Advertisement

अश्विनी वैष्णव ने जासूसी के आरोप को बताया गलत, कहा- तथ्य गुमराह करने वाले

संचार मंत्री ने लोकसभा में कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है. जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसके तथ्य गुमराह करने वाले हैं. इस आरोप का कोई आधार नहीं है. इस तरह के आरोप पहले भी लगाए जा चुके हैं.

केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव
कमलजीत संधू
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST
  • अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने किया था नेताओं की जासूसी का दावा
  • कई सांसदों ने की थी इस विषय पर सदन में चर्चा की मांग

देश में एक अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थान की ओर से फोन टैपिंग और जासूसी से संबंधित रिपोर्ट प्रकाशित किए जाने के बाद इसे लेकर घमासान मचा है. संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले आई इस रिपोर्ट पर सदन में भी हंगामा हुआ तो केंद्रीय दूरसंचार मंत्री को सफाई देनी पड़ी. केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप को गलत बताया है.

Advertisement

अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है. जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसके तथ्य गुमराह करने वाले हैं. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस आरोप का कोई आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप पहले भी लगाए जा चुके हैं. केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि एनएसओ इस तरह के आरोप को पहले भी खारिज कर चुका है.

रिपोर्ट में दम नहीं - अश्विनी वैष्णव

उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट केवल सनसनीखेज है. इसके अलावा इसमें कोई दम नहीं है. केंद्रीय संचार मंत्री ने यह भी कहा कि भारत में इस तरह इंटरसेप्ट करने के लिए स्पष्ट प्रक्रिया है. गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Pegasus सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से भारत में कई पत्रकारों, नेताओं और अन्य लोगों के फोन हैक किए गए थे.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया था कि ऐसा सरकार ने करवाया था. संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से ठीक पहले आई इस रिपोर्ट को लेकर सदन में हंगामे के आसार थे. विपक्षी दलों की ओर से लोकसभा और राज्यसभा में इस विषय पर चर्चा की मांग की गई थी. सीपीआई नेता बिनय विश्वम, आरजेडी के सांसद मनोज झा और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह समेत कई सांसदों ने यह मुद्दा उठाया तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर सरकार पर तंज कसा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement