोर्ड का कई लोगों ने जिक्र किया है. यहां कई लोगों ने मुझसे आकर कहा है कि वक्फ की प्रॉपर्टियां कब्जा कर ली गई हैं. लेकिन यहां सदन में पार्टी और वोट बैंक के प्रेशर में नहीं बोल रहे हैं. नाम लेकर इन एमपी साथियों का पॉलिटिकल करियर बर्बाद नहीं करूंगा. हमने कई लेयर्स में कंसल्टेशन किया है. मुझे इस मंत्रालय में लगभग दो महीने ही हुए हैं, लेकिन हमसे पहले जो मंत्री थे, सब लोगों ने बारीकी से समस्याओं की पहचान की और ब्रॉड कंसल्टेशन किया. 2015 के बाद एक्टिव कंसल्टेशन का प्रॉसेस शुरू हुआ है. ये मत सोचिए कि अचानक 2024 में बिल लेकर आए हैं. अहमदिया, बोहरा, आगाखानी, पसमंदा से लेकर राज्यों के वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, सीईओ, सबसे बात किया है. पटना में, दिल्ली में, श्रीनगर में कंसल्टेशन कम बैठक हुआ. रिजिजू ने दिल्ली से लेकर पटना और मुंबई में कंसल्टेशन की डिटेल तारीख के साथ सदन में बताई और कहा कि जो हालिया कंसल्टेशन हुए हैं, इसमें आम मुसलमानों के साथ चर्चा हुई. 2023 में मुंबई में आम आदमी के साथ ही अधिकारियों की बैठक हुई और क्या क्या कदम उठाए जाने चाहिए, उसे लेकर सुझाव आए. लखनऊ में भी बहुत बड़े स्तर पर बात हुई, वक्फ की प्रॉपर्टी को लेकर भी चर्चा हुई और रिकंमेडेशन आया कि वक्फ में सुधार की जरूरत है. दिल्ली में भी बैठक हुई, विज्ञान भवन में भी बैठक हुई. हर स्टेट में बैठक हुई. आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के शिया और सुन्नी, सब बैठक में शामिल थे और सभी ने ये चिंता व्यक्त की थी और उसी को लेकर ये लेखा-जोखा पेश कर रहा हूं. ये जो वक्फ बोर्ड को बचाने का इतना प्रयास कर रहे हैं, इनके खिलाफ पूरे मुसलमान समाज में आक्रोश है, आपको अंदाजा नहीं है.

2:33 PM (6 महीने पहले)

होना चाहिए लॉ ऑफ लिमिटेशन- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

रिजिजू ने कहा कि सच्चर कमेटी आपने ही बनाई थी यूपीए के समय में. इस कमेटी ने कहा था कि वक्फ की जो संपत्तियां हैं, उनसे आमदनी जो बताई गई है, वह सही नहीं लगती. आज जो बिल पेश कर रहे हैं, वह सच्चर कमेटी की रिपोर्ट के अनुरूप ही है. उन्होंने वक्फ बोर्ड को लेकर बनी जेपीसी की सिफारिशें भी गिनाईं और कहा कि इनका ध्यान बस इसी में है कि किसे मुतल्लवी बनाना है, किसे हटाना है. वक्फ की संपत्तियों को सही तरीके से मैनेज नहीं किया गया है. वक्फ बोर्ड का कंप्यूटरीकरण करना चाहिए, म्यूटेशन रेवेन्यू रिकॉर्ड में होना चाहिए. जेपीसी के चेयरमैन आपके वरिष्ठ नेता थे. आप जो नहीं कर पाए, वह हम कर रहे हैं सदन में. ये राजनीतिक दबाव में विरोध कर रहे हैं, अंदर-अंदर समर्थन कर रहे हैं, मुझे मालूम है. राहुल गांधी जी सहमति देकर जा रहे हैं कि हम जो कह रहे हैं, सही कह रहे हैं. कुछ सदस्यों ने कहा है कि और कंसल्टेशन होना चाहिए था. जितना कंसल्टेशन 10 साल में किया गया है, किसी सरकार में नहीं किया गया है. बिल की मंशा को संविधान का हवाला देकर जो मिसलीड करना चाहते हैं, कहना चाहता हूं कि कोई बोर्ड हो जो कुछ करता है तो उसे कोर्ट में रिव्यू करने का प्रावधान देते हैं तो ये गैर संवैधानिक कैसे हो गया. कितने साल तक वक्फ बोर्ड में बैठने वाले लोग तालमेल करके ट्रिब्यूनल में दे देते हैं. फैसले को आप किसी कोर्ट में चैलेंज नहीं कर सकते. ये तरीका चलना चाहिए. ऐसा तरीका बनाया इन्होंने कि ट्रिब्यूनल के जजमेंट का रिव्यू नहीं हो सकता. इन्होंने संविधान का बार-बार हवाला दिया. देश में कोई भी कानून सुपर लॉ नहीं हो सकता. इसमें प्रावधान देखिए, 1955 के वक्फ कानून में ऐसा प्रावधान है जिसका बाकी कानूनों पर ओवरराइटिंग इफेक्ट था. देश विभाजन के बाद जितने मुसलमान पाकिस्तान गए, जितने हिंदू आए, उनकी भी प्रॉपर्टी थी. पाकिस्तान में हिंदुओं की प्रॉपर्टी सरकार ने ले ली लेकिन यहां से जो मुसलमान गए वो वक्फ को देकर गए. किसी ने दीद दिया है और उसका लाभ महिला और गरीब को नहीं मिलता है तो क्या सरकार को चुपचाप बैठना चाहिए. सदन का दायित्व है कि न्याय दिलाने के लिए जो कमी हो, उसे पूरा करना चाहिए. इसमें ऐसा प्रावधान था, लॉ ऑफ लिमिटेशन में ऐसा प्रावधान था जिसे हम हटा रहे हैं, कि मान लो कोई खड़ा होकर कहेगा कि पांच सौ साल पहले हमारे पूर्वज यहां ये करते थे तो वह प्रॉपर्टी उसकी हो जाती थी. गलतियां होती हैं, कांग्रेस से भी हुई हैं जिसे हमलोग सुधार रहे हैं.

2:18 PM (6 महीने पहले)

भारत सरकार को वक्फ पर बिल लाने का अधिकार- रिजिजू

Posted by :- Bikesh Tiwari

किरेन रिजिजू ने कहा कि विपक्ष ने जो तर्क दिए हैं इस बिल का विरोध करते हुए, वो स्टैंड नहीं करते. इस बिल में संविधान के किसी भी प्रावधान का उल्लंघन नहीं किया गया है. ये किसी भी धर्म में दखल नहीं है. किसी का हक छीनने के लिए नहीं, जिनको दबाकर रखा गया उनको जगह देने के लिए ये बिल लाया गया. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के एक निर्णय का भी जिक्र किया और ये भी कहा कि ये कॉन्क्रीट में है. भारत सरकार को बिल लाने का अधिकार है. ये वक्फ अमेंडमेंट बिल अंग्रेजों के जमाने से लेकर के आजादी के बाद तक, कई बार पेश किया गया. ये एक्ट सबसे पहले 1954 में लाया गया था जिसके बाद कई अमेंडमेंट हुए हैं. जो अमेंडमेंट आज हम लाने जा रहे हैं, वह वक्फ एक्ट 1955 जिसको 2013 में अमेंडमेंट लाकर ऐसा प्रावधान डाला गया जिसकी वजह से ये अमेंडमेंट हमें लेकर आना पड़ रहा है. 1955 के वक्फ अमेंडमेंट में जो भी प्रावधान लाया गया था, उसको लोगों ने अलग-अलग तरीके से देखा है. कई कमेटियां, कई लोगों ने पूरा एनालिसिस किया है. ये पाया गया है कि 1955 का वक्फ अमेंडमेंट जिस परपज से लाया गया था, वह पूरे नहीं हो रहे थे. कई खामियां मिली हैं. ये अमेंडमेंट आप लोगों ने जो भी चाहा, वह नहीं कर पाए तो उसके लिए ही ये बिल लाया गया है. हम सब चुने हुए प्रतिनिधि हैं. इस बिल का समर्थन कीजिए, करोड़ों लोगों की दुआ मिलेगी. चंद लोगों ने वक्फ बोर्ड को कब्जा करके रखा हुआ है. गरीबों को न्याय नहीं मिला. इतिहास में दर्ज होगा कि कौन-कौन विरोध में था. जो खामियां 2014 से आज तक 1955 के एक्ट के बारे में कांग्रेस के जमाने में भी कई कमेटियां कह चुकी हैं. 1976 में वक्फ इनक्वायरी रिपोर्ट में बड़ा रिकंमेडेशन आया था कि उसको डिसीप्लीन करने के लिए प्रॉपर कदम उठाए जाने चाहिए, मतभेद सरल करने के लिए ट्राइबल गठन होना चाहिए. ऑडिट और अकाउंट्स का तरीका प्रॉपर नहीं है, पूरा प्रबंधन होना चाहिए. वक्फ अल औलाद में सुधार लाना चाहिए. 

Advertisement
2:09 PM (6 महीने पहले)

एमपी वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने बिल का किया स्वागत

Posted by :- Bikesh Tiwari

मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल ने संसद में पेश वक्फ बिल का स्वागत करते हुए कहा कि नई चुनौतियों के साथ नए कानून की आवश्यकता होती है. जो लोग संपत्तियों पर अवैध कब्जा कर लेते हैं, उनपर लगाम लगेगी. विपक्षी पार्टियों का काम ही मुस्लिमों को भड़काने का रहा है. विपक्ष का काम है विरोध करना जो हर बात पर विरोध करते हैं. हम मोदी जी को इस बिल के लिए धन्यवाद देते हैं.

2:08 PM (6 महीने पहले)

ये संवेदनशील मसला- गौरव गोगोई

Posted by :- Bikesh Tiwari

गौरव गोगोई ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए कहा कि ये संवेनशील मसला है. इसे लेकर जो चिंता सदस्यों ने जताई है, उनकी चिंता का सरकार को संज्ञान लेना चाहिए. हर धर्म में दान का प्रावधान है.

2:05 PM (6 महीने पहले)

शिवसेना (शिंदे) ने किया बिल का समर्थन

Posted by :- Bikesh Tiwari

श्रीकांत शिंदे ने वक्फ बिल का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ लोग इस बिल का विरोध जाति, धर्म के नाम पर कर रहे हैं. इस बिल का मकसद ट्रांसपैरेंसी और अकाउंटिबिलिटी. इस बिल के नाम पर विपक्षी पार्टियां भ्रम फैलाने का काम कर रही हैं. आपको अलग कानून क्यों चाहिए. महाराष्ट्र में जब इनकी सरकार थी, शिर्डी और अन्य मंदिरों पर कमेटी बैठाने का काम हुआ था. तब इनको सेक्यूलरिज्म याद नहीं आया.

2:02 PM (6 महीने पहले)

ये बिल देश की इमेज खराब करने वाला- मियां अल्ताफ

Posted by :- Bikesh Tiwari

मियां अल्ताफ अहमद ने हिंदुस्तान को अगर पूरी दुनिया में जाना जाता है तो सेक्युलरिज्म के लिए जाना जाता है. आप इस तरह का बिल लाकर देश की इमेज खराब कर रहे हैं. आंध्र प्रदेश से वाईएसआरसीपी के सांसद मिधुन रेड्डी ने बिल का विरोध किया और कहा कि हम ओवैसी की चिंताओं से सहमत हैं.

1:57 PM (6 महीने पहले)

बिल में उड़ाई जा रहीं संविधान की धज्जियां- इमरान मसूद

Posted by :- Bikesh Tiwari

इमरान मसूद ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि संविधान की धज्जियां इस बिल में उड़ाने का काम किया जा रहा है. वक्फ बोर्ड ही सभी मस्जिदों के प्रबंधन का काम करता है. वक्फ बोर्ड के पास देश में आठ लाख एकड़ प्रॉपर्टी है. वक्फ की जमीनों को कब्जामुक्त कराने के लिए आप कदम उठाते.

Advertisement
1:56 PM (6 महीने पहले)

ये बिल सोची-समझी साजिश- अखिलेश यादव

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिलेश यादव ने कहा कि ये बिल जो इंट्रोड्यूस हो रहा है, बहुत सोची-समझी साजिश के तहत हो रहा है. वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिम को शामिल करने का औचित्य क्या बनता है. इतिहास के पन्नों को पलटे होते, एक जिलाधिकारी थे, उन्होंने क्या किया ये हम सब जानते हैं. बीजेपी हताश और निराश है. तुष्टिकरण के लिए, अपने कुछ मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए ये बिल ला रही है. अल्पसंख्यकों के अधिकार छीने जा रहे हैं. लॉबी में सुना है कि कुछ अधिकार आपके भी छीने जा रहे हैं और हम इसका विरोध करेंगे. इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अखिलेश यादव आप इस तरह की गोलमोल बातें सदन में नहीं कर सकते. आप नहीं हो अध्यक्ष के अधिकारों के संरक्षक. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आसन पर, संसद की आंतरिक व्यवस्था पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने इसे हिंदू राष्ट्र बनाने की दिशा में कदम बताया और कहा कि हम इसका पुरजोर विरोध करेंगे.

1:49 PM (6 महीने पहले)

देश को बांटने का काम कर रहे, आप दुश्मन हैं मुसलमानों के- ओवैसी

Posted by :- Bikesh Tiwari

असदुद्दीन ओवैसी ने नियम 72 (2) के तहत बिल पेश किए जाने का विरोध करते हुए कहा कि ये संविधान की मूल भावना पर हमला है. आप हिंदू पूरी संपत्ति अपने बेटे-बेटी के नाम पर दे सकते हो लेकिन हम एक तिहाई ही दे सकते हैं. हिंदू संगठन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में गैर धर्मों के सदस्य शामिल नहीं होते तो वक्फ में क्यों. ये बिल हिंदू-मुसलमान में भेदभाव करता है. वक्फ प्रॉपर्टी पब्लिक प्रॉपर्टी नहीं है. ये सरकार दरगाह और अन्य संपत्तियां लेना चाहती है. सरकार कह रही है कि हम महिलाओं को दे रहे हैं, मुझे यकीन है कि आप बिल्किस बानो और जकिया जफरी को मेंबर बनाएंगे. आप देश को बांटने का काम कर रहे हैं. आप दुश्मन हैं मुसलमानों के. 

1:35 PM (6 महीने पहले)

आप सिस्टम की हत्या कर रहे हैं- मोहम्मद बशीर

Posted by :- Bikesh Tiwari

केरल से मुस्लिम लीग के सांसद मोहम्मद बशीर ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि सरकार बहुत अन्याय कर रही है. आप इसके जरिये सिस्टम की हत्या कर रहे हैं. आप हिंदू-मुसलमान कर रहे हैं. हम देश को उस दिशा में नहीं जाने दे सकते. केरल से सीपीआईएम सांसद के राधाकृष्णन ने कहा कि ये बिल पेश करने से पहले सरकार ने किसी भी स्टेकहोल्डर, मुस्लिम या किसी संगठन से कोई चर्चा नहीं की. इसे वापस लिया जाना चाहिए. व्यापक चर्चा के लिए इसे स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए. आरएसपी सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने नियम 72 (2) के तहत इस बिल पर आपत्ति जताई और कहा कि ये फंडामेंटल राइट्स का उल्लंघन है.

1:32 PM (6 महीने पहले)

वक्फ बिल की जानकारी मीडिया से मिली- सुप्रिया सुले

Posted by :- Bikesh Tiwari

सुप्रिया सुले ने वक्फ बिल पर सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार की एक नई कार्यप्रणाली देखने को मिल रही है. ये संसद से पहले मीडिया को बताते हैं. इस बिल की जानकारी हमें मीडिया से मिली. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि इस बिल को सर्कुलेट किया गया है. इसे 6 तारीख को ही लोकसभा के पोर्टल पर सर्कुलेट कर दिया गया था. चेक कर लें. इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में भी इस पर चर्चा हुई थी. सुप्रिया सुले ने बांग्लादेश के घटनाक्रम का भी जिक्र किया और इस बिल की टाइमिंग पर सवाल उठाए. उन्होंने सवाल किया कि वक्फ बोर्ड में अभी ऐसा क्या हुआ कि ये बिल अभी ही लाने की जरूरत पड़ गई?

1:24 PM (6 महीने पहले)

वक्फ बिल मुसलमान विरोधी नहीं- ललन सिंह

Posted by :- Bikesh Tiwari

केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने संसद में वक्फ बिल का समर्थन किया है. ललन सिंह ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि ये बिल मुसलमान विरोधी नहीं है. ये मंदिर की बात करते हैं, मंदिर की बात कहां से आ गई. कोई भी संस्था जब निरंकुश होगी तो सरकार उस पर अंकुश लगाने के लिए, पारदर्शिता के लिए कानून बनाएगी. ये उसका अधिकार है. पारदर्शिता होनी चाहिए और ये बिल पारदर्शिता के लिए है. उन्होंने कहा कि ये अल्पसंख्यकों की बात करते हैं, सिखों का कत्लेआम किसने किया था.

Advertisement
1:20 PM (6 महीने पहले)

ये संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन- कनिमोझी

Posted by :- Bikesh Tiwari

डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि ने कहा कि ये संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन है. किसी मंदिर की कमेटी में जब कोई गैर हिंदू सदस्य नहीं है तो फिर वक्फ में क्यों. ये बिल विशेष तौर पर एक धार्मिक ग्रुप को टार्गेट करता है जो समानता के कानून का उल्लंघन करता है. ये बिल पूरी तरह से मुसलमानों के खिलाफ है. ये देश सेक्यूलर देश है जिसमें अलग-अलग धर्म, अलग-अलग भाषा के लोग रहते हैं.

1:16 PM (6 महीने पहले)

'ये हमारे मजहब में दखलअंदाजी', रामपुर से सपा सांसद बोले

Posted by :- Bikesh Tiwari

रामपुर से सांसद मोहिबुल्ला ने चार धाम से लेकर तमाम हिंदू मंदिरों की कमेटियों का उदाहरण दिया और कहा कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भी लिखा गया है कि केवल सिख ही सदस्य होगा. फिर मुसलमानों के साथ ये अन्याय क्यों. हम बहुत बड़ी गलती करने जा रहे हैं जिसका खामियाजा हम सदियों तक भुगतते रहेंगे. सरकारी अमले को ये हक दिया जा रहा है, सर्वे कमीशन के अधिकार खत्म किए जा रहे हैं. ये मेरे मजहब के मुताबिक कोई चीज है तो उसे आप तय करेंगे या मैं तय करूंगा.  ये हमारे मजहब में दखलअंदाजी है. ऐसा हुआ तो कोई भी अल्पसंख्यक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं करेगा. कहीं ऐसा न हो कि जनता सड़कों पर आ जाए.

1:11 PM (6 महीने पहले)

वक्फ बिल फंडामेंटल राइट्स पर हमला- वेणुगोपाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने वक्फ बिल पर आपत्ति जताते हुए कहा कि ये संविधान से मिले धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का उल्लंघन है. यह बिल फंडामेंटल राइट्स पर हमला है. उन्होंने सवाल किया कि क्या अयोध्या के मंदिर में कोई नॉन हिंदू है, क्या किसी मंदिर की कमेटी में किसी गैर हिंदू को रखा गया है. वेणुगोपाल ने कहा कि वक्फ भी एक धार्मिक संस्था है. ये समाज को बांटने की कोशिश है.

1:08 PM (6 महीने पहले)

वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 लोकसभा में पेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ अमेंडमेंट बिल 2024 लोकसभा में पेश ्कर दिया है.  कांग्रेस ने इस पर आपत्ति की है. विपक्ष की ओर से केसी वेणुगोपाल ने इस पर आपत्ति करते हुए कहा है कि ये संविधान की ओर से दिए धर्म और फंडामेंटल राइट्स पर हमला है.

1:02 PM (6 महीने पहले)

राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित हो गई है. प्रश्नकाल समाप्त होने के बाद सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित करने का ऐलान किया.

Advertisement
1:00 PM (6 महीने पहले)

'वक्फ बिल मुसलमानों के खिलाफ नहीं', चिराग की पार्टी का स्टैंड

Posted by :- Bikesh Tiwari

वक्फ बिल पर चिराग पासवान की पार्टी का स्टैंड सामने आया है. चिराग की पार्टी ने कहा है कि ये बिल मुसलमानों के खिलाफ नहीं है लेकिन इसे स्टैंडिंग कमेटी को भेजा जाना चाहिए. 

12:25 PM (6 महीने पहले)

टीएमसी सांसद ने की नितिन गडकरी की तारीफ

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: 'जिस तरीके से मंत्री जी काम करते हैं, हम सब कायल', TMC सांसद ने संसद में की नितिन गडकरी की तारीफ

 

12:19 PM (6 महीने पहले)

झारखंड में भी OBC को मिले 27 परसेंट आरक्षण- निशिकांत दुबे

Posted by :- Bikesh Tiwari

झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दुबे ने कहा है कि झारखंड में ओबीसी को 14 परसेंट आरक्षण मिल रहा है. पूरे देश में आरक्षण 27 फीसदी है. आज जब जातिगत जनगणना की बात हो रही है, झारखंड में भी ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण मिलना चाहिए. 

12:09 PM (6 महीने पहले)

लोकसभा में दोपहर एक बजे पेश होगा वक्फ बिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा मेें दोपहर एक बजे वक्फ बिल पेश होगा. स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि रिजिजू जी वाला शून्यकाल के बाद एक बजे लेंगे. अभी शून्यकाल की डिमांड है.

11:49 AM (6 महीने पहले)

मोदीजी यूक्रेन की लड़ाई रुकवा सकते हैं तो विनेश को भी दिलाएं न्याय- सुरजेवाला

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि मोदीजी अगर यूक्रेन की लड़ाई रुकवा सकते हैं तो आप विनेश फोगाट को भी न्याय दिलवाइए. हरियाणा के सीएम पैसे देने की बात कर रहे हैं, पूछना चाहता हूं कि आखिर कितने पैसे चाहिए सीएम को? संसद में कल खेल मंत्री पैसे गिना रहे थे. जनता आपको पैसे दे देगी. लेकिन विनेश को न्याय तो दिलवाइए.

Advertisement
11:44 AM (6 महीने पहले)

वक्फ बिल पर बोले नकवी- ये लंबे समय से पेंडिंग समस्या का समाधान

Posted by :- Bikesh Tiwari

बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने वक्फ बिल पर कहा कि लंबे समय से पेंडिंग समस्या का समाधान हो रहा है. वक्फ बोर्ड का जो लोग विरोध कर रहे हैं, यह उनकी आदत है. वे लोग बिना समझे समाजिक और समावेशी सुधार का विरोध कर रहे हैं.

11:42 AM (6 महीने पहले)

'बीजेपी झूठ बोल रही है', वक्फ बिल पर क्यों बोले कार्ति चिदंबरम

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने वक्फ बिल पर कहा है कि बीजेपी ये झूठ बोल रही है कि विपक्ष से चर्चा की गई थी. यदि उन्होंने ऐसा किया है तो इसके मिनट्स रखने चाहिए. बीजेपी को बेरोजगारी पर फोकस करने की जरूरत है. उनकी प्राथमिकताएं गलत हैं. कांग्रेस इसके विरोध में है और इसे सलेक्ट कमेटी को भेजा जाना चाहिए.

11:37 AM (6 महीने पहले)

वक्फ बिल में क्या होगा बदलाव? 15 सवालों के जवाब

Posted by :- Bikesh Tiwari

यह भी पढ़ें: वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती, गैर मुस्लिमों की एंट्री... बिल में क्या होगा बदलाव? 15 सवालों के जवाब

11:34 AM (6 महीने पहले)

आसन से उठकर चले गए जगदीप धनखड़

Posted by :- Bikesh Tiwari

जगदीप धनखड़ ने कहा कि इस पवित्र सदन को अराजकता का केंद्र बनाना, भारतीय लोकतंत्र की परंपरा को कुठाराघात करना, ये अमर्यादित आचरण नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ये चुनौती मुझे नहीं, सभापति के पद को दी जा रही है. ये चुनौती इसलिए दी जा रही है, क्योंकि जो व्यक्ति इस पद पर बैठा है वह इसके लायक नहीं है, ऐसा ये सोचते हैं. मुझे हाउस का समर्थन जितना चाहिए, उतना नहीं मिला है. मैंने प्रयास में कोई कमी नहीं की है. सदन में बहुत वरिष्ठ सदस्य हैं, उनका सम्मान करता हूं. अपनी शपथ से दूर नहीं भाग रहा हूं, आज जिस तरह का व्यवहार हुआ है. मैं कुछ समय के लिए यहां बैठने में अपने आपको सक्षम नहीं पा रहा हूं. मैं दुखी मन से. सभापति इसके बाद आसन से उठकर चले गए.

 

11:33 AM (6 महीने पहले)

विनेश मुद्दे पर विपक्ष का वॉकआउट, नड्डा बोले- ये व्यवहार निंदनीय

Posted by :- Bikesh Tiwari

विनेश फोगाट के मुद्दे पर विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि हरियाणा सरकार ने मेडल विजेता वाली सुविधाएं देने का ऐलान किया है. विपक्ष इसे मॉनेटाइज, पॉलिटिसाइज कराने की कोशिश कर रहा है. ये बेटी का अपमान है. सरकार ने जो कदम उठाए जाने चाहिए थे, उसे उठाया है. नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष का व्यवहार निंदनीय है. विनेश का सवाल, पक्ष-विपक्ष का नहीं देश का सवाल है. खेल को आगे बढ़ाने का सवाल है. 

Advertisement
11:22 AM (6 महीने पहले)

वक्फ बिल के विरोध में इमरान मसूद और ओवैसी ने दिया नोटिस

Posted by :- Bikesh Tiwari

वक्फ बिल के विरोध में इमरान मसूद और असदुद्दीन ओवैसी ने भी नोटिस दिया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ये बिल संविधान के आर्टिकल 14, 15 और 25 का उल्लंघन है.

11:20 AM (6 महीने पहले)

विनेश के मुद्दे पर राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

विनेश फोगाट की अयोग्यता का मुद्दा उठाते हुए विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में हंंगामा किया. विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने कल ये मुद्दा उठाया था. इस पर सभापति ने कहा कि क्या आप इस पर चर्चा चाहते हैं. विपक्ष के नेता ने कहा कि सौ ग्राम वजन अधिक हो गया, इसके पीछे कौन है. चर्चा होनी चाहिए. सभापति ने कहा कि नहीं, कुछ भी रिकॉर्ड में नहीं जाएगा. इसके बाद डेरेक ओ'ब्रायन और अन्य सदस्य हंगामा करने लगे. भड़के सभापति ने डेरेक को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के बर्ताव की निंदा करता हूं. अगली बार ऐसा किया तो दरवाजा दिखा दूंगा. इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

11:16 AM (6 महीने पहले)

'नीतीश सबसे बड़े सेक्यूलर नेता', बोले बिहार के मंत्री 

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता जमा खान ने कहा है कि नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े सेक्यूलर नेता हैं. वे किसी के भी साथ रहे हों, एजेंडा नहीं चलने देते. वे बिहार को अपने हिसाब से चलाते हैं. बिहार में मोहब्बत रखनी है, ये नीतीश का एजेंडा है. इस पर आरजेडी सांसद ने कहा कि जेडीयू ने सही ही कहा है कि नीतीश अपने हिसाब से ही चलते हैं. पिछले कुछ साल में हमने देखा भी है कि कभी इधर रहते हैं और कभी उधर चले जाते हैं.

11:09 AM (6 महीने पहले)

संसद की कार्यवाही शुरू, लोकसभा में चल रहा प्रश्नकाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही चल रही है. राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने कपिल सिब्बल को जन्मदिन की बधाई दी.

11:08 AM (6 महीने पहले)

'क्या बीजेपी ने जेडीयू-टीडीपी से की है बात', कांग्रेस-शिवसेना ने घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस नेता और शिवसेना यूबीटी की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने वक्फ बिल पर सरकार को घेरते हुए पूछा है कि क्या बीजेपी ने इसे लेकर टीडीपी और जेडीयू से बात की है. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सबसे बात करके ही कोई फैसला लिया जाए.

 

Advertisement
11:08 AM (6 महीने पहले)

ये वक्फ की संपत्ति पर अतिक्रमण का प्रयास- अवधेश प्रसाद 

Posted by :- Bikesh Tiwari

फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा है कि वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन के प्रयास का अर्थ होगा कि सरकार का वक्फ संपत्ति पर अतिक्रमण करने का प्रयास.

10:50 AM (6 महीने पहले)

संजय सिंह बोले- ये वक्फ नहीं, अडाणी बिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि ये वक्फ बिल नहीं, अडाणी बिल है. वक्फ की जमीन ये सरकार अडाणी को दे देगी. मोदी जी अपने दोस्तों की मदद करना चाहते हैं. अपने दोस्तों को जमीन देने के लिए मोदी जी ये बिल लेकर आ रहे हैं.

10:48 AM (6 महीने पहले)

ये 'भाजपाइयों के लाभार्थ योजना' की एक कड़ी- अखिलेश यादव

Posted by :- Bikesh Tiwari

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि वक़्फ़ बोर्ड का ये सब संशोधन भी बस एक बहाना है. रक्षा, रेल, नजूल लैंड की तरह जमीन बेचना निशाना है. वक्फ बोर्ड की जमीनें, डिफेंस लैंड, रेल लैंड, नज़ूल लैंड के बाद भाजपाइयों के लाभार्थ योजना की शृंखला की एक और कड़ी मात्र हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी क्यों नहीं खुलकर लिख देती- भाजपाई-हित में जारी. इस बात की लिखकर गारंटी दी जाए कि वक्फ बोर्ड की जमीनें बेची नहीं जाएंगी. बीजेपी रियल स्टेट कंपनी की तरह काम कर रही है. उसे अपने नाम में 'जनता' की जगह 'जमीन' लिखकर नया नामकरण कर देना चाहिए- भारतीय जमीन पार्टी.

10:41 AM (6 महीने पहले)

स्टैंडिंग कमेटी को भेजें बिल- मनिक्कम टैगोर

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने कहा है कि शांतिपूर्ण तरीके से संसद चल रही थी और बजट समेत कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो रही  थी.  सरकार की ये ध्यान भटकाने की कोशिश है. सरकार चाहती है कि बजट पर चर्चा ना हो. हम कहेंगे कि ये संशोधन स्टैंडिंग कमेटी को भेजे जाएं.

 

10:38 AM (6 महीने पहले)

वक्फ बिल के विरोध में विपक्ष

Posted by :- Bikesh Tiwari

विपक्षी कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी तक, कई विपक्षी दल वक्फ बिल के विरोध में हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव वक्फ बिल के विरोध का पहले ही ऐलान कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस सांसद हिबी एडेन ने वक्फ बिल के विरोध में लोकसभा में नियम 72 के तहत नोटिस दिया है.

 

Advertisement
10:36 AM (6 महीने पहले)

संसद में आज आएंगे वक्फ बिल

Posted by :- Bikesh Tiwari

संसद में आज वक्फ बिल पेश किए जाने हैं. संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू वक्फ (संशोधन) बिल 2024 और मुसलमान वक्फ रिपील बिल 2024 लोकसभा में पेश करेंगे.